aryan khan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 04 Nov 2022 12:09:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 शाहरुख खान को लेकर आई बड़ी खबर, जाने क्या हो गया मामला? https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/ https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/#respond Fri, 04 Nov 2022 12:09:10 +0000 https://nithalla.com/?p=3279 बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है! दरअसल एनसीबी की टीम ने मुंबई के पास समुद्र में एक रोज पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात को छापा इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में dr-gs बरामद की गई!

जानकारी तो यह मिल रही है कि एनसीबी की टीम ने गुरुजी से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है! वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी इन्हीं 10 लोगों में हिरासत में लिया गया है! एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है!

समुंदर तट पर एक क्रूज पर रेव् पार्टी पर छापे के सिलसिले में दिल्ली की रहने वाली 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी के कार्यालय में भी लाया गया है! वहीं अधिकारियों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है! पार्टी में किसी भी सेलिब्रिटी के बारे में पूछे जाने पर जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया!

https://twitter.com/ANI/status/1444504581845622784

इस कार्यवाही को सबसे बड़ा इसलिए ही माना जा रहा है क्योंकि एनसीबी ने पहली बार किसी जहाज पर ऑप रेशन को अंजाम दिया जानकारी तो मिली है कि इसकी तैयारी एनसीबी की टीम ने एक इनपुट के आधार पर की थी! जोनल डायरेक्टर समीर को बताया गया था कि मुंबई टू गोवा एक शिप जाने वाला है और उसकी पर एक बड़ी dr-gs पार्टी होने वाली है और इसी टिप के आधार पर विश्वास जताते हुए जोनल डायरेक्टर ने अपनी एक टीम को तैयार किया और फिर मुंबई से उस शिप पर सवार हो गए!

खास बात तो यह रही है कि एनसीपी की टीमें तमाम आरो पियों को चकमा देने का बेहतरीन तरीका निकाल लिया! वह जहाज पर सवार जरूर हुए, उनकी तरफ से कार्यवाही भी की गई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी! वजह यह रही कि तमाम ऑफिसर इस पर यात्री बनकर सवार हुए उन्होंने सिविलियन ड्रेस पहनी हुई थी और एक रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया!

]]>
https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/feed/ 0
Swara Bhaskar आई Shah Rukh Khan के समर्थन में, एक शाहरुख में बसता है पूरा हिंदुस्तान, share की कविता https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/ https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/#respond Wed, 26 Oct 2022 13:22:29 +0000 https://nithalla.com/?p=3775 Swara Bhaskar came in support of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लेने के बाद से ही उनको ट्रोलर्स निशाने पर ले रहे! आर्यन खान के समर्थन में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं जिनमें से अब स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल हो चुका है! सोमवार को अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने ट्विटर हैंडल से अखिल का कात्याल कि शाहरुख खान पर लिखी एक खूबसूरत कविता को शेयर किया है!

जिसमें लिखा है कि “वो कभी राहुल है तो कभी राज, वो कभी चार्ली है तो कभी मैक्स, सुरिंदर भी वो हैरी भी वो, देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी। वो अमर है समर है। रिजवान, रहीम, जहांगीर भी। शायद इसलिए कुछ लोगों की हलक में फंसता है, कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है!”

वही इसको शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को मेंशन करते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं! इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के अलावा नीरज घायवान ने भी अखिल की कविता को शेयर करते हुए लिखा है कि बंधन है रिश्तों में, काटों की तारें हैं, पत्थर के दरवाज दीवारें, बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं, वो रिश्ते दिल, दिल, दिल थे। लव यू शाहरुख, दिल से!

https://twitter.com/ghaywan/status/1447523670012796936

नहीं बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और नीरज से पहले अभिनेता रितिक रोशन उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ,जॉनी लीवर, तापसी पन्नू, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, राखी सावंत और सुनील शेट्टी जैसे कई अभिनेता अभिनेत्री भी शाहरुख खान के सपोर्ट में आ चुके हैं!

