Bharti Singh – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 20 Apr 2022 10:03:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 दोबारा माँ बनने के लिए कॉमेडियन Bharti Singh हुई तैयार – सबके सामने आकर कह दी ये बात https://nithalla.com/47985/comedian-bharti-singh-ready-to-become-a-mother-again-came-in-front-of-everyone-and-said-this-thing/ https://nithalla.com/47985/comedian-bharti-singh-ready-to-become-a-mother-again-came-in-front-of-everyone-and-said-this-thing/#respond Wed, 20 Apr 2022 10:03:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=47985 Comedian Bharti Singh ready to become a mother again – came in front of everyone and said this thing:हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बने हैं। काम के साथ वह बच्चे की देखभाल में भी बिजी हैं। भारती ने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया। अपने बेटे को भारती और हर्ष प्यार से गोला कह कर बुलाते हैं। अभी तक उन्होंने बच्चे का नाम नहीं बताया। अपने ब्लॉग में भारती ने प्रेगनेंसी और मदरहुड को लेकर कई सारी बातें बताई हैं।

क्या बेटे के जन्म से खुश नहीं हैं भारती?

भारती सिंह (Bharti Singh) के इंस्टाग्राम फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें बेटी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी को लेकर उनके अरमान थे जो अधूरे रह गए. वीडियो में भारती कहती हैं, ‘मुझे बेटी चाहिए. लोग कहते हैं कि एक कर लो बेबी. मैं करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई ये गारंटी दे दें कि बेटी ही होगी.

अधूरे रह गए भारती के ये अरमान

भारती (Bharti Singh) आगे कहती हैं, ‘मैंने बेटी के लिए बहुत सपने संजोए थे. छोटी सी फ्रॉक पहनाऊंगी, हेयर बैंड और क्लिप्स लगाऊंगी’. ये कहते-कहते वह मायूस हो जाती हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक और हो जाए’? अब इस पर फैंस कमेंट्स करते हुए तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं.

हर कोई कह रहा है लड़का हो गया, अब एक और लड़की हो जाए तो परिवार पूरा हो जाए। क्यों परिवार पूरा हो जाए? परिवार तो पूरा है। लड़की होती तो भी मैं यही कहती, लेकिन मुझे सच में बेटी चाहिए। लोग बोलते हैं एक बेबी और कर लो। 2 साल में कर लो। करने के लिए मैं रेडी हूं, लेकिन मुझे कोई गारंटी दे दे की लड़की होगी। क्योंकि मैंने बड़े सपने सोचे थे। छोटी सी फ्रॉक, बड़े बड़े हेयर बैंड, क्लिप्स लगाऊंगी उसको। बता दें कि बच्चे के जन्म के बाद 12 दिन में ही भारती काम पर वापस लौट आई। इस वक्त का खतरा खतरा शो होस्ट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया। भारती ने कहा कि वह केवल पॉजिटिव बातों की तरफ ही ध्यान देती है।

]]>
https://nithalla.com/47985/comedian-bharti-singh-ready-to-become-a-mother-again-came-in-front-of-everyone-and-said-this-thing/feed/ 0
कारण जोहर ने कॉमेडियन भारती सिंह से कही ये बातें….कोर्ट में घसीट कर ले जाने की दी धमकी… https://nithalla.com/46344/reason-johar-said-these-things-to-comedian-bharti-singh-threatened-to-be-dragged-to-court/ https://nithalla.com/46344/reason-johar-said-these-things-to-comedian-bharti-singh-threatened-to-be-dragged-to-court/#respond Fri, 01 Apr 2022 10:07:49 +0000 https://indiavirals.com/?p=46344 टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ काफी चर्चाओं में बना हुआ है।बीते कुछ समय से इस शो को लेकर काफी तरीके की बात सोशल मीडिया पर चल रही है।इस शो में जज के तौर पर मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा नजर आ रहे है तो इस शो की होस्टिंग भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया कर रहे है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली है लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो अपने कामों को करना बंद नहीं कर रही हैं।गौरतलब है कि, कॉमेडियन इस दौरान भी होस्टिंग करना नही छोर रही है लेकिन अब इसी बीच करण जौहर ने भारती सिंह के लिए एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिसे सुनने के बाद भारती के हर एक फैन काफी गुस्से में हो गए है।

शो के दौरान कारण जोहर ने कहा…

बता दे कि,शो हुनरबाज के सेट पर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि, करण जौहर ने एक ऐसी बात बोली है, जिसे सुनने के बाद भारती के फैंस काफी गुस्से में है। इस वीडियो में करण जौहर के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखाई दे रही है और वहीं करण और परिणीति को आपस में भारती की प्रेग्नेंसी को लेकर बात करते हुए देखा जा रहा है जिसमे करण जौहर कहते हैं कि, ‘मुझे बस डर है, यही होने वाला है’। करण ने जैसे ही ये लाइन बोली, वैसे ही सोशल मीडिया पर इसबात को लेकर वीडियो वायरल होने लगी और ये वीडियो अब काफी चर्चाएं में हो गई है। आगे देखा जा सकता कि, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा भारती उनके पति हर्ष लिंबाचिया के बच्चे का नामकरण करते हुए नजर आए।

इस वजह से ये हो रहे है ट्रॉल….

