Alia Bhatt – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 10 Nov 2022 10:48:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 बुआ करीना कपूर ने ‘जूनियर आलिया’ के लिए बोले ऐसे शब्द जिनकी वजह से हो रहा है , ‘कपूर खानदान में हंगामा’ https://nithalla.com/52353/aunt-kareena-kapoor-said-such-words-for-junior-alia-due-to-which-there-is-a-ruckus-in-the-kapoor-family/ https://nithalla.com/52353/aunt-kareena-kapoor-said-such-words-for-junior-alia-due-to-which-there-is-a-ruckus-in-the-kapoor-family/#respond Thu, 10 Nov 2022 10:48:01 +0000 https://indiavirals.com/?p=52353 बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है ! आलिया और रणवीर की शादी 14 अप्रैल को हुई थी ! शादी के 2 महीने बाद ही इस जोड़े ने अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दे डाली ! अपने फैंस के साथ आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ी शेयर की !

हाल ही में आलिया ने 6 नवंबर को अपनी बच्ची को जन्म दिया है ! जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस नए बने पेरेंट्स को काफी बधाइयां मिल रही है ! इसी बीच बुआ बनी करीना कपूर ने भी जूनियर आलिया को लेकर कह दी कुछ ऐसी बातें !जिनकी वजह से अब कपूर खानदान में हंगामा हो रहा है ! हर कोई करीना कपूर की कही बातों को लेकर चर्चा कर रहा है।

आलिया और करीना का रिश्ता

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का आपस में खास रिश्ता नहीं देखा जाता ! अपने नाम और काम की वजह से एक्ट्रेसेस एक दूसरे से दूरी ही बना कर रखती हैं ! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना और आलिया के बीच में भी कुछ खास रिश्ता नहीं था ! एक्ट्रेसस बॉलीवुड में अपनी इमेज का खासा ख्याल रखती है। लेकिन कई बार एक्ट्रेसस की आपस की कैट फाइट सामने आ ही जाती है।

लेकिन शादी के बाद आलिया और करीना के रिश्तो में सुधार आया ! दोनों के बीच में अच्छी बॉन्डिंग नजर आई और करीना का भाभी आलिया के लिए प्यार भी देखा गया ! करीना और आलिया कई मौकों पर एक दूसरे के संग मस्ती करती हुई भी देखी गई है ! सोशल मीडिया पर भी दोनों की कई तस्वीरें शादी के बाद एक साथ देखने को मिली है !

करीना ने जूनियर आलिया के लिए बोले शब्द

सोशल मीडिया पर जैसे ही आलिया की मां बनने की खबरें सामने आते ही बधाई देने लाइन लगी गई। एक्ट्रेस को उनके फैंस और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।  अक्षय कुमार ने भी कमेंट कर दी बधाई और लिखा ‘कि आप एक बेटी के माता-पिता बने हो इससे बड़ी खुशी की बात और कोई नहीं हो सकती’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀ (@aliaabhatt)

 बधाई देने में करीना कपूर भी पीछे नहीं रही। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए आलिया भट्ट के नोट पर कमेंट करते हुए लिखा “ऊप्स मेरी छोटी आलिया , तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती ” करीना का यह कमेंट सबका ध्यान खिंच रहा है।

]]>
https://nithalla.com/52353/aunt-kareena-kapoor-said-such-words-for-junior-alia-due-to-which-there-is-a-ruckus-in-the-kapoor-family/feed/ 0
Alia Bhatt ने पहनी ट्रांस्प्रेंट सलवार, Varun Dhawan ने उठाया बाहों में तो दिख गया सब कुछ, Oops मोमेंट का शिकार हुई अभिनेत्री https://nithalla.com/46679/alia-bhatt-wore-a-transparent-salwar-varun-dhawan-raised-her-arms-and-everything-was-visible-the-actress-became-a-victim-of-oops-moment-2/ https://nithalla.com/46679/alia-bhatt-wore-a-transparent-salwar-varun-dhawan-raised-her-arms-and-everything-was-visible-the-actress-became-a-victim-of-oops-moment-2/#respond Mon, 04 Apr 2022 07:30:20 +0000 https://indiavirals.com/?p=46679 Alia Bhatt wore a transparent salwar, Varun Dhawan raised her arms and everything was visible, the actress became a victim of Oops moment:बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से मशहूर आलिया भट्ट अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि आलिया ने बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है।एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिससे उनका नाम मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ गया है। यहां हम आपको आलिया भट्ट के उन लम्हों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

आलिया भट्ट की जिंदगी में कई ऐसे मौके आए जब उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी। वैसे तो अब उस अंदाज के विजन को आइकॉन माना जाता है, लेकिन कई बार उन्होंने ऐसे कपड़े पहन रखे हैं, जिससे उन्हें शर्म आती है.

