aryan khan ncb – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 04 Nov 2022 12:09:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 शाहरुख खान को लेकर आई बड़ी खबर, जाने क्या हो गया मामला? https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/ https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/#respond Fri, 04 Nov 2022 12:09:10 +0000 https://nithalla.com/?p=3279 बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है! दरअसल एनसीबी की टीम ने मुंबई के पास समुद्र में एक रोज पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात को छापा इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में dr-gs बरामद की गई!

जानकारी तो यह मिल रही है कि एनसीबी की टीम ने गुरुजी से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है! वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी इन्हीं 10 लोगों में हिरासत में लिया गया है! एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है!

समुंदर तट पर एक क्रूज पर रेव् पार्टी पर छापे के सिलसिले में दिल्ली की रहने वाली 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी के कार्यालय में भी लाया गया है! वहीं अधिकारियों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है! पार्टी में किसी भी सेलिब्रिटी के बारे में पूछे जाने पर जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया!

https://twitter.com/ANI/status/1444504581845622784

इस कार्यवाही को सबसे बड़ा इसलिए ही माना जा रहा है क्योंकि एनसीबी ने पहली बार किसी जहाज पर ऑप रेशन को अंजाम दिया जानकारी तो मिली है कि इसकी तैयारी एनसीबी की टीम ने एक इनपुट के आधार पर की थी! जोनल डायरेक्टर समीर को बताया गया था कि मुंबई टू गोवा एक शिप जाने वाला है और उसकी पर एक बड़ी dr-gs पार्टी होने वाली है और इसी टिप के आधार पर विश्वास जताते हुए जोनल डायरेक्टर ने अपनी एक टीम को तैयार किया और फिर मुंबई से उस शिप पर सवार हो गए!

खास बात तो यह रही है कि एनसीपी की टीमें तमाम आरो पियों को चकमा देने का बेहतरीन तरीका निकाल लिया! वह जहाज पर सवार जरूर हुए, उनकी तरफ से कार्यवाही भी की गई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी! वजह यह रही कि तमाम ऑफिसर इस पर यात्री बनकर सवार हुए उन्होंने सिविलियन ड्रेस पहनी हुई थी और एक रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया!

]]>
https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/feed/ 0
शाहरुख खान के बेटे को बचाने कूदा मशहूर वकील, इससे पहले रिया, सलमान, संजय दत्त की भी कर चुके पैरवी https://nithalla.com/3296/famous-lawyer-satish-maneshinde-shahrukh-khans-son/ https://nithalla.com/3296/famous-lawyer-satish-maneshinde-shahrukh-khans-son/#respond Wed, 28 Sep 2022 14:38:32 +0000 https://nithalla.com/?p=3296 Famous lawyer Satish Maneshinde Shahrukh Khan’s son: खबर यह सामने आ रही है कि अब एनसीबी टीम के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरुख खान के बेटे के साथ पूछताछ चल रही है इतना ही नहीं बल्कि उनका फोन भी जप्त कर लिया गया है! इस बीच खबर यह भी सामने आई कि आर्यन खान के मामले की पैरवी मशहूर वकील सतीश मानशिंदे करने वाले हैं! सतीश एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुके हैं! वही बता दे कि यह वही वकील है जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की पैरवी की थी!

मालूम हो कि सतीश मानशिंदे एक जाने-माने लायर है और उन्होंने सलमान खान और संजय दत्त के भी केस लड़े हैं और जीते भी हैं! इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने अपना भी मामला जीतने के लिए सतीश मानशिंदे को ही हायर किया था वह अदालत की हर एक तारीख के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं!

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार आर्यन खान के अलावा 10 अन्य लोगों के मोबाइल फोन से चैट मिले हैं! वही शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ने पूछताछ में dr-gs पार्टी में शामिल होने की बात से साफ इंकार कर दिया! उसने एनसीबी से कहा कि मैं केवल वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां पर था बताया तो यह जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे के लेंस के डिब्बे में dr-gs बरामद किया गया है हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है!

]]>
https://nithalla.com/3296/famous-lawyer-satish-maneshinde-shahrukh-khans-son/feed/ 0