arjun kapoor malaika arora – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 22 Oct 2022 22:08:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Arjun Kapoor के साथ नहीं बल्कि इसके साथ सड़क पर घूमती दिखी Malaika Arora, कुछ यूं बिताई 2021 की आखिरी शाम https://nithalla.com/19653/malaika-arora-was-seen-walking-on-the-road-not-with-arjun-kapoor-but-with-him-spent-the-last-evening-of-2021-like-this/ https://nithalla.com/19653/malaika-arora-was-seen-walking-on-the-road-not-with-arjun-kapoor-but-with-him-spent-the-last-evening-of-2021-like-this/#respond Sat, 22 Oct 2022 22:08:59 +0000 https://nithalla.com/?p=19653 बॉलिवुड के सेलेब्स का इस बार न्यू ईयर कुछ के लिए ख़ास रहा तो कुछ के लिए आम दिन की तरह रहा। हम आज बात कर रहें मलाइका अरोड़ा की उनका 31 दिसंबर की शाम कुछ ख़ास नहीं रहा। वह इस बार अपने Pet के साथ बांद्रा में टहलती हुई नज़र आईं, उस वक्त उन्होंने शिमरी आउटफिट पहना हुआ था।

इस बार मलाइका का न्यू ईयर का प्लान धरा का धरा रह गया। 2021 की आखिरी शाम के लिए मलाइका अरोड़ा ने यूं तो काफी कुछ प्लान किया होगा पर कुछ कारणों के वजह से वह प्लान पूरा ना हो पाया।

इस बार न्यू ईयर पर अर्जुन कपूर के क्वारंटीन होने के कारण मलाइका ने भी घर पर रहकर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। आपको बता दें, सूत्रों के मुताबिक़ वह देर शाम अपने Pet को घुमाती हुई नज़र आई।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना हाल ए दिल भी बयां किया, मलाइका अरोड़ा ने की वह अर्जुन कपूर को बहुत याद कर रही हैं।

आपको बता दें, न्यू ईयर के मौके पर मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमे वह अर्जुन कपूर के साथ नज़र आ रहीं हैं। इस तस्वीर को करते हुए उन्होंने बताया की वह उन्हें कितना याद कर रही और साथ – साथ ही अर्जुन को मिस्टर पाउट का खिताब भी देते हुई नज़र आई।

इसे देख कर हम यह कह सकते हैं, मलाइका अरोड़ा का इस साल का जश्न फीका पड़ गया।

]]>
https://nithalla.com/19653/malaika-arora-was-seen-walking-on-the-road-not-with-arjun-kapoor-but-with-him-spent-the-last-evening-of-2021-like-this/feed/ 0