 

एक्टिंग के अलावा विवादों से भी नाता

 

आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई’ ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया है और यह फिल्म आलिया के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, लेकिन आलिया अपनी एक्टिंग के अलावा विवादों के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार फिल्मी इवेंट में आलिया ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी है और अब फिर जब वह एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थी तो आलिया ने व्हाइट स्किन टाइट ड्रेस पहनी हुई थी। दिक्कत तब हुई जब आलिया को सोफे पर बैठने में दिक्कत हो रही थी और वह बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं और इस दौरान वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

 

एक्टिंग के अलावा विवादों से भी नाता

 

आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई’ ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया है और यह फिल्म आलिया के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, लेकिन आलिया अपनी एक्टिंग के अलावा विवादों के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार फिल्मी इवेंट में आलिया ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी है और अब फिर जब वह एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थी तो आलिया ने व्हाइट स्किन टाइट ड्रेस पहनी हुई थी। दिक्कत तब हुई जब आलिया को सोफे पर बैठने में दिक्कत हो रही थी और वह बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं और इस दौरान वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

 

अनजाने में दिख गए इनर वियर

 

इस प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के दौरान आलिया भट्ट अपनी ड्रेस को लेकर काफी असहज हो रही थी और अनजाने में ही अपने इनर-वियर को फ्लैश कर दिया। ये वाकया तब हुआ जब आलिया व्हाइट बॉडी फिट ड्रेस में थीं। आलिया भट्ट कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं लेकिन अनजाने में वह लोगों की हंसी का पात्र बन जाती हैं।

]]>
https://nithalla.com/46679/alia-bhatt-wore-a-transparent-salwar-varun-dhawan-raised-her-arms-and-everything-was-visible-the-actress-became-a-victim-of-oops-moment-2/feed/ 0
पहली बार अपनी शादी की बात पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी… कहा मुझे पागल कुत्ते ने…. https://nithalla.com/46584/ranbir-kapoor-broke-his-silence-on-the-matter-of-his-marriage-for-the-first-time-where-did-i-get-mad-dog/ https://nithalla.com/46584/ranbir-kapoor-broke-his-silence-on-the-matter-of-his-marriage-for-the-first-time-where-did-i-get-mad-dog/#respond Sun, 03 Apr 2022 10:28:04 +0000 https://indiavirals.com/?p=46584 बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की बातों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सूत्रों की माने तो ऐसा पता चला है इसी साल हो सकता है यह दोनों शादी कर ले,जिसे जान फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे।हालांकि, रणबीर की मौसी रीमा जैन ने इस मामले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें ये तो जरूर पता है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।लेकिन ये शादी कब तक होगी इस बात की कोई पता नहीं है। हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोडी है और अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है।

रणवीर ने कहा कि….

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, रणबीर कपूर ने अपनी शादी के सवाल पर कहा,’मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को डेट अनाउंस कर दूं। हां मैं ये जरूर कह सकता हूं कि मैंने और आलिया ने जल्द शादी का इरादा कर लिया है। इसलिए हां, शादी की उम्मीद जल्द है। इस तरह एक्टर ने शादी की डेट के सवाल को बस ‘जल्द’ कहकर टाल दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀ (@aliaabhatt)

पहली बार पर्दे पर दिखने वाले हैं साथ…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि,रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन पर एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखने वाले हैं, इसकी वजह से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आगे आपको बता दें कि,साल 2018 में दोनों ने एक-दूजे को डेट करना शुरू किया था।वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। इन दिनों एक्ट्रेस की एक और फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर जल्द शमशेरा, लव रंजन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

]]>
https://nithalla.com/46584/ranbir-kapoor-broke-his-silence-on-the-matter-of-his-marriage-for-the-first-time-where-did-i-get-mad-dog/feed/ 0