arjun kapoor – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 22 Oct 2022 22:08:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Arjun Kapoor के साथ नहीं बल्कि इसके साथ सड़क पर घूमती दिखी Malaika Arora, कुछ यूं बिताई 2021 की आखिरी शाम https://nithalla.com/19653/malaika-arora-was-seen-walking-on-the-road-not-with-arjun-kapoor-but-with-him-spent-the-last-evening-of-2021-like-this/ https://nithalla.com/19653/malaika-arora-was-seen-walking-on-the-road-not-with-arjun-kapoor-but-with-him-spent-the-last-evening-of-2021-like-this/#respond Sat, 22 Oct 2022 22:08:59 +0000 https://nithalla.com/?p=19653 बॉलिवुड के सेलेब्स का इस बार न्यू ईयर कुछ के लिए ख़ास रहा तो कुछ के लिए आम दिन की तरह रहा। हम आज बात कर रहें मलाइका अरोड़ा की उनका 31 दिसंबर की शाम कुछ ख़ास नहीं रहा। वह इस बार अपने Pet के साथ बांद्रा में टहलती हुई नज़र आईं, उस वक्त उन्होंने शिमरी आउटफिट पहना हुआ था।

इस बार मलाइका का न्यू ईयर का प्लान धरा का धरा रह गया। 2021 की आखिरी शाम के लिए मलाइका अरोड़ा ने यूं तो काफी कुछ प्लान किया होगा पर कुछ कारणों के वजह से वह प्लान पूरा ना हो पाया।

इस बार न्यू ईयर पर अर्जुन कपूर के क्वारंटीन होने के कारण मलाइका ने भी घर पर रहकर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। आपको बता दें, सूत्रों के मुताबिक़ वह देर शाम अपने Pet को घुमाती हुई नज़र आई।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना हाल ए दिल भी बयां किया, मलाइका अरोड़ा ने की वह अर्जुन कपूर को बहुत याद कर रही हैं।

आपको बता दें, न्यू ईयर के मौके पर मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमे वह अर्जुन कपूर के साथ नज़र आ रहीं हैं। इस तस्वीर को करते हुए उन्होंने बताया की वह उन्हें कितना याद कर रही और साथ – साथ ही अर्जुन को मिस्टर पाउट का खिताब भी देते हुई नज़र आई।

इसे देख कर हम यह कह सकते हैं, मलाइका अरोड़ा का इस साल का जश्न फीका पड़ गया।

]]>
https://nithalla.com/19653/malaika-arora-was-seen-walking-on-the-road-not-with-arjun-kapoor-but-with-him-spent-the-last-evening-of-2021-like-this/feed/ 0
मलाइका अरोड़ा ने अपने बेडरूम का राज खोलकर बयां किया अपना दर्द, कहा-इसीलिए गई अर्जुन के पास https://nithalla.com/49304/malaika-arora-revealed-her-pain-by-revealing-the-secret-of-her-bedroom-said-thats-why-she-went-to-arjun/ https://nithalla.com/49304/malaika-arora-revealed-her-pain-by-revealing-the-secret-of-her-bedroom-said-thats-why-she-went-to-arjun/#respond Sat, 07 May 2022 13:12:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=49304 Malaika Arora revealed her pain by revealing the secret of her bedroom, said – that’s why she went to Arjun: अरबाज खान के इस रिएक्शन ने साफ कर दिया है कि अगर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी लाइफ में किसी के भी साथ मूव ऑन करती हैं तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि वह खुश ही होंगे. बता दें मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी, शादी के 19 साल बाद कपल ने तलाक लेने का फैसला किया था. वहीं साल 2019 से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

सबसे चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को काफी पसंद किया जाता है। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। इस पावर कपल के बीच 12 साल की उम्र का अंतर है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके बीच अटूट प्यार है। कुछ समय पहले मलाइका का कार एक्सीडेंट हुआ था। इस दौरान उनके प्यार अर्जुन कपूर ने उनका काफी ध्यान रखा था। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है

मलाइका को रातों में सुकून से सोने को भी नहीं मिलता था तो चलो आपकी उत्सुकता को दूर करते हैं। बताते हैं कि जब उनका बेटा छोटा था तो वह रात में जगता था जिसकी वजह से मलाइका को भी अपने बेटे की सेवा करने के लिए जगना पड़ता था। यही कारण है कि वे रात को सुकून से आराम भी नहीं कर पाती थी।

