ambani-adani news – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 19 Oct 2022 12:05:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 मुकेश अंबानी की कुर्सी को फिर से खतरा,जाने क्या है पूरा मामला। https://nithalla.com/6123/mukesh-ambanis-chair-is-in-danger-again-know-what-is-the-whole-matter/ https://nithalla.com/6123/mukesh-ambanis-chair-is-in-danger-again-know-what-is-the-whole-matter/#respond Wed, 19 Oct 2022 12:05:14 +0000 https://nithalla.com/?p=6123 भारत देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बादशाहत एक बार फिर से खतरे में आ गई है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 19.6 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि इस दौरान अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 50.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है! ब्लूमबर्ग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की नेटवर्थ में अब 11.9 अरब डॉलर का अंतर रह गया है!

मुकेश अम्बानी की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में 96.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी कुल संपत्ति में 19.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मंगलवार को उनकी कुल संपत्ति में 399 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। अंबानी हाल ही में 100 अरब डॉलर के कुलीन क्लब में शामिल हुए थे, लेकिन तब से उनकी कुल संपत्ति में गिरावट आई है। लेकिन अब भी वह एशिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं।

ऐसे तो गौतम अडानी होंगे आगे?

आने वाले दिनों में एशिया में अंबानी का राज खतरे में पड़ सकता है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में हाल के दिनों में काफी कुछ देखा गया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अडानी 84.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें स्थान पर है। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 1.73 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल उनकी कुल संपत्ति में 50.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यानी इस साल उनकी नेटवर्थ अंबानी से ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गई है। अंबानी और अदानी के बीच अब दुनिया की सबसे अमीर महिला फांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स रह गई हैं।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क कि नेटवर्क में 2 दिन में 50 अरब डॉलर की गिरावट आई है वहीं सोमवार को उनकी नेटवर्क में 15.1 अरब डॉलर की गिरावट आई जबकि मंगलवार को यह करीब 35 अरब रही है! वही आपको यही बता दे कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस 206 अरब डॉलर के नेटवर्क के साथ दुनिया की अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं!

]]>
https://nithalla.com/6123/mukesh-ambanis-chair-is-in-danger-again-know-what-is-the-whole-matter/feed/ 0