]]>
https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/feed/ 0
आप आर्यन खान में उलझे रहे और उधर शर्लिन चोपड़ा ने कर दिया बड़ा खुलासा https://nithalla.com/3430/sherlyn-chopra-old-interview-reveals-of-shah-rukh-khan-kkr-party/ https://nithalla.com/3430/sherlyn-chopra-old-interview-reveals-of-shah-rukh-khan-kkr-party/#respond Sat, 22 Oct 2022 09:57:46 +0000 https://nithalla.com/?p=3430 Sherlyn Chopra old interview reveals of Shah rukh Khan KKR party: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan Son Aryan Khan) को लेकर बड़ी ख़बर आई थी! खबर यह थी कि एनसीबी की टीम ने उनको हिरासत में ले लिया है! इसके बाद एक बार फिर से बॉलीवुड की इंडस्ट्री सुर्खियों में आ गई है! ऐसे में एक बार फिर से बॉलीवुड और dr-gs की चर्चा जोरों पर है! हालांकि, आर्यन खान का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है, और उनको एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया!

आर्यन खान का मामला

दरअसल समुंदर में एक क्रूज पर रेव पार्टी चल रही थी जहां पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की और इस दौरान बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को हिरासत में ले लिया गया! यही नहीं उनके साथ कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया! इस खबर के आने के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान की शूटिंग के लिए अपनी यात्रा को भी कैंसिल कर दिया!

लेकिन अब शाहरुख खान सुर्खियों में

दरअसल आर्यन खान की गिर फ्तारी के बाद अब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट किया है यह काफी पुराना इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स वाली पार्टी का जिक्र किया है! यह इंटरव्यू 2020 में शर्लिन चोपड़ा ने दिया था! उस दौरान आईपीएल में केकेआर की टीम ने जीत हासिल की थी उसके बाद एक पार्टी आयोजित की गई थी जहां पर शर्लिन चोपड़ा भी मौजूद थी उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन केकेआर का जिक्र किया है जिसके मालिक खुद शाहरुख खान है!

शर्लिन चोपड़ा का खुलासा

इस इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा कहती है कि मैं डांस करते करते थक गई तो वाशरूम चली गई लेकिन जब वॉशरूम का दरवाजा खोला और जब दरवाजा खोला तो तब देखा मैंने, वह बहुत ही चौकन्ना कर गया मुझे! मैं सोच में पड़ गई कि क्या मैं गलत जगह पहुंची हूं फिर लगा नहीं लगा तो सही है वह वाशरूम ही है तो यह लोग यहां क्या कर रहे हैं? मैंने वहां पर स्टार वॉइस को शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर जिसे हम को कीन कहते हैं उसे लेते हुए देखा!

शर्लिन चोपड़ा आगे बताती हैं कि यह बहुत ही चौका देने वाला होता है अचानक से ऐसा कोई दृश्य जब सामने आए तो आप जरा सा शौक हो जाते हैं बिल्कुल ऐसा ही मेरा रिएक्शन था जैसे तैसे मैं वहां क्योंकि मुझे उस एक्टिविटी का हिस्सा नहीं बनना था बाहर निकल जाने के बाद मैंने देखा कि सब अपने-अपने जोन में चिल कर रहे थे एक अलग ही माहौल था फिर शाहरुख खान और उनके दोस्तों से मिलते हुए मैं बाहर निकल गई!

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि तब मुझे समझ में आया कि बॉलीवुड में किस तरह की पार्टियां होती है सेलिब्रेशन के लिए किन पदार्थों का सेवन किया जाता है आमतौर पर जब-जब टॉप होस्ट पार्टी रखता है तो वह जरूर न शीली प दार्थों का सर्व करता है क्योंकि यह माना जाता है कि जब तक आप ऐसे पदार्थों का सेवन ना करें तब तक किक नहीं चढ़ता है जोश नहीं चढ़ता और पार्टी के लिए यह जरूरी होता है!

