akshay kumar – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 18 Apr 2022 02:45:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 आखिर क्यों राजेश खन्ना ने अपनी बेटी को दी थी चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह, जानिए वजह https://nithalla.com/47847/after-all-why-rajesh-khanna-advised-his-daughter-to-have-four-boyfriends-know-the-reason-2/ https://nithalla.com/47847/after-all-why-rajesh-khanna-advised-his-daughter-to-have-four-boyfriends-know-the-reason-2/#respond Mon, 18 Apr 2022 02:45:28 +0000 https://indiavirals.com/?p=47847 After all, why Rajesh Khanna advised his daughter to have four boyfriends, know the reason:बड़े पर्दे के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना इस नाम को देश विदेश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा. एक तरह से देखे तो एक दौर था जब हर कोई इनका दीवाना था पर लड़कियों के बीच राजेश खन्ना का जादू सिर चढ़ के बोलता था. हम आपको बता दें 29 दिसंबर 1942 को राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में हुआ था. राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है. उन्हे बचपन से ही फिल्मों में जाने का बहुत शौक था और फिल्म जगत में नाम भी कमाया.

बता दे की पहली बार साल 1966 में राजेश खन्ना ने 24 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे. इस साल उनकी फिल्म ‘आखिरी खत’ पर्दे पर आई थी . जिसे चेतन आंनद ने बनाया था. लेकिन राजेश खन्ना सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘आराधना’ से मिली. राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना उनकी लाडली थीं और अभिनेता ने भी बेहद खास तरीके से पालन पोषण किया है. , राजेश खन्ना अपनी बेटी को रिश्तों पर सलाह देते थे, यह ही नहीं ट्विंकल खन्ना ने भी पहली बार अपने पिता राजेश खन्ना के हाथों शराब पी थी।..

गौरतलब है की हर एक इंसान की जिंदगी में कुछ अनोखा किस्सा तो रहता ही है ऐसे में बॉलीवुड में तो किस्सों का समुंदर है. ऐसे में राजेश खन्ना और उनकी बेटी का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया . बता दे की एक बार राजेश खन्ना ने अपनी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना को शराब पिलाई और उन्हे एक साथ 4 बॉयफ्रेंड रखने की सलाह भी दी जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने जानकारी दी.

एक्ट्रेस ने साल 2019 के दौरान फादर्स डे पर अपने पिता राजेश खन्ना को लेकर एक लेख लिखा था. इस दौरान उन्होंने इस किस्से का भी जिक्र किया था, उन्होंने कहा था कि, ‘उनके पिता बहुत ही कूल डैड थे, राजेश खन्ना अपनी बेटी ट्विंकल को डेटिंग के लिए भी सलाह देते थे, ट्विंकल ने लिखा था कि, पिता राजेश ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है? फिर आगे सलाह देते हुए यह भी कहा कि “हमेशा एक समय में चार बॉयफ्रेंड रखो, इस तरह आपका दिल कभी नहीं टूटेगा”

]]>
https://nithalla.com/47847/after-all-why-rajesh-khanna-advised-his-daughter-to-have-four-boyfriends-know-the-reason-2/feed/ 0
कभी दो व्यक्त की रोटी नही थी नसीब में, होटल में की वेटर की नौकरी, जानें अब Akshay Kumar कितनी संपत्ति के मालिक.. https://nithalla.com/47592/never-had-two-expressed-bread-in-luck-the-job-of-a-waiter-in-a-hotel-know-now-how-much-property-akshay-kumar-owns/ https://nithalla.com/47592/never-had-two-expressed-bread-in-luck-the-job-of-a-waiter-in-a-hotel-know-now-how-much-property-akshay-kumar-owns/#respond Fri, 15 Apr 2022 05:58:10 +0000 https://indiavirals.com/?p=47592 Never had two expressed bread, in luck, the job of a waiter in a hotel, know now how much property Akshay Kumar owns..:बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर किए जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को लोग आज बड़े सुपरस्टार की गिनती में मानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कभी अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े नाम बनने से पहले एक मामूली से वेटर हुआ करते थे वही आपके चहेते खिलाड़ी कुमार एक समय अपनी आजीविका चलाने के लिए वेटर का काम भी किया करते थे! वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में एक समय केवल एक्शन फिल्मों में ही दिखाई देते थे और उनकी ज्यादातर फिल्मों का नाम खिलाड़ी के नाम से ही रखा जाता था और जिसके कारण से बॉलीवुड में उनको खिलाड़ी कुमार भी कहा जाने लग गया लेकिन अक्षय कुमार की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं थी जितनी आज हम उनको देखते हैं!

