I was informed that @ajaydevgn lost his cool on a @MahindraTrukBus film shoot. I better leave town before he comes after me in one our trucks… pic.twitter.com/roXY7hIfRN
— anand mahindra (@anandmahindra) February 14, 2022
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि महिंद्रा ट्रक एंड बस के एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान अजय देवगन को गुस्सा आ गया और उन्होंने आगे लिखा है कि इससे पहले कि वह हमारा ही कोई ट्रक लेकर चले जाएं बेहतर है कि मैं उससे पहले शहर छोड़ कर भाग जाता हूं. आनंद महिंद्रा के फनी ट्वीट पर यूज़र जमकर रिएक्शन दे रहे हैं तो वही किसी ने आनंद महिंद्रा को सही में भाग जाने की सलाह दे दी है और वहीं दूसरी ओर किसी ने कमेंट सेक्शन में अजय देवगन के स्टंट की याद दिला दी है.
बताते चलें कि अजय देवगन महिंद्रा ट्रक एंड बस के ब्रांड एंबेसडर हैं और इस कंपनी के कुछ ही दिन पहले आए एक विज्ञापन में अजय देवगन को अपना आईकॉनिक स्टंट दोहराते हुए देखा गया था. बता दें कि अजय देवगन के शुरुआती फिल्मों में उन्हें तो बाइक पर एक-एक पैर रखकर स्टंट करते देखा गया था परंतु इस विज्ञापन में उन्हें महिंद्रा के दो ट्रक पर दोनों पैरों को रखकर स्टंट करते देखा गया है. अजय देवगन का यह लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग महिंद्रा के इस ट्वीट के साथ-साथ अजय का यह विज्ञापन भी पसंद कर रहे हैं.
]]>