]]>
https://nithalla.com/3430/sherlyn-chopra-old-interview-reveals-of-shah-rukh-khan-kkr-party/feed/ 0
शाहरुख खान के बेटे को बचाने कूदा मशहूर वकील, इससे पहले रिया, सलमान, संजय दत्त की भी कर चुके पैरवी https://nithalla.com/3296/famous-lawyer-satish-maneshinde-shahrukh-khans-son/ https://nithalla.com/3296/famous-lawyer-satish-maneshinde-shahrukh-khans-son/#respond Wed, 28 Sep 2022 14:38:32 +0000 https://nithalla.com/?p=3296 Famous lawyer Satish Maneshinde Shahrukh Khan’s son: खबर यह सामने आ रही है कि अब एनसीबी टीम के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरुख खान के बेटे के साथ पूछताछ चल रही है इतना ही नहीं बल्कि उनका फोन भी जप्त कर लिया गया है! इस बीच खबर यह भी सामने आई कि आर्यन खान के मामले की पैरवी मशहूर वकील सतीश मानशिंदे करने वाले हैं! सतीश एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुके हैं! वही बता दे कि यह वही वकील है जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की पैरवी की थी!

मालूम हो कि सतीश मानशिंदे एक जाने-माने लायर है और उन्होंने सलमान खान और संजय दत्त के भी केस लड़े हैं और जीते भी हैं! इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने अपना भी मामला जीतने के लिए सतीश मानशिंदे को ही हायर किया था वह अदालत की हर एक तारीख के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं!

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार आर्यन खान के अलावा 10 अन्य लोगों के मोबाइल फोन से चैट मिले हैं! वही शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ने पूछताछ में dr-gs पार्टी में शामिल होने की बात से साफ इंकार कर दिया! उसने एनसीबी से कहा कि मैं केवल वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां पर था बताया तो यह जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे के लेंस के डिब्बे में dr-gs बरामद किया गया है हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है!

]]>
https://nithalla.com/3296/famous-lawyer-satish-maneshinde-shahrukh-khans-son/feed/ 0
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का बेटा आर्यन उड़ा देता है महीने में 10 से 15 करोड़ रुपए, अय्याशी के साथ-साथ…. https://nithalla.com/47042/aryan-son-of-bollywood-king-shahrukh-khan-spends-10-to-15-crores-in-a-month-along-with-debauchery/ https://nithalla.com/47042/aryan-son-of-bollywood-king-shahrukh-khan-spends-10-to-15-crores-in-a-month-along-with-debauchery/#respond Sat, 09 Apr 2022 09:46:23 +0000 https://indiavirals.com/?p=47042 Aryan, son of Bollywood King Shahrukh Khan, spends 10 to 15 crores in a month, along with debauchery….:फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन 1 दिन में 10 लाख रुपए खर्च करता है आर्यन जिस चीज पर अपना हाथ रखते हैं वह पलक झपकते ही उनकी हो जाती है जी हां हम उसी आर्यन खान की बात कर रहे हैं जिसको अभी हाल ही में क्रूस कि ड्रग्स पार्टी के दौरान NCB डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है शाहरुख खान के बेटे की रईसी आप इसी बात से समझ सकते हैं कि उनके पास BMW कार है दोस्तों के साथ तफरी करने के लिए

इस समय सोशल मीडिया हो या अखबार या टीवी चैनल सभी जगह सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की चर्चा हो रही है GOOGLE से मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान अपने बच्चों को पैसा खर्च करने के लिए खुली छूट देते हैं शाहरुख के बेटे आर्यन खान इतने रईस हैं कि वह 1 दिन में तकरीबन 10 लाख खर्च कर देते हैं आर्यन जिस चीज पर हाथ रखते हैं वह पलक झपकते ही उनकी हो जाती है क्योंकि पैसे की तो कोई कमी है ही नहीं

आर्यन ने अपनी पढ़ाई लंदन से की है जो अपने आप में काफी आलीशान स्कूल माना जाता है उसके बाद यूनिवर्सिटी की पढ़ाई सदन ऑफ कैलिफ़ोर्निया से उन्होंने की है इसके अलावा मॉडलिंग और फैशन डिजाइन का भी उन्होंने कोर्स किया है शाहरुख खान के करीबी जानकार यह भी बताते हैं कि आर्यन बचपन से ही बिगड़े और शरारती बच्चे थे उन्हें कई बार इस स्कूल में भाग जाते हुए भी पकड़ा गया है आपको बता दें कि आर्यन खान जल्दी ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं लेकिन इस ड्रग कांड के बाद थोड़ी दिक्कत हो सकती है पर फिल्मी दुनिया में यह भी कहा जाता है कि जो जितना बदनाम है उसके पास उतना काम है