दरअसल अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी दे और आज वह उन सभी को पार करके वह आप सभी के चहेते सुपरस्टार बन गए हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए उनसे जिंदगी के जुड़े हुए कुछ खास बातों को बताने वाले हैं-

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है वही उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था और आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से ही उनको अक्षय कुमार के नाम से जाना जाता है वहीं दूसरी और अक्षय कुमार की स्टंट सीन को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन आपको शायद यह नहीं मालूम होगा कि अक्षय कुमार के स्टंट को इतने परफेक्टली करने की असली वजह क्या है असल में तो अक्षय कुमार को ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया हुआ है वही बचपन से ही वह मार्शल आर्ट सीखने के प्रति उनकी रुचि थी और उन्होंने आठवीं कक्षा में ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया था!

ऐसे में अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकॉक चले गए थे और ऐसे में बैंकॉक में रहने के लिए उनको पैसे की आवश्यकता थी जिसके लिए उन्होंने वेटर की नौकरी थी! वहीं साल 1991 में अक्षय कुमार में बॉलीवुड में फिल्म सौगंध से कदम रखा है! वही अक्षय कुमार के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह हमेशा ही अपने काम को लेकर काफी ज्यादा डेडीकेटेड प्रसन्न है और इतना ही नहीं बल्कि समय के पाबंद भी माने जाते हैं!

]]>
https://nithalla.com/47592/never-had-two-expressed-bread-in-luck-the-job-of-a-waiter-in-a-hotel-know-now-how-much-property-akshay-kumar-owns/feed/ 0
एक्स मिस वर्ल्ड में बढ़ाया इंटरनेट का पारा… डीप नेक ड्रेस पहन हुई बोल्ड https://nithalla.com/45606/internets-mercury-rises-in-x-miss-world-bold-wearing-a-deep-neck-dress/ https://nithalla.com/45606/internets-mercury-rises-in-x-miss-world-bold-wearing-a-deep-neck-dress/#respond Fri, 25 Mar 2022 10:59:34 +0000 https://indiavirals.com/?p=45606 गौरतलब है कि मानुषी चिल्लर जो कि पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं उनके चाहने वाले आज भी दुनिया भर में मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं। सूत्रों की माने तो बीते कुछ समय से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है, हालांकि डब्लू करने से पहले ही नाखून फ्रेंड्स को अपना दीवाना बना रखा है। मानुषी चिल्लर के बोल्ड लुक का दीवाना पूरा दुनिया है।

अक्सर रहती है सोशल मीडिया पर एक्टिव….

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानुषी चिल्लर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और आए दिन अपने फ्रेंड से जुड़े रहने के लिए मानुषी चिल्लर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है, किसी उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और उनपर जमकर प्यार भी लुटाते हैं। हाल ही में फिर से एक बार मानुषी चिल्लर अपने इन्हीं पोस्ट की वजह से काफी चर्चा में आई हुई है। बता दे कि, मानुषी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह काफी बोल्ड लुक दे रही है।ये तस्वीरे उनकी हाल ही के फोटोशूट्स की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। इन तस्वीरों में उनकी स्टाइल देख फैंस आहें भरते नजर आ रहे हैं।

 

बेहतरीन लूक देती दिखी मानुषी चिल्लर…

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मनुषी चिल्लर ने ग्रील कलर की शिमरी ड्रेस पहन रखी है जिसमे वह काफी बेहतरीन लूक देती दिख रही।मानुषी की मिड्रिफ-बारिंग शॉर्ट ड्रेस स्लिप-इन डिटेल्स और कमर के पास एक होल्ड-अप डिटेल के साथ है, जो उन पर काफी जच रही है।अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी मेकअप किया है और बालों को कर्ल कर खुला रखा है। सिल्वर हूप इयररिंग्स और सिल्वर ब्रेसलेट के साथ एक्ट्रेस ने लुक को एक्सेसराइज किया है।

शेयर की पांच तस्वीरे…

सोशल मीडिया पर मानुषी ने अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देकर फैंस को दीवाना बनाती दिख रही है।तस्वीरों में कहीं उन्हें खिलखिलाकर मुस्कुराते हुए देखा जा रहा है, तो कहीं वह इंटेस लुक में खड़ी हैं।बता दे कि, फैंस का उनकी इन तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है।

