allu arjun akshay kumar – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 25 Sep 2022 14:46:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की सक्सेस पर तारीफो के पुल बांधते दिखे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार https://nithalla.com/15387/bollywood-player-akshay-kumar-was-seen-tying-the-bridge-of-praise-on-the-success-of-allu-arjuns-film-pushpa/ Sun, 25 Sep 2022 14:46:54 +0000 https://nithalla.com/?p=15387 allu arjun akshay kumar: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आर एक्ट्रेस रश्मिका मंदनना की फिल्म जो की सुकुमार के निर्देशन बनी है फिल्म “पुष्पा” 17 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म ना सिर्फ तेलगु में बल्कि तमिल हिंदी और मलयालम लैंग्वेज में भी रिलीज की गई है।

इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर हिंदी वर्ल्ड में हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन नो वे हम से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके बावजूद भी अल्लू अर्जुन की फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन मॉर्निंग रिपोर्ट भी ठीक-ठाक दर्ज कराई है।

फिल्म के रिलीज होते ही कल सारे थिएटर में दर्शकों के मौजूदगी पाई गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो मी ही करीब 25 फ़ीसदी की फैंसी दर्ज कराई है।

आपको बता दें यह फिल्म एक रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म है जिसमें जो एक्टर है वह पहले अपने कैरियर की शुरुआत एक मजदूर के तौर पर करता है जिसे लोगों की हुकुम पर चलना मंजूर नहीं। और ना ही किसी के सामने उसे सर झुकाना पसंद है।

यह फिल्म काफी अच्छा बिजनेस करेगी इसमें कोई दो राय नहीं। अल्लू अर्जुन की हर एक फिल्म बड़े बिजनेस करने वाली होती है। रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा पहले ही वर्क एंड में कुल मिलाकर सो करोड़रुपए का बिजनेस करने वाली है ।

इस रकम में सभी भाषाओं के कारोबारी आंकड़े शामिल है। तमिलनाडु थियेटर ऑनर्स के एसोसिएशन हेड त्रिपुर सुब्रमण्यम ने कहा है कि,“ हमें उम्मीद है कि यह फिल्म करीब 30 करोड़ का कारोबार सिर्फ तमिल बॉक्स ऑफिस से ही कर लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही सही अंदाजा लगेगा फिल्म को कैसा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है यह पहली बार है जब अल्लू अर्जुन की फिल्म तमिल में रिलीज हो रही है उम्मीद है कि यह दर्शकों कि सही नब्ज पकड़ लेगी । ”

वहीं आपको बता दें कि जहां अल्लू अर्जुन साउथ कितने बड़े सुपरस्टार है। वहीं इस फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाने वाली है। रश्मिका मंदाना भी साउथ की जानी मानी अभिनेत्री है।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1473306324549074946

जहां हर कोई इस फिल्म के तारीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी पुष्पा की सक्सेस की तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की तारीफ में एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट को करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है कि,“ जिस तरह से आपको और फिल्म पुष्पा दराइस को पूरे भारत से अपार प्यार मिल रहा है उसके लिए बधाई और फिल्म जगत की सफल फिल्मों में एक और नाम जुड़ गया है।”

इस पर अल्लू अर्जुन ने भी अक्षय कुमार को धन्यवाद लिखा है और कहां है ,“बहुत खुशी है कि दर्शक सिनेमाघरों में वापस आ रहे हैं।”

]]>