आर्यन के नाम पर 3 घर हैं जिनमें से एक मुंबई में है और उसकी कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जाती है इस घर में अंडर ग्राउंड कार पार्किंग सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल और एक गार्डन है इसके अलावा आर्यन का एक घर लंदन में भी है जो आर्यन को शाहरुख खान ने उनके जन्मदिन के तोहफे के बतौर दिया था उसकी कीमत तकरीबन 80 करोड़ रुपए बताई जाती है इसके अलावा आर्यन का एक घर दुबई में भी है जहां इस घर का उपयोग आर्यन अपनी पार्टी के लिए करते हैं यह घर 30 करोड़ का है

आर्यन के पास लग्जरी कारों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है जानकारी के मुताबिक आर्यन का कार कलेक्शन 15 करोड़ से ऊपर है इनके पास एक बीएमडब्ल्यू 730 एल आई कार है जिसकी कीमत 70 लाख है इसके अलावा आर्यन के पास एक दूसरी बीएमडब्ल्यू l650 एल आई बी है जिसकी कीमत 2 करोड़ है इसके अलावा इनके पास बेटली अजुरे भी है जिसकी कीमत 13 करोड़ है आर्यन का कार का शौक बेहद खर्चीला है

]]>
https://nithalla.com/47042/aryan-son-of-bollywood-king-shahrukh-khan-spends-10-to-15-crores-in-a-month-along-with-debauchery/feed/ 0
गौरी खान का बड़ा खुलासा, पिता मुस्लिम, मां हिंदू तो जानिए आर्यन खान किस धर्म को मानते हैं https://nithalla.com/47040/big-disclosure-of-gauri-khan-father-muslim-mother-hindu-know-which-religion-aryan-khan-believes-2/ https://nithalla.com/47040/big-disclosure-of-gauri-khan-father-muslim-mother-hindu-know-which-religion-aryan-khan-believes-2/#respond Sat, 09 Apr 2022 07:32:20 +0000 https://indiavirals.com/?p=47040 Big disclosure of Gauri Khan, father Muslim, mother Hindu, know which religion Aryan Khan believes:हम आर्यन खान और ड्रग्स वाले मसले पर नहीं बल्कि एक दूसरे ही मुद्दे पर बात करने वाले हैं. यह तो आप सब ही जानते हैं कि शाहरुख़ की शादी गौरी खान से हुई है जो हिंदू हैं वहीं शाहरुख़ मुस्लिम हैं. ऐसे में एक बार किसी इंटरव्यू में गौरी से इस बारे में पूछा गया था कि उनके बच्चे किस धर्म को फॉलो करते हैं. इस सवाल के जवाब में गौरी ने बताया था कि उनके घर में सभी त्यौहार मनाए जाते हैं फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली.

गौरी ने इस दौरान आर्यन को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया था. गौरी ने बताया था कि आर्यन अपने पिता के बेहद क्लोज हैं और उनके नक़्शे कदम पर ही चलते हैं. गौरी के अनुसार, आर्यन खुद को मुसलमान मानते हैं. गौरी से इस इंटरव्यू के दौरान यह भी पूछा गया था कि वो शादी के बाद कन्वर्ट क्यों नहीं हुईं ? इस सवाल के जवाब में गौरी ने बताया था कि, ‘मैं शाहरुख़ का सम्मान करती हूं लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि मैं उनका धर्म अपना लूं, ठीक वैसा ही शाहरुख़ के साथ है’.

इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से पूछा गया कि उनके बच्चे कौन से धर्म को मानते हैं.तब गौरी खान ने बताया कि हमारे घर सभी धर्म को माना जाता है.हम सभी धर्मों के त्योहार मनाते हैं और आर्यन अपने पिता के काफी करीब हैं. आर्यन खान अपने पिता की तरह मुस्लिम धर्म को ही मानते हैं मुस्लिम धर्म को ही फॉलो करते हैं.


एक इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने भी एक बार किसी इंटरव्यू में यह रिलेशन से जुड़ा एक शानदार किस्सा साझा किया था,शाहरुख ने बताया था कि एक बार सुहाना शाहरुख की बेटी के स्कूल का फॉर्म भरा जा रहा था .मैंने एक जगह रिलेशन में मेंशन करना था तो सुहाना तो छोटी थी और उन्होंने मुझसे पूछा कि पापा हमारा रिलीजन क्या है?तब मैंने उससे कहा था कि हम इंडियन हैं हमारा कोई रिलीजन नहीं है.