]]>
https://nithalla.com/45606/internets-mercury-rises-in-x-miss-world-bold-wearing-a-deep-neck-dress/feed/ 0
क्या अपने पहचाना इस बच्ची को? सलमान, आमिर और अक्षय की हीरोइन रह चुकी है https://nithalla.com/45107/do-you-know-this-girl-has-been-the-heroine-of-salman-aamir-and-akshay/ https://nithalla.com/45107/do-you-know-this-girl-has-been-the-heroine-of-salman-aamir-and-akshay/#respond Sun, 20 Mar 2022 13:28:19 +0000 https://indiavirals.com/?p=45107 Do you know this girl? Has been the heroine of Salman, Aamir and Akshay:होठों पर प्यारी सी मुस्कान लिए ये छोटी सी बच्ची बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अक्षय कुमार, आमिर खान  और सलमान खान  की हीरोइन रह चुकी है. अपनी मुस्कान से लोगों को चेहरों पर मुस्कान ला देने वाली ये बच्ची आज बेहद सुंदर और ग्लैमरस दिखती है. सिर्फ बॉलीवुड में नहीं इस बच्ची ने साउथ की फिल्मों में भी धमाल मचाया है. सोशल मीडिया  पर यूजर्स इस बच्ची को पहचानने का चैलेंज एक-दूसरे को दे रहे हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी लोग इस बच्ची को पहचानने में मात खा रहे हैं.

कैथलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं असिन थोट्टूमकल

छोटी सी प्यारी सी दिखने वाली ये बच्ची एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल  हैं. असिन एक कैथलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता जोसेफ थोट्टूमकल हैं, जो मूल रूप से थोडूपुझा से हैं और जाने माने बिजनेसमैन हैं. अपनी बेटी के एक्टिंग बिजनेस को संभालने से पहले बिजनेस से ही जुड़े हुए थे. असिन की मां सेलिन थोट्टूमकल एक सर्जन हैं.

2001 से शुरू किया करियर

असिन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में तमिल फिल्म से की थी. उन्हें अपनी दूसरी फिल्म (तमिल गजिनी) के लिए साउथ फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. असिन के बॉलीवुड करियर की बात करें तो आमिर खान के साथ उन्हें फिल्म ‘गजनी’ में नजर आई थीं. सलमान खान के साथ वह फिल्म ‘रेडी’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गब्बर इज बैक’, ‘बोल बच्चन’, ‘ऑल इज वेल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

2016 में की शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी रचाई. इसके बाद वह एक्टिंग से दूर चली गईं. आज असिन एक बेटी की मां हैं.

]]>
https://nithalla.com/45107/do-you-know-this-girl-has-been-the-heroine-of-salman-aamir-and-akshay/feed/ 0
शादियों में जाने के लिए बॉलीवुड स्टार लेते हैं इतने रुपए, जाने किस स्टार के हैं सबसे ज्यादा फीस, इस स्तर की फीस जानकार हैरान रह जाएंगे आप https://nithalla.com/44395/bollywood-stars-take-so-much-money-to-go-to-weddings-know-which-star-has-the-highest-fees-you-will-be-surprised-to-know-the-fees-of-this-level/ https://nithalla.com/44395/bollywood-stars-take-so-much-money-to-go-to-weddings-know-which-star-has-the-highest-fees-you-will-be-surprised-to-know-the-fees-of-this-level/#respond Sun, 13 Mar 2022 07:45:02 +0000 https://indiavirals.com/?p=44395 आप लोगों ने कई बार किसी शादी किया समारोह में अक्सर किसी फेवरेट स्टार देखते होंगे. लेकिन क्या आप यह जानते हैं स्टार को आने में क्या क्या खर्चे उठाने पड़ते हैं. और वह एक शादी समारोह में जाने के लिए कितना फीस लेते हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे. की बॉलीवुड फिल्म डिस्ट्रिक्ट के की कितनी फीस है.

