Akshaya Tritiya – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 06 May 2022 07:25:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 अक्षय तृतीया : कीमतों में आई गिरावट जान चौंक जाएंगे आप, डिजिटल गोल्ड खरीदने के भी बड़े फायदे https://nithalla.com/49183/akshaya-tritiya-you-will-be-shocked-to-know-the-fall-in-prices-big-benefits-of-buying-digital-gold-too/ https://nithalla.com/49183/akshaya-tritiya-you-will-be-shocked-to-know-the-fall-in-prices-big-benefits-of-buying-digital-gold-too/#respond Fri, 06 May 2022 07:25:10 +0000 https://indiavirals.com/?p=49183 Akshaya Tritiya: You will be shocked to know the fall in prices, big benefits of buying digital gold too:सोने की वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 0.96 फीसद या 18.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1940.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद जीएसटी के साथ 53785 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 67456 रुपये प्रति किलो मिल रही है।

जीएसटी के साथ 18 कैरेट सोने का भाव

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39164 रुपये है। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40338 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30548 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31464 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

23 कैरेट गोल्ड का ये है रेट

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52010 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53570 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49267 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।


कितनी हुई गोल्ड-सिल्वर की कीमत?

अक्षय तृतीया के एक दिन पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोना वायदा (Gold Rate Today) 0.88 फीसदी या 454 रुपये की गिरावट के साथ 51,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं एमसीएक्स पर चांदी वायदा (Silver Rate Today) 1.65 फीसदी या 1,059 रुपये की गिरावट के साथ 63,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

]]>
https://nithalla.com/49183/akshaya-tritiya-you-will-be-shocked-to-know-the-fall-in-prices-big-benefits-of-buying-digital-gold-too/feed/ 0