Anand Mahindra – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 14 Feb 2022 08:01:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 सरदार जी के इस जुगाड़ के कायल हुए Anand Mahindra, पैसे लगाने को हुए तैयार। https://nithalla.com/31745/anand-mahindra-was-convinced-of-this-jugaad-of-sardar-ji-ready-to-invest-money/ https://nithalla.com/31745/anand-mahindra-was-convinced-of-this-jugaad-of-sardar-ji-ready-to-invest-money/#respond Mon, 14 Feb 2022 08:01:10 +0000 https://nithalla.com/?p=31745 आज के सोने जैसा कि हर कोई जानता ही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत ज्यादा महंगे हो रहे हैं और ऐसे में पेट्रोल और डीजल को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ी की हर कोई बात भी कर रहा है वही मोटर कंपनियां भी इस तकनीक पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन इन सबके बीच ध्रुव विद्युत ने एक ऐसा भी डिवाइस बना दिया है जिसकी मदद से आप देसी साइकिल को बेधड़क बना सकते हैं वहीं इस डिवाइस की क्षमता को देखकर जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा तक निवेश करने के लिए उत्साहित हो गए हैं! पूरा अंबानी परिवार उत्तरप्रदेश के इस गाँव की बनी मिठाई के है मुरीद हेलीकॉप्टर से मंगवाते है मुंबई में

ध्रुव विद्युत के फाउंडर गुरु सौरभ सिंह का डिवाइस बड़ी ही आसानी से देसी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देता है और इसके बाद आप इसको बढ़ाते रहिए बस! वही इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि इसके लिए साइकिल में कोई मॉडिफिकेशन नहीं करना पड़ता मतलब की साईकिल में ना तो किसी प्रकार की कोई कटिंग करनी पड़ती है ना की वेल्डिंग बल्कि यह साइकिल में सैंडल के ऊपर नट बोल्ट से कास दिया जाता है!

वही यह डिवाइस देसी साइकल को भी अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने का मौका देती है इतना ही नहीं बल्कि 20 मिनट पैदल लगाने पर इसकी बैटरी 50% तक चढ़ जाती हैं और साथ ही यह यदि एक बार फुल चार्ज हो जाए तो उसके बाद 40 किलोमीटर तक जा सकती है वहीं 170 किलोग्राम तक के वजन को भी खींच सकती हैं और यह पानी से वाया यानी कि वाटर प्रूफ है वहीं खेतों और कीचड़ में भी यह साइकिल को आराम से चलाया जा सकता है वहीं इसके अलावा इससे फोन चार्ज भी किया जा सकता है!

वहीं ऐसे में गुरु सौरव सिंह के डिवाइस से आनंद महिंद्रा भी इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने इसको लेकर 3:00 ट्वीट कर दिए और साथ ही उन्होंने लिखा है कि उन्हें इसके अंदर निवेश करके गौरवान्वित महसूस होगा वहीं उन्होंने ट्विटर पर लोगों से गुरु सौरव सिंह से मिलने की अपील भी की है और उसके जवाब में उन्होंने यानी कि गुरसौरभ ने भी ट्वीट कर अपना ईमेल भेज दिया है जिस पर आनंद महिंद्रा ने संपर्क करने की बात कही है!

]]>
https://nithalla.com/31745/anand-mahindra-was-convinced-of-this-jugaad-of-sardar-ji-ready-to-invest-money/feed/ 0