आगे की बात करे तो, आपस में बात करते हुए इन दोनों हस्तियों ने कहा कि अगर लड़का हुआ तो ‘हुनर’ और अगर लड़की हुई तो – ‘बाज़’। इसके आगे भी दोनों लोग भारती के होने वाले बच्चे को लेकर काफी मजाक करते हुए नजर आ रहे है लेकिन इनका ऐसा करना भारती के फैंस को बिलकुल भी पसंद नही आ रहा है और हर कोई इनकी बात को लेकर इन्हे ट्रॉल करना स्टार्ट कर दिया है।

]]>
https://nithalla.com/46344/reason-johar-said-these-things-to-comedian-bharti-singh-threatened-to-be-dragged-to-court/feed/ 0
भारती सिंह के घर गूंजी नन्हीं परी की किलकारी! बेटी की मां बनने की खबरों पर काॅमेडियन ने कही ये बात https://nithalla.com/46310/bharti-singhs-house-resonated-with-the-cry-of-the-little-angel-comedian-said-this-on-the-news-of-daughter-becoming-mother/ https://nithalla.com/46310/bharti-singhs-house-resonated-with-the-cry-of-the-little-angel-comedian-said-this-on-the-news-of-daughter-becoming-mother/#respond Fri, 01 Apr 2022 06:03:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=46310 Bharti Singh’s house resonated with the cry of the little angel! Comedian said this on the news of daughter becoming mother:कॉमेडियन जोड़ी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया फिलहाल उनके गेम शो ‘द खतरा खतरा’ ) और कलर्स टीवीके टैलेंट रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ में नजर आ रहे हैं. लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आने वाला यह कपल अपने आने वाले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, अप्रैल के पहले हफ्ते में उन्हें ये ‘गुड न्यूज’ मिल सकती है. लेकिन इन सभी के बीच पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर हर्ष और भारती के बच्चे को लेकर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं. इन खबरों में दावा किया गया है कि भारती ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. लेकिन आपको बता दें, यह खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

लाइव चैट में आईं भारती

आज (31 मार्च) को सोशल मीडिया पर किए गए एक लाइव चैट में, भारती ने स्पष्ट किया, “मेरी डिलीवरी नहीं हुईं है. मुझे कईं दोस्तों और रिश्तेदारों के बधाई देने वाले मैसेजेस और कॉल आ रहे हैं. उन्हें ये न्यूज मिली है कि मैंने एक बच्ची को जन्म दिया है. लेकिन यह बिलकुल भी सच नहीं है. मैं फिलहाल खतरा खतरा के सेट पर हूं. मुझे 15-20 मिनट का ब्रेक मिला था, तो मैंने सोचा कि मैं लाइव आकर यह स्पष्ट करूं. मैं अभी भी मेरे शो के लिए काम कर रही हूं.”

भारती को लग रहा है डर

भारती ने आगे कहा, “मुझे डर लग रहा है क्योंकि मेरी डिलीवरी की तारीख नजदीक आ रही है. हर्ष और मैं हमेशा बच्चे के बारे में बाते करते रहते हैं और यह सोचते रहते हैं कि हमारा बच्चा हम दोनों में से किसके ऊपर जाएगा. लेकिन निश्चित रूप से मैं यह कह सकती हूं कि हमारा बच्चा काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि हम दोनों भी मजेदार है.”

हाल ही में किया था फोटोशूट

आखिर में उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और हर्ष या उनके आधिकारिक घोषणा करने की प्रतीक्षा करें. आपको बता दें, हाल ही में भारती और हर्ष ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. अपने यूट्यूब वीडियो में इसके बारे में बात करते हुए, भारती ने साझा किया कि कैसे पूरे फोटोशूट में उनके बिजी शेड्यूल की वजह से देरी हो गई थी. उन्होंने कहा था, “यह फोटोशूट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, वरना मुझे दुख होता कि सभी ने प्रेग्नेंसी से पहले के अपने फोटोशूट किए हैं, मैंने अपना क्यों नहीं करवाया. शुरुआत में मुझे थोड़ा असहज महसूस हुआ लेकिन जो रिजल्ट देखने मिला वह देख कर काफी खुशी हो रही है.”

