bjp – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 04 Nov 2022 05:47:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 ABP News ka Survey: BJP को 4 राज्यों में जीत https://nithalla.com/2068/abp-news-ka-survey-4-rajyo-me-bjp-ki-jeet/ https://nithalla.com/2068/abp-news-ka-survey-4-rajyo-me-bjp-ki-jeet/#respond Fri, 04 Nov 2022 05:47:09 +0000 https://nithalla.com/?p=2068 ABP News ka Survey 4 Rajyo me BJP ki jeet: एबीपी न्यूज़ (ABP News) के द्वारा आने वाले चार राज्यों के चुनाव के लिए एक सर्वे (ABP News ka Survey) किया गया है जिसके अंदर खबर मिल रही हैं कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीत रही है! यह सर्वे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आने वाले चुनाव को लेकर किया गया है जिसमें इन सभी राज्यों में बीजेपी को काफी अच्छी बढ़त दिखाई दे रही है!

ABP News ka Survey 4 Rajyo me BJP ki jeet

अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटों पर वोटिंग होनी है जिनमें से 259-267 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आती हुई नजर आ रही हैं तो वही समाजवादी पार्टी को इस सर्वे के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 117 सीटें मिलती नजर आ रही है और वही बहुजन समाज पार्टी को 16 कांग्रेस को 7 सीट!

वही दूसरा राज्य उत्तराखंड का भी यही हाल है! यहां पर 70 सीट के लिए वोटिंग होनी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा 48 सीट जीती हुई नजर आ रही हैं तो कांग्रेस पार्टी मात्र से ही सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है!

ऐसे में गोवा में भी चुनाव होने हैं जिसमें 40 सीटों के ऊपर वोटिंग की जाएगी और यहां पर भी भारतीय जनता पार्टी अच्छी बढ़त में दिख रही है सर्वे के अनुसार बीजेपी को गोवा राज्य में 26 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है तो कांग्रेस पार्टी को मात्र 7 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ रहा है!

आखिर में चौथा राज्य मणिपुर जिसमें चुनाव होने वाले हैं और यहां पर 60 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें से बीजेपी को 36 और कांग्रेस पार्टी को 22 सीट मिलती नजर आ रही है!

Pic Credit: Twitter

]]>
https://nithalla.com/2068/abp-news-ka-survey-4-rajyo-me-bjp-ki-jeet/feed/ 0
Maneka Gandhi on BJP National Executive: BJP की National Executive से हटाए जाने पर Maneka Gandhi ने दी प्रतिक्रिया https://nithalla.com/3725/maneka-gandhi-on-bjp-national-executive/ https://nithalla.com/3725/maneka-gandhi-on-bjp-national-executive/#respond Sat, 29 Oct 2022 11:53:17 +0000 https://nithalla.com/?p=3725 Maneka Gandhi on BJP National Executive: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने पर मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है। यूपी के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) ने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्य समिति (BJP National Executive) हर साल बदली जाती है।

कार्यसमिति में परिवर्तन करना पार्टी का अधिकार है। मेनका गांधी ने (Maneka Gandhi on BJP National Executive) कहा, “मैं 25 साल से राष्ट्रीय कार्य समिति में हूं, अगर इसे बदल दिया जाता है तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?” उन्होंने साफ कहा कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, चिंता की कोई बात नहीं है.

7 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का ऐलान किया था. मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी समेत कई नेताओं को इस कार्यसमिति से बाहर रखा गया था. तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति वरुण गांधी कई बार सहानुभूति दिखा चुके हैं।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी कार्यसमिति में शामिल नए सदस्य हैं। कार्यसमिति में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और निर्मला सीतारमण बने हुए हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रहलाद पटेल, सुब्रमण्यम स्वामी, सुरेश प्रभु, वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह, विजय गोयल, विनय कटियार और एसएस अहलूवालिया को भी नई राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह नहीं मिली।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय करती है।

