इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद जीएसटी के साथ 53785 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 67456 रुपये प्रति किलो मिल रही है।
सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39164 रुपये है। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40338 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30548 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31464 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52010 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53570 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49267 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।
अक्षय तृतीया के एक दिन पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोना वायदा (Gold Rate Today) 0.88 फीसदी या 454 रुपये की गिरावट के साथ 51,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं एमसीएक्स पर चांदी वायदा (Silver Rate Today) 1.65 फीसदी या 1,059 रुपये की गिरावट के साथ 63,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
]]>