]]>
https://nithalla.com/47040/big-disclosure-of-gauri-khan-father-muslim-mother-hindu-know-which-religion-aryan-khan-believes-2/feed/ 0
आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान नीता अंबानी से बात करते आर्यन खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं! https://nithalla.com/44685/pictures-of-aryan-khan-talking-to-nita-ambani-during-ipl-2022-auction-are-going-viral/ https://nithalla.com/44685/pictures-of-aryan-khan-talking-to-nita-ambani-during-ipl-2022-auction-are-going-viral/#respond Wed, 16 Mar 2022 10:23:31 +0000 https://indiavirals.com/?p=44685 Pictures of Aryan Khan talking to Nita Ambani during IPL 2022 auction are going viral!:बेंगलुरू के आईटीसी गार्डेनिया में, टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बोली की भयंकर लड़ाई, अविश्वसनीय विचार और अंतिम क्षणों में झटके लगे। आईपीएल नीलामी के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शो शुरू होने से पहले ही 12 फरवरी को डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 7 लाख से अधिक लोग आईपीएल मेगा नीलामी की स्ट्रीमिंग कर रहे थे।

आर्यन ने केकेआर के प्रतीक चिन्ह के साथ एक काला मुखौटा पहन रखा था और एक ब्लेज़र के नीचे एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए था। ब्लेजर शाहरुख खान की अलमारी से चोरी होने की अफवाह है। सुहाना ने कैजुअली टी-शर्ट और जैकेट पहनी हुई थी। आर्यन को ड्रग दोषी ठहराए जाने के बाद पहली बार दोनों को किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ देखा गया था।

नीता अंबानी के साथ बातचीत में तल्लीन आर्यन खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मुंबा इंडियंस टीम के प्रमुख के साथ युवा बालक आत्मविश्वास से बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। आर्यन इन तस्वीरों में सब हैंडसम लग रहे हैं और उनके प्रशंसक उनकी मदद नहीं कर सकते, लेकिन उनमें शाहरुख खान की समानता है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पहले से ही स्टार हैं

आर्यन खान हाल ही में एक ड्रग मामले में गिरफ्तारी के कारण चर्चा में थे और उनकी जमानत के बाद, वह बेहद लोकप्रिय हो गए और लाखों लोग उनके समर्थन में खड़े हो गए।नीता अंबानी के साथ आर्यन खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वह कुछ दिन पहले हुई आईपीएल नीलामी का हिस्सा थे। आर्यन खान हमेशा से टिनसेल टाउन में पसंदीदा स्टार किड रहे हैं और कोई भी उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता।

]]>
https://nithalla.com/44685/pictures-of-aryan-khan-talking-to-nita-ambani-during-ipl-2022-auction-are-going-viral/feed/ 0
करण जौहर को मिला पद्मश्री तो लोग बोले अगला पद्मश्री शाहरुख के बेटे आर्यन खान को मिलेगा। https://nithalla.com/5951/karan-johar-got-padma-shri-then-people-said-next-padma-shri-shahrukhs-son-aryan-khan-will-get/ https://nithalla.com/5951/karan-johar-got-padma-shri-then-people-said-next-padma-shri-shahrukhs-son-aryan-khan-will-get/#respond Tue, 09 Nov 2021 07:56:05 +0000 https://nithalla.com/?p=5951 भारतीय हिंदी सिनेमा जिसका नाम ही काफी है और यहां के सेलिब्रिटी आए दिन सुर्खियों में भी रहते हैं! वहीं अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात की जाए तो बॉलीवुड की चकाचौंध हर किसी को भा जाती है! आए दिन इंडस्ट्री में नए-नए कलाकारों की भी इंट्री होती रहती है वहीं दूसरी ओर अपने मेहनत के दम पर यहां पर कई लोग एक अच्छा खासा मुकाम भी हासिल कर लेते हैं यही नहीं बल्कि उनको सम्मानित भी किया जाता है!

ऐसे में इस बीच खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर और निर्देशक को अब पदम श्री से सम्मानित किया गया है! यह खबर किसी और के लिए नहीं बल्कि जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर को लेकर आ रही है!