]]>
https://nithalla.com/3725/maneka-gandhi-on-bjp-national-executive/feed/ 0
BJP नेता तजिंदर बग्गा भेजेंगे सुब्रमण्यम स्वामी को लीगल नोटिस, जाने क्यों https://nithalla.com/3172/bjp-leader-tajinder-bagga-to-send-legal-notice-to-subramanian-swamy/ https://nithalla.com/3172/bjp-leader-tajinder-bagga-to-send-legal-notice-to-subramanian-swamy/#respond Sun, 16 Oct 2022 17:04:55 +0000 https://nithalla.com/?p=3172 BJP leader Tajinder Bagga to send legal notice to Subramanian Swamy: भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) और बीजेपी के ही प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए हैं! दरअसल यह मामला उस समय शुरू हुआ जब सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता पर निशाना साधा था और कहा था कि दिल्ली के पत्रकार से उनको मालूम चला है कि भाजपा में शामिल होने से पहले तेजिंदर पाल बग्गा को नई दिल्ली मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के द्वारा छोटे छोटे अप राधों के जेल भेजा जा चुका है अगर ऐसा है तो जेपी नड्डा को पता होना चाहिए!

वहीं दूसरी ओर स्वामी के इस दावे के ऊपर बीजेपी प्रवक्ता ने भी ट्वीट कर उनको जेम्स बांड करार दे दिया था! उन्होंने भी रिट्वीट करते हुए जवाब दिया था कि सुना है कि आप जेम्स बांड के चाचा है, ट्वीट करने की बजाय मंदिर मार्ग के एसएचओ को फोन करके डिटेल ले लीजिए और मुझे एक्सपोज कर दीजिए! साथ ही उन्होंने 48 घंटे का समय भी दिया था कि आप मुझे एक्सपोज कीजिए वरना उसके बाद मेरा समय शुरू होगा!

https://nithalla.com/bjp-leader-tajinder-bagga-and-subramanian-swamy-debate-on-social-media/

इस मामले में नया मोड़ आ गया है दरअसल खबर अभी यह सामने आ रही है कि बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि आप को दिया गया समय खत्म हो चुका है सुब्रमण्यम स्वामी जी! अब आपको मेरा लीगल नोटिस कल तक मिल जाएगा (Tajinder Bagga to send legal notice to Subramanian Swamy) और उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि भागना मत, जहां भागेगा वहीं से पकड़ के ले आऊंगा!

]]>
https://nithalla.com/3172/bjp-leader-tajinder-bagga-to-send-legal-notice-to-subramanian-swamy/feed/ 0
वरुण गांधी ने अपने टि्वटर बायो से हटाया बीजेपी, तो क्या यह है पार्टी छोड़ने के संकेत हैं? https://nithalla.com/3342/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-so-is-this-a-sign-of-leaving-the-party/ https://nithalla.com/3342/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-so-is-this-a-sign-of-leaving-the-party/#respond Tue, 27 Sep 2022 13:35:44 +0000 https://nithalla.com/?p=3342 देश में एक तरफ तो लखीमपुर खीरी सुर्खियों में बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर वरुण गांधी भी सुर्खियों में आ गए! इससे पहले आपको बता दें कि वरुण गांधी ने हाल ही में किसानों को लेकर बयान दिया था जिसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा था तो जब से अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या वरुण गांधी पार्टी को छोड़ सकते हैं?

यह अटकलें इसलिए लगाई जा रही थी क्योंकि वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के ही दिग्गज नेताओं में से एक है और वह अपनी ही सरकार के ऊपर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब इस खबर को तूल और ज्यादा मिल गया है! क्योंकि खबर ऐसी सामने आ रही हैं जिसको जानने के बाद हर कोई यही सोचेगा कि क्या वरुण गांधी का बीजेपी से मोह भंग हो चुका है?