”वह भयानक रात। मुझे याद है कि, मेरे चारों ओर बहुत खून था। मेरा परिवार, अर्जुन कपूर और सभी लोग दौड़ पड़े थे। लगभग एक हफ्ते के बाद मैंने खुद को आईने में देखा। मेरे माथे पर निशान था, जो मुझे जीवन की नाजुकता की याद दिलाता है। यह घमंड नहीं था, जो उस समय मेरे ऊपर आया था। हां, इस व्यवसाय में घमंड महत्वपूर्ण है, लेकिन यह फैक्ट था कि, ये निशान हमेशा रहेगा और मैं इसे हर दिन देखूंगी। भले ही यह निशान मुझे याद दिलाएगा कि, उस दिन मेरे साथ क्या हुआ था, लेकिन यह मुझे जीवन में वापस आने से नहीं रोकेगा।

 

]]>
https://nithalla.com/49304/malaika-arora-revealed-her-pain-by-revealing-the-secret-of-her-bedroom-said-thats-why-she-went-to-arjun/feed/ 0
जिम ट्रेनर के साथ मलाइका अरोड़ा ने किया ऐसा वर्कआउट, यहां देखिए पूरा वीडियो https://nithalla.com/49302/malaika-arora-did-such-a-workout-with-gym-trainer-watch-full-video-here/ https://nithalla.com/49302/malaika-arora-did-such-a-workout-with-gym-trainer-watch-full-video-here/#respond Sat, 07 May 2022 11:56:16 +0000 https://indiavirals.com/?p=49302 Malaika Arora did such a workout with gym trainer, watch full video here: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे फिट सेलेब्स में से एक हैं. 44 साल की फेमस बॉलीवुड स्टार हमेशा अपने लाइफस्टाइल और वर्कआउट्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं. वह अक्सर ही अपने फोटोशूट्स और लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार वह योगा के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही कठीन योगासन करते हुए खुद की एक तस्वीर शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DIVA YOGA (@thedivayoga)

आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के ट्रेनर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने में उनकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं. मलाइका के इस अंदाज पर उनके फैंस दिल हार रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो को देखने के बाद ये भी साफ है कि मलाइका खुद को फिट रखने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करती हैं.

हैंंडस्टैंड करने कि लिए पहले फर्श पर लेट जाएं। अपनी हथेलियों को फर्श पर दोनों ओर से फैला लें। अब दोनों हथेलियों के बल के सहारे अधो मुख श्वानासन के पोज में आएं। अब अपने पैरों को धीरे धीरे उठाने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि भार आपके तलवे पर हो।

जब दोनों पैर पूरी तरह ऊपर की ओर उठ जाएं, फिर पैैरों को आराम से कैंची की तरह बाहर की तरफ फैलाने की कोशिश करें। इस दौरान लंबी- लंबी सांस लेते और छोड़ते रहें। पहले दाएं पैर फिर बाएं पैर को नीचे की तरफ धीरे-धीरे लाएं। इसके बाद थोड़ी देर बालासन में आराम करें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

गौरतलब है कि दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर कई बार ट्रोल किया गया है. मलाइका ने भी इसका बेबाकी से जवाब देते हुए कहा है कि क्यों क्या एक उम्र के बाद हम जीना छोड़ देते हैं क्या

यह एक मुश्किल योगासन है और इसलिए आप इसे काफी ध्यान से करें. शेयर की गई तस्वीर में मलाइका अरोड़ा शीर्षासन करते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह व्हाइट स्पोर्ट ब्रा और व्हाइट पजामे में नजर आ रही हैं.

 

]]>
https://nithalla.com/49302/malaika-arora-did-such-a-workout-with-gym-trainer-watch-full-video-here/feed/ 0
बोनी कपूर ने शेयर की अर्जुन-जाह्नवी की चाइल्डहुड फोटो, फैंस बोले- ‘बचपन से ही थी दोनों की बॉन्डिंग’ https://nithalla.com/48236/boney-kapoor-shared-arjun-jhanvis-childhood-photo-fans-said-both-were-bonding-since-childhood/ https://nithalla.com/48236/boney-kapoor-shared-arjun-jhanvis-childhood-photo-fans-said-both-were-bonding-since-childhood/#respond Sat, 23 Apr 2022 07:54:30 +0000 https://indiavirals.com/?p=48236 Boney Kapoor shared Arjun-Jhanvi’s childhood photo, fans said – ‘Both were bonding since childhood’:बोनी कपूर ने अपने बच्चों की बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इस थ्रोबैक फोटो में अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर के बचपन की फोटो है. अर्जुन और उनकी बहन अंशुला कपूर बोनी की पहली पत्नी स्वर्गीय मोना शौरी कपूर से बोनी के बच्चे हैं. जान्हवी और खुशी बोनी की दूसरी पत्नी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटियां हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी ने लिखा, “हमारी फिल्म खुशी की शूटिंग के दौरान बर्लिंगटन (वरमोंट, यूएसए) में एक प्लेफुल मूड में अर्जुन और जान्हवी.”

