Babita ji – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 11 Apr 2022 13:29:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 जब TMKOC की बबीता जी से इस व्यक्ति ने पूछा “बता एक रात का क्या रेट लेगी”, जवाब में बबिता जी ने किया ये कांड https://nithalla.com/47268/when-this-person-asked-babita-ji-of-tmkoc-tell-me-what-will-be-the-rate-of-one-night-in-response-babita-ji-did-this-scandal-2/ https://nithalla.com/47268/when-this-person-asked-babita-ji-of-tmkoc-tell-me-what-will-be-the-rate-of-one-night-in-response-babita-ji-did-this-scandal-2/#respond Mon, 11 Apr 2022 13:29:31 +0000 https://indiavirals.com/?p=47268 When this person asked Babita ji of TMKOC, “Tell me what will be the rate of one night”, in response, Babita ji did this scandal:मुनमुन दत्ता पिछले 13 सालों से पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 6.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मुनमुन भले ही सोशल मीडिया क्वीन हैं लेकिन ट्रोलर्स ने उनका साथ भी नहीं छोड़ा है. एक बार मुनमुन को इतने अप मान जनक शब्द सुनने को मिले कि वह अपना आपा खो बैठे। और इसके विपरीत, सीधे बोलने वालों पर वह भड़क उठीं।

दरअसल, 2018 में मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से पीले रंग की घाघरा चोली में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। जब उन्हें प्रशंसकों से प्यार की बौछार की जा रही थी, तो एक ट्रोल ने उनके पोस्ट पर एक भद्दी टिप्पणी की। इसके बाद एक्ट्रेस और उनके फैंस भड़क गए। मुनमुन की फोटो पर कमेंट करते हुए ट्रोल ने पूछा, ‘एक रात का कितना?’ खैर, मुनमुन ने ट्रोल को फटकार लगाई, जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे।

हालांकि हमने मुनमुन दत्ता को कैमरे पर अ भद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कभी नहीं देखा, लेकिन इस कमेंट पर मुनमुन ने आपा खो दिया, उन्होंने इस कमेंट को जमकर गा लियां दीं. उन्होंने लिखा कि आपको ब्लॉक करने से पहले आपको अपना स्टेटस दिखाना था. अगर आप बहादुर हैं तो आगे आएं और बात करें। और एक और बात, मुझे लगा कि इससे पहले कि मैं आपको ब्लॉक करूं, आपको अपना स्टेटस दिखाना बेहतर होगा। अनपढ़ आदमी मिल गया? अब अपने बदसूरत चेहरे के साथ यहाँ से जाओ और कहीं और गं दगी फैलाओ।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस का दिल जीतना जानती हैं. वह अक्सर तस्वीरें और रील शेयर करती रहती हैं। फैंस भी मुनमुन की हर तस्वीर और वीडियो पर अपने प्यार की बौछार करते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस एक पुराने बयान को लेकर वि वादों में घिरी हुई हैं.

]]>
https://nithalla.com/47268/when-this-person-asked-babita-ji-of-tmkoc-tell-me-what-will-be-the-rate-of-one-night-in-response-babita-ji-did-this-scandal-2/feed/ 0
तारक मेहता की उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार…. सिजलिंग लुक में दिखी एक्ट्रेस https://nithalla.com/45987/this-actress-of-taarak-mehtas-ooltah-chashmah-got-a-whiff-of-boldness-actress-seen-in-sizzling-look/ https://nithalla.com/45987/this-actress-of-taarak-mehtas-ooltah-chashmah-got-a-whiff-of-boldness-actress-seen-in-sizzling-look/#respond Tue, 29 Mar 2022 10:58:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=45987 टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग काफी पसंद करते हैं। इस शो में अभिनय करने वाले हर किरदार सभी के लिए काफी खास है और दर्शक उन्हें काफी प्यार देते है। आपको बता दें कि, इस शो के सभी किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है लेकिन इसमें बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अक्सर सुर्खियों में बनी हुई रहती हैं। मुनमुन दत्ता अब किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई है, हर घर में लोग उन्हें बबीता जी के नाम से जानते हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते है।

 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है मुनमुन दत्ता

गौरतलब है कि, मुनमुन दत्ता सिर्फ अपनी ऐक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी अदाओं की वजह से ही काफी चर्चा में बनी रहती है और अपनी दिलकश अदाओं की वजह से उन्होंने काफी लोगों का दिल जीता है। बता दें कि दर्शक एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब रहते है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनके लिए आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती है।बता दे कि, फैंस उनसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर मौका तलाशते रहते है।

मुनमुन दत्ता की इस तस्वीर पर फिदा हुए फैंस….

आपकी जानकारी के बता दे कि, एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर करती है और हाल ही में उन्होंने फिर से एक बार तस्वीरे शेयर कर फैंस की धड़कन बढ़ा दी है।फैंस उनकी इस तस्वीर से नजर ही नहीं हटा पा रहे है।मुनमुन दत्ता की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि,उन्होंने ब्लैक कलर के हाई थाई स्लिट गाउन पहनी हुई है।इनमें एक्ट्रेस को देखा जा रहा है, जिस पर ग्रीन सिक्वेंस लगे हुए हैं। अपनी इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है और उसके साथ बालों को लाइट कर्ल्स करके खुला छोड़ा हुआ है। फैंस को उनकी यह तस्वीर इतनी पसंद आई कि वह लगातार कमेंट किए जा रहे हैं जिसमे एक यूजर ने लिखा, ‘खुद को एक्सपोज करने की जरूरत नहीं है। आपकी सकारात्मक भावनाएं, मेहनत और खूबसूरती पहले ही दिख रही है मैम।’ एक अन्य यूजर ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला तक कह डाला

]]>
https://nithalla.com/45987/this-actress-of-taarak-mehtas-ooltah-chashmah-got-a-whiff-of-boldness-actress-seen-in-sizzling-look/feed/ 0