दरअसल, टाइम्स नाउ नवभारत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने टि्वटर बायो से बीजेपी को हटा दिया! साथ ही उन्होंने उनके ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसके अंदर उन्होंने अपनी बायो से भारतीय जनता पार्टी को हटाया है! तो एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या वरुण गांधी बीजेपी से नाराज हैं या बीजेपी को छोड़ रहे हैं?

https://twitter.com/TNNavbharat/status/1444931787948388358

]]>
https://nithalla.com/3342/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-so-is-this-a-sign-of-leaving-the-party/feed/ 0
BJP ने अब पार्टी में मिथुन चक्रवर्ती को दे डाली इतनी बड़ी जिम्मेदारी। https://nithalla.com/3486/bjp-has-now-given-such-a-big-responsibility-to-mithun-chakraborty-in-the-party/ https://nithalla.com/3486/bjp-has-now-given-such-a-big-responsibility-to-mithun-chakraborty-in-the-party/#respond Wed, 21 Sep 2022 14:08:47 +0000 https://nithalla.com/?p=3486 बीजेपी ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक नई टीम की घोषणा की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह नितिन गडकरी, राज्यसभा में सदन के नेता, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सभी राष्ट्रीय अधिकारी शामिल हैं.

राष्ट्रीय कार्य समिति में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे। इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विभिन्न विधानसभाओं और विधान परिषदों में विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी/सह-प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए हैं.

वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा कर मिथुन चक्रवर्ती को भी इस में जगह दी है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी क्या है?

वास्तव में, राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्टी की एक प्रमुख विचार-विमर्श वाली संस्था है, जो सरकार के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने और संगठन के एजेंडे को आकार देने के लिए मिलती है। कोरोना महामारी के चलते काफी दिनों से कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पाई है।

]]>
https://nithalla.com/3486/bjp-has-now-given-such-a-big-responsibility-to-mithun-chakraborty-in-the-party/feed/ 0
संसद में BJP का रुतबा और बढ़ा, पहली बार राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 100 के पार पहुंची https://nithalla.com/46468/bjps-status-in-parliament-increased-for-the-first-time-the-number-of-members-in-rajya-sabha-crossed-100/ https://nithalla.com/46468/bjps-status-in-parliament-increased-for-the-first-time-the-number-of-members-in-rajya-sabha-crossed-100/#respond Sat, 02 Apr 2022 09:24:27 +0000 https://indiavirals.com/?p=46468 BJP’s status in Parliament increased, for the first time the number of members in Rajya Sabha crossed 100:राज्य सभा (Rajya Sabha) में पहली बार बीजेपी (BJP) ने सदस्यता में 100 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाली बीजेपी 1988 के बाद पहली पार्टी बन गई है. गुरुवार को हुए संसद के उच्च सदन के चुनाव के हालिया दौर के बाद, बीजेपी के राज्य सभा (Rajya Sabha) सांसदों की संख्या अब 101 हो गई है.

बीजेपी ने इतनी सीटों पर दर्ज की जीत

बीजेपी ने ये उपलब्धि 13 में से चार सीटें जीतकर हासिल की, जिसके लिए गुरुवार को मतदान हुआ. बीजेपी की गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) ने असम से एक राज्य सभा सीट जीती. बीजेपी ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों असम (Assam), त्रिपुरा (Tripura) और नागालैंड (Nagaland) से राज्य सभा की चार सीटें जीतीं. बीजेपी ने इस क्षेत्र से राज्य सभा में अपने सदस्यों की संख्या भी बढ़ा दी है.

असम के मुख्यमंत्री ने दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, ‘असम ने एनडीए के दो उम्मीदवारों को राज्य सभा में चुनकर प्रधनमंत्री पर अपना विश्वास जताया है. बीजेपी के पबित्र मार्गेरिटा 11 वोटों से जीते और यूपीपीएल के रवंगवरा नारजारी नौ वोटों से जीते. विजेताओं को मेरी बधाई.’

राज्य सभा में 100 के पार पहुंची बीजेपी

राज्य सभा में बीजेपी के 100 का आंकड़ा पार करने के साथ ही विपक्ष को इस साल अगस्त में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. असम की दो राज्य सभा सीटों और त्रिपुरा की एक सीट के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था. बीजेपी उम्मीदवार और उनकी महिला शाखा के राज्य अध्यक्ष एस फांगनोन कोन्याक को नागालैंड की एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए निर्विरोध चुना गया, जिससे वो संसद के उच्च सदन में सीट पाने वाली राज्य की पहली महिला बन गईं.

असम में कांग्रेस के रिपुन बोरा और रानी नारा का राज्य सभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म होगा. पंजाब विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आप ने राज्य की सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की. अब आप की संख्या राज्य सभा में आठ सीटों तक बढ़ गई है. राज्य सभा चुनाव के हालिया दौर में कांग्रेस की ताकत पांच सीटों से कम हो गई है.