फिल्म ‘खुशी’ साल 2003 में रिलीज हुई थी और इसमें फरदीन खान और करीना कपूर ने लीड रोल में थे. यह फिल्म 2000 की तमिल फिल्म ‘कुशी’ की रीमेक थी. बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर ने उनकी पोस्ट में दिल वाले इमोजी कमेंट किए. संजय की बेटी शनाया कपूर ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट कर अपनी फीलिंग्स शेयर की. बता दें कि शनाया जल्द ही ‘बेधड़क’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

बोनी कपूर की इस एक फैन ने कमेंट में लिखा, “वाह. मैं इस साल सर्दियों की छुट्टियों में वहां गया था.” एक अन्य ने लिखा, “अद्भुत. कभी नहीं पता था कि अर्जुन ने कभी जाह्नवी के साथ बचपन के कुछ पल शेयर किए.” एक फैन ने यह भी लिखा, “सबसे प्यारे भाई और बहन.” एक अन्य ने कमेंट किया, “लिटिल जानू कितनी प्यारी है.”

अर्जुन कपूर और जाह्नवी क बंधन के बारे में बात करते हुए, एक ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि उनके बीच बचपन में भी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी.” अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2018 में श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी के सभी बच्चे एकजुट हो गए हैं. कॉफी विद करण पर, जाह्नवी ने खुलासा किया था कि वे सभी ‘डैड्स किड्स’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आखिरी बार भूत पुलिस में नजर आए थे. वह जल्द ही एक विलेन रिटर्न में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं जाह्ववी कपूर जल्द ही मिली में नजर आने वाली हैं.

]]>
https://nithalla.com/48236/boney-kapoor-shared-arjun-jhanvis-childhood-photo-fans-said-both-were-bonding-since-childhood/feed/ 0
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की न्यूयॉर्क वेकेशन की तस्वीरें…व्हाइट साइड स्लिट डीप नेकलाइन लॉन्ग ड्रेस में दिखी एक्ट्रेस… https://nithalla.com/45515/malaika-arora-shared-pictures-from-her-new-york-vacation-the-actress-was-seen-in-a-white-side-slit-deep-neckline-long-dress/ https://nithalla.com/45515/malaika-arora-shared-pictures-from-her-new-york-vacation-the-actress-was-seen-in-a-white-side-slit-deep-neckline-long-dress/#respond Thu, 24 Mar 2022 10:42:49 +0000 https://indiavirals.com/?p=45515 बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फिटनेस और लुक को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन सेंस से अपने फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं, यही वजह है कि एक्टर्स की इन लुक्स पर फैंस फिदा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बीते कुछ दिनों से मलाइका अरोड़ा न्यूयॉर्क के वेकेशन पर है और वहां से भी अपने स्टाइलिश लुक से फेंस को घायल कर रही हैं। मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में बनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

बेटी से मिलने पहुंचे न्यूयॉर्क…

गौरतलब है कि,एक्ट्रेस की लेटेस्ट सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।बता दे कि, एक्ट्रेस अपने बेटे अरहान से मिलने वहां पहुंची हुई है।न्यूयॉर्क के बाद वे शिकागो, सेन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया ट्रेवल कर रही हैं।मलाइका अरोरा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस व्हाइट साइड स्लिट डीप नेकलाइन लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है और उसे लंबे ट्रेंच कोट के साथ पेयर कर रखा है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ड्रेस के ऊपर ट्रेंच कोट ऐड किया है, जिसमें चौड़े नॉच लैपल कॉलर, बेज बैकड्रॉप पर मल्टीकलर्ड चेकर प्रिंट, फ्रंट बटन-अप डिटेल, पैच पॉकेट और लॉन्ग स्लीव्स हैं।मलाइका अरोरा के इन लुक्स का कोई मुकाबला नहीं है।

यूजर्स ने कहा….