दरअसल, मिल रही जानकारी के अनुसार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कला के के लिए करण जौहर को पदम श्री प्रदान किया है वही बता दे कि वह धर्मा प्रोडक्शन के एक निर्देशक और निर्माता है! वही उनको उनकी फिल्मों के माध्यम से मुख्यधारा के मनोरंजन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है!

लेकिन जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आए हैं तो लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है वहीं कुछ लोग करण जौहर को पदम श्री से सम्मानित किए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं! ऐसे में सोशल मीडिया पर NV कृष्णा कुमार नामक यूजर ने लिखा है कि करण जौहर के बाद अगला आर्यन खान!

वही, माहि लिखते है कि इसको तो क्यों दिया!

https://twitter.com/RealKing_MAHI/status/1457703432203091970

एक अन्य यूजर ने लिखा कि गुरु जी इस आदमी ने कौन सा बड़ा काम कर दिया जो पदम श्री दे रहे हो!

वही एक और यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया को दिया है और कहा है कि बॉलीवुड में अभी तक सनातन धर्म का अपमान ही किया है शुरू से अभी तक, जिसके कारण से अभी तक की जेनरेशन के बच्चों को बहुत हद तक सिर्फ और सिर्फ बिगाड़ा ही है इसलिए इनके लिए अवार्ड के पक्ष में नहीं हूं!

]]>
https://nithalla.com/5951/karan-johar-got-padma-shri-then-people-said-next-padma-shri-shahrukhs-son-aryan-khan-will-get/feed/ 0
Gouri Khan अपने बेटे Aryan Khan की हालत देख रो पड़ी, देखे वीडियो https://nithalla.com/3574/gauri-khan-met-aryan-khan-in-ncb-office-crying-video-viral/ https://nithalla.com/3574/gauri-khan-met-aryan-khan-in-ncb-office-crying-video-viral/#respond Sat, 09 Oct 2021 06:23:12 +0000 https://nithalla.com/?p=3574 Gauri khan met Aryan khan in NCB office crying video viral: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gouri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया! शुक्रवार को अदालत में हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है! जिसके चलते उनको मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है!

इस बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! जिसके अंदर वह रोती हुई नजर आ रखी है! यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है जब वह अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए एनसीबी के दफ्तर पर (Gauri khan met Aryan khan in NCB office) पहुंची थी! इस दौरान गौरी खान के साथ शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थी!

वायरल हो रहे इस वीडियो में आर्यन खान की मां गौरी खान में कार के पीछे की सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं! वहीं उन्होंने अपने चेहरे को अपने हाथ से ढका हुआ है! लेकिन साफ नजर आ रही है कि वह रो रही है! ऐसे में बाद में कार में आकर एक और महिला आ कर बैठती है! शायद वह महिला शाहरुख खान की मैनेजर पूजा है! वीडियो के अंदर आप देख सकते हैं कि गौरी खान अपनी सुध बुध खो चुकी है! अपने बेटे को इस हालत में देखकर उनका कलेजा फट चुका है! उनकी आंखों से आंसू की धार बह रही है!

Gauri khan met Aryan khan in NCB office crying video viral-

वही बताते चले कि आर्यन खान को मुंबई में क्लोज पर हो रही पार्टी के चलते एनसीबी की टीम ने हिरासत में लिया था! जिसके बाद गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई और उन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था! शाम 7:00 बजे के बाद आर्यन खान को लेकर अदालत का यह फैसला आया था! ऐसे में न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान को गुरुवार की रात जेल नहीं जाना पड़ा! क्योंकि 7:00 बजे तक जेल के दरवाजे बंद हो जाते हैं!