]]>
https://nithalla.com/46468/bjps-status-in-parliament-increased-for-the-first-time-the-number-of-members-in-rajya-sabha-crossed-100/feed/ 0
मेनका गाँधी और उसके बेटे वरुण गाँधी के बुरे दिन हुए शुरू? जाने क्यों। https://nithalla.com/3489/maneka-varun-gandhi-out-of-list-in-bjps-new-national-executive/ https://nithalla.com/3489/maneka-varun-gandhi-out-of-list-in-bjps-new-national-executive/#respond Thu, 07 Oct 2021 08:46:48 +0000 https://nithalla.com/?p=3489 बीजेपी ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक नई टीम की घोषणा की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह नितिन गडकरी, राज्यसभा में सदन के नेता, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सभी राष्ट्रीय अधिकारी शामिल हैं.

राष्ट्रीय कार्य समिति में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे। इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विभिन्न विधानसभाओं और विधान परिषदों में विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी/सह-प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए हैं.

वहीं अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती को इस समिति में जगह दी गई है तो वहीं दूसरी ओर इस बार मेनका गांधी और लखीमपुर मामले को लेकर लगातार मुख्य जाने वाले वरुण गांधी का नाम इस कार्यकारिणी लिस्ट से बाहर है!

वही बता दे कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन के नाम शामिल हैं। वहीं इस सूची में पार्टी के सभी पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, सभी प्रवक्ता, सभी राज्यों के अध्यक्षों को शामिल किया गया है.

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी क्या है?

वास्तव में, राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्टी की एक प्रमुख विचार-विमर्श वाली संस्था है, जो सरकार के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने और संगठन के एजेंडे को आकार देने के लिए मिलती है। कोरोना महामारी के चलते काफी दिनों से कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पाई है।

]]>
https://nithalla.com/3489/maneka-varun-gandhi-out-of-list-in-bjps-new-national-executive/feed/ 0
PM Modi Salary Net Worth: सालभर में 22 लाख रुपये बढ़ी PM मोदी की संपत्ति, जानिए कितने संपति के मालिक है PM मोदी https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/ https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/#respond Sat, 25 Sep 2021 11:20:15 +0000 https://nithalla.com/?p=2985 PM Modi Salary Net Worth: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आए कितनी होती हैं बैंक खाते में कितने रुपए जमा किए गए हुए हैं और कुल उनका नेटवर्थ कितना है! इस बारे में जानकारी पाना हर किसी के लिए बेहद ही दिलचस्प होगा! अधिकांश भारतीयों की तरह वह भी अपने पैसे बचत खातों और बैंकों के साथ सावधि जमा के जरिए बचाते हैं! भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा संपत्ति और देनदारियों की नवीनतम घोषणा में इस बात की जानकारी दी गई है ऐसे में चली आज आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी की आय में कितनी ज्यादा वृद्धि हुई है! PM Modi Salary Net Worth

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति 3.07 करोड रुपए हैं जो कि पिछले साल के 2.85 करोड़ थी! यानी कि उनकी कुल संपत्ति में इस साल ₹22 लाख की वृद्धि हुई है वहीं प्रधानमंत्री मोदी का शेयर बाजार के अंदर निवेश कोई नहीं है उनका निवेश राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र 8.9 लाख रुपए का है तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी की जीवन बीमा पॉलिसी ने डेढ़ लाख रुपए की है! L&t इन्फ्राट्रक्चर बॉन्ड ₹20000 है जिससे उन्होंने साल 2012 में खरीदा था!