]]>
https://nithalla.com/46310/bharti-singhs-house-resonated-with-the-cry-of-the-little-angel-comedian-said-this-on-the-news-of-daughter-becoming-mother/feed/ 0
भारती सिंह ने जुड़वा बच्चे को लेकर बताई सच्चाई! कहा-ढाई महीने तक पता नहीं चली प्रेग्नेंसी https://nithalla.com/44938/bharti-singh-told-the-truth-about-the-twins-said-pregnancy-was-not-known-for-two-and-a-half-months/ https://nithalla.com/44938/bharti-singh-told-the-truth-about-the-twins-said-pregnancy-was-not-known-for-two-and-a-half-months/#respond Sat, 19 Mar 2022 07:42:39 +0000 https://indiavirals.com/?p=44938 Bharti Singh told the truth about the twins! Said pregnancy was not known for two and a half months:भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस एडोरबल कपल ने कुछ महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के माध्यम से घोषणा की थी कि, वह गर्भवती हैं। भारती और हर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में अपने बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं। वह न सिर्फ अपने इस प्रेग्नेंसी फेज़ को इंजॉय कर रही हैं, भारती सिंह की कुछ ही दिनों में डिलिवरी होने वाली है, पर अभी भी वह काम कर रही हैं।

 

भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa)अपने पहले बेबी को वेलकम करने के लिए बेहद ऐक्साइटेड हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू के जरिए भारती ने खुलासा किया कि ढाई महीने तक उन्हें पता ही नहीं चला था कि वह गर्भवती हैं। इसके पीछे उन्होंने ने अपने वजन को जिम्मेदार बताया।

जुड़वा बच्चों पर बोले भारती और हर्ष: साल 2017 में शादी करने वाले भारती और हर्ष अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। एक साक्षात्कार में भारती ने जुड़वा बच्चे होने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘जूम’ के साथ बातचीत में हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने कहा कि, ”आपको लगता है ये जुड़वा बच्चों वाला पेट है।” इसके बाद हर्ष और भारती दोनों स्पष्ट करते हैं कि, जुड़वा बच्चे नहीं हैं। भारती कहती हैं, ”एक ही है, पता नहीं बाबा है कि बॉबी।

 

 

 

बच्चे के नाम को लेकर अभी सस्पेंस: भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने बताया कि अभी तक दोनों ने बच्चों के नाम के बारे में नहीं सोचा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसी साल दिसंबर में बाहर जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों की पहली बार मुलाकात ‘कॉमिडी सर्कस’ में हुई थी।

]]>
https://nithalla.com/44938/bharti-singh-told-the-truth-about-the-twins-said-pregnancy-was-not-known-for-two-and-a-half-months/feed/ 0
स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान लोग गलत तरिके से छूते थे, Bharti Singh का झलका दर्द https://nithalla.com/22213/bharti-singh-shared-her-behavior-during-the-struggling-period-in-front-of-everyone/ https://nithalla.com/22213/bharti-singh-shared-her-behavior-during-the-struggling-period-in-front-of-everyone/#respond Mon, 10 Jan 2022 11:12:32 +0000 https://nithalla.com/?p=22213 Bharti Singh: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपने एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हम आपको बता दें कि भारती सिंह को उनके शुरुआती दौर में उनके वजन के कारण काफी परेशानी से सामना करना पड़ा. लेकिन अपने वजन को अपनी ताकत बना कर उन्होंने आज अभिनय की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. भारती सिंह द कपिल शर्मा शो में भी नजर आती हैं. भारती सिंह का झलका दर्द, शादी के बाद नहीं बनना चाहती थी मां

हम आपको बता दें कि भारती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई बातें मीडिया से शेयर किया. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने साथ हुए इस हादसे को मीडिया के साथ बयान किया. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे लोगों ने काम देने के बहाने गलत तरीके से छूते थे. वह बताती है कि अक्सर उनके साथ हरकत होने लगी थी, जिसके कारण वाह अपने अपनी मां को कई शो पर ले जाने लगी.

हम आपको बता दें कि बाद में बहुत से लोगों ने जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं होगा जिसके कारण और धीरे-धीरे सहज महसूस करना शुरू की. हम आपको बता दें कि उन्होंने मनीष पॉल के साथ अपने इन अनुभव को साझा किया.

वह कहते हैं कि तब मैं इन हरकतों को समझती थी, लेकिन मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं इसके खिलाफ आवाज उठा सकूं लेकिन अब अगर किसी के साथ ऐसा होता है या फिर मेरे साथ ही ऐसा है तो मैं उसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी.

हम आपको बता दें कि आज भारती सिंह छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर एक बड़ा नाम है और उन्होंने अपने ही एक को-स्टार के साथ शादी रचाई है. वह उनके साथ नच बलिए में भी नजर आ चुकी है.

]]>
https://nithalla.com/22213/bharti-singh-shared-her-behavior-during-the-struggling-period-in-front-of-everyone/feed/ 0