गौरतलब है कि मलाइका की तस्वीर में बहुत ही क्लासी लुक देती दिख रही है।मलाइका ने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा किया है और मिनिमल मेकअप और गोल्डन एक्सेसरीज के साथ मलाइका का स्वैग उनकी क्लासी लुक को बढ़ा रहा है।बता दे कि,इस तस्वीर को ‘फिल्मफेयर’ के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है। इन तस्वीरों को फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है।जिसमे से एक यूजर्स ने लिखा ‘सुपर गॉर्जियस’ तो दूसरे ने पूछा, ‘अर्जुन कहां है’। वैसे तो मलाइका हर लुक में अच्छी लगती है लेकिन जब वेस्टर्न लुक की बात आई हो तो आज भी है नक्षत्र उसको सुंदरता में मत देती है।

]]>
https://nithalla.com/45515/malaika-arora-shared-pictures-from-her-new-york-vacation-the-actress-was-seen-in-a-white-side-slit-deep-neckline-long-dress/feed/ 0
मलाइका अरोड़ा के लिए आसान नहीं था अरबाज खान से अलग होना, सालों बाद एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द https://nithalla.com/45170/it-was-not-easy-for-malaika-arora-to-part-ways-with-arbaaz-khan-after-years-the-actress-expressed-her-pain/ https://nithalla.com/45170/it-was-not-easy-for-malaika-arora-to-part-ways-with-arbaaz-khan-after-years-the-actress-expressed-her-pain/#respond Mon, 21 Mar 2022 09:55:35 +0000 https://indiavirals.com/?p=45170 It was not easy for Malaika Arora to part ways with Arbaaz Khan, after years the actress expressed her pain:एक्ट्रेस-टेलीविजन पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा ने उस वक्त को याद किया जब उनका उनके पति अरबाज खान से तलाक हो गया था। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें ऐसा लगा जैसे ‘पूरी दुनिया दुर्घटनाग्रस्त हो रही है’ लेकिन वो जानती थी कि उन्हें जिम्मेदार होना है। मलाइका ने कहा कि उस समय उनके बेटे अरहान खान को उनकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत थी। मलाइका ने यह भी खुलासा किया कि वह डर और कमजोर महसूस करती थीं।

 

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। मलाइका ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। दोनों की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी लेकिन शादी के कुछ सालों बाद 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया। दोनों के तलाक ने फैंस को हैरान कर दिया था क्योंकि दोनों को साथ देखकर फैंस भी खुश होते थे। हालांकि, अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं

मलाइका का छलका दर्द

पिंकविला संग बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा, “जब मैंने तलाक का फैसला लिया और सिंगल मदर होने का निर्णय लिया तो मैं रुकी नहीं. उस समय, हम सभी को ऐसा लगता है कि आपके सिर पर पूरी दुनिया ने खत्म कर दिया है और अब आप अकेले किसी स्थिति को कैसे संभालेंगे. यह एक हर साधारण व्यक्ति सोचता है. ऐसा महसूस कर रहा होता है. कहीं न कहीं मैं यह भी जानती थी कि मुझे जिम्मेदारी उठानी होगी. मेरे पास बेटा है, वह बड़ा हो रहा है. उसमे मेरी बहुत जरूरत है. मैं उसके लिए एक सही उदाहरण होना चाहती थी. उसे सही दिशा दिखाना चाहती थी. मैं चाहती थी कि वह गलतियां करे, जिसके बाद मैं उसे सिखाऊं, क्योंकि बच्चे गलतियों से ही सीख लेते हैं.”

 

मैंने सोचा कि मैं एक सिंगल मदर हूं, लेकिन मैं एक सिंगल वर्किंग मदर बनना चाहती हूं. मेरे लिए यह ज्यादा बेहतर था जो मैंने खुद के लिए चुना भी. साल 2017 में अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया. दोनों आज भी साथ हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कई बार मलाइका का बेटा अरहान भी अर्जुन कपूर संग बेस्ट मूड में नजर आते हैं. ये सभी कई बार डिनर या लंच पर साथ जाते हुए स्पॉट होते हैं.

 

]]>
https://nithalla.com/45170/it-was-not-easy-for-malaika-arora-to-part-ways-with-arbaaz-khan-after-years-the-actress-expressed-her-pain/feed/ 0
इन वायरल तस्वीरों के ऊपर फूटा था दीपिका के फैंस का गुस्सा, अपने दोस्त रणवीर की बीवी के साथ सोना चाहते हैं अर्जुन https://nithalla.com/43305/deepikas-fans-were-angry-over-these-viral-pictures-arjun-wants-to-sleep-with-his-friend-ranveers-wife/ https://nithalla.com/43305/deepikas-fans-were-angry-over-these-viral-pictures-arjun-wants-to-sleep-with-his-friend-ranveers-wife/#respond Wed, 02 Mar 2022 10:51:15 +0000 https://indiavirals.com/?p=43305 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं और कभी दीपिका के फोटोज को देख कर गुस्सा भी। हाल ही में कुछ दिन पहले, मीडिया में दीपिका को लेकर एक बात चर्चे की विषय बनी हुई है, जिसमे कहा जा रहा है कि अर्जुन-दीपिका संग रात गुजारना चाह रहे थे। उनका ये बयान लोगों के बीच सुर्खियों में आ गया है।

पिता से प्यार करते थे अर्जुन कपूर….