इस कारण से संपत्ति में वृद्धि

धन में वृद्धि मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनके सावधि जमा के कारण हुई है। पीएम द्वारा दायर स्व-घोषणा के अनुसार, सावधि जमा राशि 31 मार्च, 2021 को 1.86 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल यह 1.6 करोड़ रुपये थी।

पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है

पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है. उनके पास 1.48 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां हैं। 31 मार्च, 2021 को उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये और हाथ में 36,000 रुपये है जो पिछले साल की तुलना में कम है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से कोई संपत्ति नहीं खरीदी

2014 में पीएम बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है। 2002 में खरीदी गई उनकी एकमात्र आवासीय संपत्ति का मूल्य 1.1 करोड़ रुपये है। यह एक संयुक्त संपत्ति है और इसमें पीएम का केवल एक-चौथाई हिस्सा है। यानी कुल 14,125 वर्ग फुट की संपत्ति में से मोदी का हिस्सा 3,531 वर्ग फुट से थोड़ा ज्यादा है.

]]>
https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/feed/ 0
BJP ने गुजरात के CM रूपानी को क्यों हटाया, इस पर हार्दिक पटेल ने किया खुलासा https://nithalla.com/2394/hardik-patel-reveals-why-bjp-removed-gujarat-cm-rupani/ https://nithalla.com/2394/hardik-patel-reveals-why-bjp-removed-gujarat-cm-rupani/#respond Sun, 12 Sep 2021 06:55:54 +0000 https://nithalla.com/?p=2394 गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद विपक्षी दल इसे राज्य में बीजेपी की नाकामी छिपाने का तरीका बता रहे हैं. दूसरी ओर, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का दावा है कि विजय रूपाणी का इस्तीफा इसलिए लिया गया क्योंकि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक गुप्त सर्वेक्षण में, कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में जीत मिल रही थी।

हार्दिक पटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री रूपाणी को बदलने का मुख्य कारण !! अगस्त में आरएसएस और बीजेपी का गुप्त सर्वेक्षण चौंकाने वाला था. कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी!

https://twitter.com/HardikPatel_/status/1436708708944285707

वही, बता दे कि गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं। नए सीएम की दौड़ में मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, सीआर पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला का नाम आगे चल रहा है। विजय रूपाणी ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि अब मैं पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करूंगा. उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

]]>
https://nithalla.com/2394/hardik-patel-reveals-why-bjp-removed-gujarat-cm-rupani/feed/ 0
उत्तर प्रदेश के बाद अब इस राज्य में लगराएगा भगवा झंडा, सर्वे में हुआ खुलासा https://nithalla.com/2144/uttrakhand-assembly-election-abp-news-survey/ https://nithalla.com/2144/uttrakhand-assembly-election-abp-news-survey/#respond Mon, 06 Sep 2021 05:44:05 +0000 https://nithalla.com/?p=2144 उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से बीजेपी सरकार की वापसी हो रही है इस बार बीजेपी इस परंपरा को खत्म करने जा रही हैं कि एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में आती रहती है! न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ (ABP News ka Survey) ने सी वोटर सर्वे किया है जिसमें दावा किया है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election) में बीजेपी की सरकार आ रहे हैं लेकिन उसकी सीटें कम हो सकती है!

उत्तराखंड के वर्तमान बीजेपी की सरकार है और उसके पास 70 सीटों की विधानसभा में 57 सीटों का बहुमत हासिल है यही नहीं बल्कि निर्दलीय पार्टी भी उन्हीं के साथ आमतौर पर यही कहा जाता रहा है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी आएगी तो एक बार कांग्रेस की सरकार खत्म होने जा रही है और बीजेपी से 44-48 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आने वाली सर्वे के अनुसार कांग्रेस को मात्र से ही सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है!

इस बार बीजेपी को 12 से 14 सीटों का नुकसान भी हो सकता है ऐसा आज के सर्वे के अनुसार कहा जा रहा है माना तो यह भी जा रहा है कि बीजेपी इस बार कुछ पुराने चेहरों की की जगह नए चेहरे उतार सकते हैं चर्चा यह है कि ज्यादा उम्र जिन बीजेपी नेताओं की हो चुकी हैं उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाए जनता के बीच अच्छी छवि को कायम रखने वाले बीजेपी नेताओं को इस बार टिकट दिया जाएगा बीजेपी ने पिछली बार 57 सीटें हासिल की थी और उसने इस बार 60 प्लस का लक्ष्य रखा हुआ है!

]]>
https://nithalla.com/2144/uttrakhand-assembly-election-abp-news-survey/feed/ 0