amir khan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 17 Apr 2022 11:34:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 फातिमा सना शेख रखती हैं ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक, जल्द बनेगी आमिर खान की तीसरी पत्नी? https://nithalla.com/47799/fatima-sana-shaikh-belongs-to-brahmin-family-will-soon-become-aamir-khans-third-wife-2/ https://nithalla.com/47799/fatima-sana-shaikh-belongs-to-brahmin-family-will-soon-become-aamir-khans-third-wife-2/#respond Sun, 17 Apr 2022 11:34:05 +0000 https://indiavirals.com/?p=47799 Fatima Sana Shaikh belongs to Brahmin family, will soon become Aamir Khan’s third wife?:आमिर खान जो कि इस बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है। 90s के दौर से से अपना जलवा आज भी दिखा रहे हैं। उस समय के एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले अभिनेता आमिर खान आजकल की जूनियर एक्ट्रेसेस के साथ भी काम करते नजर आ चुके हैं। हाल ही में रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म दंगल में आमिर पिता का किरदार निभा चुके हैं। और इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपनी डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख आज बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्री के नाम से जानी जाती है। दंगल के बाद ही ऐसी कई हिट फिल्मे है जिसमें फातिमा नजर आ चुकी है।

हाल ही में फातिमा की फिल्म लूडो रिलीज हुई थी जिसमे उनके साथ फिल्म स्टार आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव , ओर सानिया मल्होत्रा भी नजर आई थी।

लेकिन आज के इस पोस्ट में हम फातिमा के बारे में जो बात करने वाले हैं वह उनकी फिल्म से जुड़ी खबर नहीं बल्कि उसकी निजी जिंदगी से जुड़ी है। आए दिन फातिमा सना शेख सुपरस्टार आमिर खान के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में बनी हुई। हैरानी की बात है कि जिस फिल्म में इन दो कलाकारों ने बाप बेटी का किरदार निभाया था अब वह रिलेशनशिप में है। सोशल मीडिया पर इन दिनों फातिमा सना शेख और आमिर खान की शादी करने की अफवाह भी बनी हुई है।

आपको बता दे जहां आमिर खान पहले से ही 2 बार शादी कर चुके हैं। और उनकी एक बेटी भी है । जिसकी साथ आमिर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते। वहीं फातिमा एक जूनियर अदाकारा हैं ।

जानकारी के मुताबिक फातिमा का जन्म हैदराबाद में हुआ है । हालांकि उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है । फातिमा के पिक्चर जम्मू के ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं । वहीं फातिमा की मां तबस्सुम श्रीनगर के मुस्लिम परिवार से हैं। यही वजह है कि फातिमा का परिवार इस्लाम धर्म को मानता है। जिसकी वजह से एक्ट्रेस का नाम फातिमा सना शेख रखा गया है ।

आमिर के साथ फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया है । हालांकि फिल्म में आने से पहले फातिमा टीवी में काम कर चुकी है। इसके अलावा वे अपने करियर की शुरुआत में बतौर बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुकी है। फातिमा फिल्म चाची 420, वन टू का फोर, बड़े दिलवाला में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दी थी।

इसके अलावा उन्होंने टीवी एक्ट्रेस के तौर पर बेस्ट ऑफ लक निक्की ,लेडीज स्पेशल और अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में काम किया है। इसके अलावा फातिमा साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है। बचपन से ही इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी उन्हें अपने करियर में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी।

फातिमा को आमिर खान की फिल्म दंगल से ही पहचान मिली इस फिल्म के बाद उन्हें दंगल गर्ल के नाम से भी पुकारा जाने लगा।

सुपरहिट फिल्म दंगल में आमिर खान ने हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सानिया मल्होत्रा की बेटियां बनी थी। इसके बाद फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” में भी फातिमा आमिर खान के साथ नजर आ चुकी है। उस वक्त से ही यह चर्चा होने लगे थे कि आमिर खान और फातिमा के बीच अफेयर चल रही है।

हालांकि आपको बता दें कि आमिर खान शादीशुदा है उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद किरण राव से शादी किया था और फिर किरण राव ने 15 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लेने का फैसला किया है आमिर के तलाक के बाद उनका नाम दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जा रहा है फातिमा का नाम इससे पहले भी आमिर के साथ कई बार जुड़ा जा चुका है।

]]>
https://nithalla.com/47799/fatima-sana-shaikh-belongs-to-brahmin-family-will-soon-become-aamir-khans-third-wife-2/feed/ 0
आमिर खान ने कबूल किया कि उन्होंने रीना, किरण राव और बच्चों को नहीं दिया समय, कहा- ‘ये मेरी सबसे बड़ी गलती है’ https://nithalla.com/44815/aamir-khan-admitted-that-he-did-not-give-time-to-reena-kiran-rao-and-children-said-this-is-my-biggest-mistake/ https://nithalla.com/44815/aamir-khan-admitted-that-he-did-not-give-time-to-reena-kiran-rao-and-children-said-this-is-my-biggest-mistake/#respond Thu, 17 Mar 2022 06:49:48 +0000 https://indiavirals.com/?p=44815 Aamir Khan admitted that he did not give time to Reena, Kiran Rao and children, said- ‘This is my biggest mistake’:आमिर खान सोमवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने दो तलाक के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उसने कबूल किया है कि उसने “अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया” क्योंकि वह अपने करियर पर इतना ध्यान केंद्रित करने में खो गया था कि वह अपने परिवार को समय नहीं दे सका। अभिनेता ने कई वर्षों में अपनी पहली फ्लॉप, 2018 में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दी, और अब लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/CZJpgdht9Z8/

आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- इरा खान और जुनैद खान। शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया। बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की और दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है। उन्होंने शादी के 15 साल बाद पिछले साल अलग होने की घोषणा की।

अपने निजी जीवन में क्या गलत हुआ, इस बारे में बात करते हुए, आमिर ने News18 को हिंदी में बताया, “कहीं न कहीं मैंने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया। मैं अपने माता-पिता, अपने भाई-बहनों, अपनी पहली पत्नी – रीना जी, किरण जी, रीना के माता-पिता, किरण के माता-पिता, अपने बच्चों से शुरू करूंगा, ये सभी लोग जिनके बारे में मैं बात कर रहा हूं, वे मेरे करीबी हैं। जब मैं 18 साल का था, जब मैं फिल्म उद्योग में शामिल हुआ, तो मैं इतना लीन हो गया, मैं बहुत कुछ सीखना चाहता था, मैं इतना कुछ करना चाहता था कि मैं कहीं – आज मुझे एहसास हुआ – जो लोग मेरे करीब थे, मैं नहीं दे सका उन्हें समय जिस तरह से मैं चाहता था।”

https://www.instagram.com/p/ByY3Tw7Bop8/

यह दावा करते हुए कि वह अपने दर्शकों के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपना सारा समय अपने काम को दिया है और मैंने उस रिश्ते को बहुत मजबूत बनाया है। मुझे लगा कि मेरा परिवार वैसे भी मेरे साथ है। मैं उस वक्त सिर्फ दर्शकों का दिल जीतना चाहता था। और, मैं पूरी तरह से खो गया, इतना कि मैं भूल गया कि मेरा परिवार मेरा इंतजार कर रहा था।”

आमिर ने अपनी बेटी इरा के वहां न होने की भी बात कही। “यह मेरी सबसे बड़ी गलती है (बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाना)। लेकिन मैं इसके लिए अपने पेशे को दोष नहीं दूंगा। आज इरा 23 साल की है लेकिन जब वह 4-5 साल की थी तो मैं उसके लिए नहीं थी। मैं फिल्मों में व्यस्त था। हर बच्चे को अपने माता-पिता की जरूरत होती है क्योंकि जब आप बच्चे होते हैं तो आपके अपने डर और उम्मीदें होती हैं। लेकिन जब उसे मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो मैं उसका हाथ पकड़ने के लिए उसके साथ नहीं था जब वह डर जाएगी। और, मुझे पता है कि वह पल कभी वापस नहीं आएगा।”

 

]]>
https://nithalla.com/44815/aamir-khan-admitted-that-he-did-not-give-time-to-reena-kiran-rao-and-children-said-this-is-my-biggest-mistake/feed/ 0
56 साल की उम्र में सलमान के बाद अमीर ने भी चोरी छिपे रचाई दूसरी शादी, इस हसीना के साथ पढ़ा निकाह.. https://nithalla.com/60137/at-the-age-of-56-after-salman-amir-also-secretly-married-for-the-second-time-read-nikah-with-this-hasina-2/ https://nithalla.com/60137/at-the-age-of-56-after-salman-amir-also-secretly-married-for-the-second-time-read-nikah-with-this-hasina-2/#respond Mon, 07 Mar 2022 16:24:09 +0000 https://indiavirals.com/?p=43632 At the age of 56, after Salman, Amir also secretly married for the second time, read Nikah with this Hasina:जैसा कि हर किसी को मालूम है बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान ने पिछले साल ही अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ अलग होने का फैसला ले लिया था और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी तीसरी शादी को लेकर भी बातें लगातार ही चल रही है ऐसे में जब आमिर खान ने तलाक दिया तो तीसरी शादी को लेकर ऐसा भी कहा जाने लग गया कि वह अपनी फिल्म की ही अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ शादी करने के लिए किरण राव से अलग हो गए हैं तो कभी उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आने लग गई वही एक बार फिर से फातिमा शादी की तस्वीर हुई है इन तस्वीरों को लेकर भी किया जा रहा है कि दोनों की यह रिसेप्शन की फोटो है!

वही ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों के साथ साथ यह तक दावा किया जा रहा है कि दोनों ने निकाह कर लिया है और अब फातिमा सना शेख आमिर खान की तीसरी बेगम बन चुकी है हालांकि सोशल मीडिया के दावों में कोई भी सच्चाई नजर नहीं आ रही है क्योंकि यदि तस्वीरों को गौर से देखा जाए तो पता चल जाएगा कि इन तस्वीरों को किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ही बनाया गया है!

 

असली तस्वीर में आमिर खान और किरण राव के साथ खड़ी हुई है और जाहिर है कि किसी ने एडिटिंग करके की जगह फातिमा सना शेख का चेहरा लगा दिया है यानी कि आमिर खान और फातिमा की है तस्वीर बिल्कुल भी नहीं है वही यूट्यूब पर पाने के लिए कुछ शरारती तत्व ऐसी खबरें वायरल करते रहते हैं इन सभी खबरों पर यकीन बिल्कुल भी नहीं करना चाहती है!

]]>
https://nithalla.com/60137/at-the-age-of-56-after-salman-amir-also-secretly-married-for-the-second-time-read-nikah-with-this-hasina-2/feed/ 0