ambani singh – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 20 Apr 2022 14:45:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 जन्मदिन विशेष: सफल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को इस चीज से लगता है डर, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें https://nithalla.com/48024/birthday-special-successful-businessman-mukesh-ambani-is-afraid-of-this-thing-know-some-unheard-things-related-to-him/ https://nithalla.com/48024/birthday-special-successful-businessman-mukesh-ambani-is-afraid-of-this-thing-know-some-unheard-things-related-to-him/#respond Wed, 20 Apr 2022 14:45:29 +0000 https://indiavirals.com/?p=48024 Birthday Special: Successful businessman Mukesh Ambani is afraid of this thing, know some unheard things related to him:आज एशिया के सबसे अमीर आदमी कहे जाने वाले मुकेश अंबानी का जन्मदिन है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल मुकेश अंबानी को अपना जन्मदिन मानना पसंद नहीं है, उन्हें भी किसी चीज से डर लगता है. आप ये सोच रहे होंगे कि दुनिया के सबसे व्यक्तियों में से एक शख्स को किस चीज का डर होगा भला, उनके पास तो ताकत, शोहरत और दौलत सब कुछ है लेकिन डर तो डर होता है जिसका न तो ताकत से कोई लेना देना है न ही दौलत से. आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

नर्वस

सफल उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को लोगों के सामने कुछ बात करने से डरते हैं, उन्हें लोगों के सामने अपनी बात रखने में झिझक होती है

शाकाहारी

बड़े बिजनेस मैन को आपनें किसी पार्टी या समारोह में शराब पीते जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है इतने बे बिजनेस मैन होने के बावजूद वो शराब को कभी हाथ नहीं लगाते न ही कभी मांस मछली का सेवन करते हैं

जन्म दिन मानना नहीं है पसंद

मुकेश अंबानी को अपना जन्मदिन मनाना बिल्कुल पसंद नहीं है. उन्होंने आज तक सिर्फ अपना 50वां जन्मदिन परिवार के लाख कहने के बाद मनाया है.

खाने में पसंद है साउथ इंडियन

गुजराती मुकेश अंबानी को खाने में साउथ इंडियन फूड बहुत पसंद है. मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर कैफे का इडली-सांभर उनका फेवरिट है और वह वहां आज भी जाते रहते हैं. वह वहां के खाने के दीवाने हैं. मुकेश की शादी नीता अंबानी से 1985 में हुई थी. वह इस समय रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि वह पहली ऐसी भारतीय महिला जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की मेंबर हैं.

पढ़ने लिखने का है बेहद शौक

मुकेश अंबानी को पढ़ने लिखने का बेहद शौक है, वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका मकसद कभी पैसे कमाना नहीं रहा. पत्रिका वेबसाईट के अनुसार उनका मकसद पैसे कमाने से ज्यादा चैलेंज लेना है. मुकेश को शुरू से ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी में काफी दिलचस्पी थी. इसके अलावा उनको हमेशा से ही चैरिटी करने का भी शौक रहा है. 2016 के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 303 करोड़ रुपयों का दान किया है.

]]>
https://nithalla.com/48024/birthday-special-successful-businessman-mukesh-ambani-is-afraid-of-this-thing-know-some-unheard-things-related-to-him/feed/ 0