bahubali – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 18 Feb 2022 06:23:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 ‘बाहुबली’ में अमरेंद्र बाहुबली की मां शिवगामी देवी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, तस्वीरें देख फैंस बोले…. https://nithalla.com/41201/in-bahubali-amarendra-bahubalis-mother-sivagami-devi-is-very-stylish-in-real-life-seeing-the-pictures-the-fans-said/ https://nithalla.com/41201/in-bahubali-amarendra-bahubalis-mother-sivagami-devi-is-very-stylish-in-real-life-seeing-the-pictures-the-fans-said/#respond Fri, 18 Feb 2022 06:23:47 +0000 https://indiavirals.com/?p=41201 फिल्म बाहुबली काफी चर्चा में रही थी और लोग इस फिल्म के बेहद दीवाने थे. यह फिल्म बॉलीवुड पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसे देश से लेकर विदेश तक पसंद किया गया था. मालूम हो कि फिल्म का हर किरदार बेहद प्रशंसनीय था और सभी ने जमकर वाहवाही लूटी थी. चाहे फिल्म के किरदार शिवगामी हो, अमरेंद्र बाहुबली या कटप्पा हो, सभी ने बेहतरीन काम किया था और सभी की जमकर तारीफ भी हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में बाहुबली के मां के रूप में नजर आई थी शिवगामी देवी जिसका किरदार रामा कृष्ण ने निभाया था. फिल्म में मां के रूप में नजर आई थी परंतु असल जीवन में राम्या कृष्णन बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है.

https://www.instagram.com/p/CSi2CSylxtJ/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि रामाकृष्णन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर स्टाइलिश फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं और वह अपने रियल लाइफ में काफी खूबसूरत है. बाहुबली से हटकर अगर उनकी तस्वीरें देखें तो उनको पहचानना भी मुश्किल हो सकता है. राम्या ने जो सेल्फी शेयर की है उसमें अभिनेत्री काफी खूबसूरत नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर साड़ी में भी वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/CH4gpDdj8us/?utm_source=ig_web_copy_link

बताते चलें कि राम्या कृष्णन बाहुबली के अलावा फिल्म खलनायक, चाहत, शपथ, बनारसी बाबू मैं भी नजर आ चुकी है और उन्हें वेब सीरीज में भी काम करते देखा जा चुका है. उन्होंने क्वीन नामक वेब सीरीज में काम किया था और मालूम हो कि यह वेब सीरीज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थी. रामा कृष्णा अदाकारा के रूप में बेहद अच्छी अभिनेत्री हैं और इंडस्ट्री में उनको अपने अभिनय के लिए बहुत इज्जत प्रदान किया जाता है.

]]>
https://nithalla.com/41201/in-bahubali-amarendra-bahubalis-mother-sivagami-devi-is-very-stylish-in-real-life-seeing-the-pictures-the-fans-said/feed/ 0