]]>
https://nithalla.com/3574/gauri-khan-met-aryan-khan-in-ncb-office-crying-video-viral/feed/ 0
शाहरुख खान के बेटे के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन, कंगना रनौत ने दिया जवाब, सोशल मीडिया में हो रही है…. https://nithalla.com/3508/hrithik-roshan-kangana-ranaut-on-aryan-khan/ https://nithalla.com/3508/hrithik-roshan-kangana-ranaut-on-aryan-khan/#respond Thu, 07 Oct 2021 12:15:00 +0000 https://nithalla.com/?p=3508 Hrithik Roshan Kangana Ranaut on Aryan Khan: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उनको एनसीबी की टीम के द्वारा हिरासत में लिया गया जिसके बाद से ही तमाम बॉलीवुड अभिनेता कुछ तो आर्यन खान के समर्थन में आए हैं तो कुछ वही उनका विरोध भी कर रहे हैं! ऐसे में अब खबर सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने आर्यन खान का समर्थन किया है! ऐसे में रितिक रोशन ने गुरुवार को आर्यन खान का समर्थन करते हुए ट्विटर पर एक ओपन लेटर लिखा है वही रितिक रोशन के द्वारा प्रतिक्रिया आने के कुछ ही मिनटों के बाद ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपनी राय को दे दिया!

रितिक रोशन ने आर्यन खान के लिए लिखा लेटर

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए मोटिवेशनल सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सीखने की सलाह दी है! वहीं उन्होंने बताया है कि जिंदगी कैसे-कैसे कठिन मोड पर लोगों की परीक्षा लेता है और ऐसे समय में हमें अपना संयम और प्यार बनाए रखना चाहिए! रितिक रोशन लिखते हैं कि कठिन परिस्थिति ईश्वर हमेशा मजबूत लोगों के लिए ही चुनते हैं! उन्होंने यह भी लिखा है कि वह आर्यन खान को बचपन से जानते हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं!

अपने लेटर में रितिक रोशन ने लिखा है कि डिअर आर्यन जिंदगी एक अजीब सफर है यह बहुत अच्छा है लेकिन यह निश्चित है यह बहुत अच्छा है क्योंकि यह कठिन परिस्थितियां ला देती है लेकिन भगवान दयालु है वह केवल सबसे कठिन लोगों को खेलने के लिए सबसे कठिन केंद्र देता है आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है जब आप अराजकता के बीच खुद को संभालने का दबाव महसूस कर सकते हैं मुझे बहुत अच्छे से मालूम है कि तुम्हें इस समय गुस्सा कन्फ्यूजन और मजबूरी फील हो रही होगी लेकिन याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर के हीरो को तपा कर निकालेगी लेकिन सतर्क भी रहो क्योंकि यही चीजें तुम्हें तुम्हारी अच्छाई दयालुता करुणा और प्यार इन सब को भी जला सकती हैं!

वही रितिक रोशन ने आगे लिखा है कि खुद का तपाओ लेकिन एक हद तक गलतियां करना गिरना जीतना सफलता सब बराबर के हिस्सेदार ही है बस तुमको यह मालूम होना चाहिए कि किस हिस्से को अपने साथ में रखना है और जिंदगी के किस हिस्से को निकाल कर फेंक देना है लेकिन याद रखना इन सब के साथ तुम बेहतर बन सकते हैं मैं तुमको बचपन से जानता हूं और बड़े होते हुए देखा है जो भी तुम्हारे साथ हो रहा है उसको स्वीकार करो मैं वादा करता हूं तुम्हें समय के साथ सारी चीजें समझ आ जाएगी यदि तुम शैतान की आंखों में आंखें डाल कर घुरा और शांत रह पाए याद रखना यह पल तुम्हारा कल बना रहा है!

वही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया

ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज मैसेज में कहा है कि आर्यन खान की गलतियों से उन्हें उबरने और इससे बाहर निकालने में मदद मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए! अभिनेत्री लिखती है कि अब सभी मा फिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में आ रहे हैं हम गलतियां करते हैं लेकिन हमें उसका महिमामंडन नहीं करना चाहिए मुझे विश्वास है कि यह उन्हें यानी कि आजम खान को अपना सबक मिलेगा और उन्हें अपने किए कर्मों के नतीजों का एहसास भी कर आएगा!

वहीं अभिनेत्री ने आगे लिखा है कि यह उम्मीद की जा सकती है कि आर्यन खान अपनी गलती से सीखे और उसे बेहतर और बड़ा बने यह बहुत अच्छा है कि जब कोई नाजुक स्थिति में होता है तो इस बारे में घोषित ना की जाए बल्कि उनको यह एहसास करवाना कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, अप राध है!

]]>
https://nithalla.com/3508/hrithik-roshan-kangana-ranaut-on-aryan-khan/feed/ 0