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि,ये खुलासा अभी का नहीं, बल्कि काफी पुराना है। दरअसल, साल 2014 में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह ने भी स्क्रीन शेयर किया था। उनकी ये फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी। जिसमें अर्जुन-दीपिका से प्यार करते हैं। लेकिन वो रणवीर से शादी कर लेती है। हालांकि, इस फिल्म में लोगों को अर्जुन और दीपिका की केमिस्ट्री पसंद आई। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। लेकिन एक यूजर ने उस दौरान एक सवाल पूछ कर सनसनी फैला दी थी।सवाल यह था कि क्या अर्जुन कपूर एक्ट्रेस दीपिका के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे।

https://www.instagram.com/p/CTlbmwzo32T/?utm_source=ig_web_copy_link

उप्स मोमेंट का शिकार होते-होते रही दीपिका पादुकोण…

बता दे कि,इसके अलावा फिल्म के प्रमोशन के समय भी उनकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, वो काफी अजीब थी। जिनमें दीपिका काफी शॉर्ट ड्रेस में दिख रही होती हैं। इस दौरान वो ऊप्स मूमेंट का शिकार होते-होते बचती हैं। वहीं अर्जुन कई बार दीपिका को काफी अजीब नजरों से देखते नज़र आते हैं। उनकी तस्वीरें लोगों को काफी हैरान कर रही हैं।

]]>
https://nithalla.com/43305/deepikas-fans-were-angry-over-these-viral-pictures-arjun-wants-to-sleep-with-his-friend-ranveers-wife/feed/ 0
Arbaaz Khan के बाद अब Malaika Arora को Arjun Kapoor भी दे रहे हैं धोखा? शादी करने का कोई मूड नहीं… https://nithalla.com/21844/after-arbaaz-khan-arjun-kapoor-is-now-cheating-on-malaika-arora-too-no-mood-to-get-married/ https://nithalla.com/21844/after-arbaaz-khan-arjun-kapoor-is-now-cheating-on-malaika-arora-too-no-mood-to-get-married/#respond Sun, 09 Jan 2022 06:52:56 +0000 https://nithalla.com/?p=21844 बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को भला कौन नहीं जानता होगा वह अपनी अदाकारी से ज्यादा तो अपनी लव लाइफ के लिए जाने जाते हैं! वही बता दें कि पिछले कई सालों में उनकी उम्र से बड़ी अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को वह डेट कर रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि अफसर इन दोनों कलाकारों को एक साथ देखा भी जाता रहा है! वही हाल ही में दोनों ही सितारों की तस्वीरें और वीडियो जो कि मालदीव वोकेशन के दौरान खींची गई थी वह सामने आई थी! जहां दोनों कलाकार एक साथ इंजॉय करते हुए भी नजर आ रहे थे! Arjun Kapoor के साथ नहीं बल्कि इसके साथ सड़क पर घूमती दिखी Malaika Arora, कुछ यूं बिताई 2021 की आखिरी शाम

वहीं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सलमान खान (Salman Khan) के बड़े भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक लेने के बाद अपने बेटे की परवरिश खुद की है और आज उनका बेटा 19 साल का भी हो चुका है इतना ही नहीं बल्कि उनका बेटा विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई को पूरी करता है तो वही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लगातार अपने बॉयफ्रेंड यानी कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ एंजॉय करती हुई नजर आती है आज का 48 साल की हो चुकी है अपनी खूबसूरती और उन्होंने सभी को हैरान कर के रखा हुआ है!

आज भी देखा जाए तो अभिनेत्री बड़ी से बड़ी खूबसूरत अभिनेत्रियों को टक्कर देती है अब तो दोनों ही कलाकारों की शादी को लेकर भी कई प्रकार की अटकले चालू हो गई है फिलहाल तो दोनों ही सितारों की तरफ से अपनी शादी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी खबर नहीं आई है लेकिन जिस तरीके से लगातार दोनों के बीच में बढ़ती जा रही है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही कलाकार जल्द ही शादी के बंधन में भी बंद सकते हैं!

]]>
https://nithalla.com/21844/after-arbaaz-khan-arjun-kapoor-is-now-cheating-on-malaika-arora-too-no-mood-to-get-married/feed/ 0