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ को धान सब जानते ही हैं. जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म हिस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाने में अभी तक कामयाब रही है. और जिनकी हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार विकी कौशल के साथ शादी हुई है. लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टीना कैफ किसी भी पार्टी या शादी में शामिल होने के लिए करीबन 3.5 करोड़ रुपए की फीस लेती है. यह सब एक रिपोर्ट द्वारा बताया गया है.

https://www.instagram.com/p/CToi9o-ohLZ/?utm_source=ig_web_copy_link

शाहरुख खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को तो हम सब जानते ही हैं. जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग ही पहचान दिया है. अगर हम बॉलीवुड के किंग खान किसी शादी, पार्टी में शामिल होना हो तो, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान शादियों में शिरकत करने के लिए करीबन 3 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.

https://www.instagram.com/p/CYngIoBpELu/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षय कुमार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अक्षय कुमार शादी समारोह में शामिल होने के लिए, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह ढाई करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. जो कि और किसी अभिनेताओं से कम है.

https://www.instagram.com/p/CZfPO9pvXoD/?utm_source=ig_web_copy_link

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड के हॉलीवुड की के सफर करने वाली एक मात्र एक्ट्रेस हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को तो हम सब जानते हैं जो की बहुत ही एक कलाकार एक्ट्रेस है. अगर हम प्रियंका चोपड़ा की किसी शादी समारोह में शामिल होने के चार्ज की बात करें तो लगभग ₹300000000 बताई जाती है.

https://www.instagram.com/p/Ca6i51DKOTk/?utm_source=ig_web_copy_link

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे स्मार्ट एक्टर की लिस्ट में शामिल , राकेश रोशन के पुत्र रितिक रोशन है. अगर हम उनकी किसी पार्टी या शादी समारोह में शामिल होने के चांस की बात करें तो, जो कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 2.5 करोड रुपए बताई जाती है.

https://www.instagram.com/p/CaWbh6qPsVe/?utm_source=ig_web_copy_link

रणबीर कपूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में चॉकलेट बॉय के नाम से फेमस एक्टर रणबीर कपूर को तो हम सब जानते हैं. जो एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं. अगर हम उनकी किसी शादी समारोह में शामिल होने की बात करें तो जिसके लिए वह करीबन दो करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

https://www.instagram.com/p/CaZcfXxly9E/?utm_source=ig_web_copy_link

सलमान खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दबंग खान के नाम से जाने जाने वाले एक्टर सलमान खान जो कि किसी भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं.

]]>
https://nithalla.com/44395/bollywood-stars-take-so-much-money-to-go-to-weddings-know-which-star-has-the-highest-fees-you-will-be-surprised-to-know-the-fees-of-this-level/feed/ 0
रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट पर आया अक्षय कुमार के बेटे का दिल, शादी को लेकर भी कह दी ये बात https://nithalla.com/43349/akshay-kumars-sons-heart-came-on-ranbirs-girlfriend-alia-bhatt-also-said-this-about-marriage/ https://nithalla.com/43349/akshay-kumars-sons-heart-came-on-ranbirs-girlfriend-alia-bhatt-also-said-this-about-marriage/#respond Thu, 03 Mar 2022 07:02:18 +0000 https://indiavirals.com/?p=43349 Akshay Kumar’s son’s heart came on Ranbir’s girlfriend Alia Bhatt, also said this about marriage:बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है। इसका कारण यह है कि अक्षय कुमार मुश्किल से मुश्किल स्टंट को भी आसानी से पूरा कर लेते हैं। यही वजह है कि अक्षय कुमार को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इतना सम्मान और सम्मान मिलता है। अक्षय कुमार के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है क्योंकि उन्होंने सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि खूब पैसा भी कमाया है.

बॉलीवुड सिनेमा में पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार का पूरी तरह से दबदबा रहा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि अक्षय कुमार ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, वे सभी सुपरहिट रही हैं और अगले कुछ महीनों में अक्षय कुमार की करीब तीन से चार फिल्में रिलीज होंगी।

अक्षय कुमार इस समय अपने फिल्मी करियर की वजह से नहीं बल्कि अपने बेटे की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं जैसा कि हाल ही में पता चला है कि अक्षय कुमार का बेटा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट से बहुत प्यार करता है और वह उससे प्यार करती है और उसे अपना दिल दे चुकी है। ऐसा खुद अक्षय कुमार के अलावा किसी और ने नहीं कहा है। आइए आपको लेख में और बताते हैं कि कैसे अक्षय कुमार के बेटे आरव आलिया भट्ट को अपना दिल दे रहे हैं

अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं लेकिन इन दिनों वह अपने बेटे के इस बयान से सुर्खियां बटोर रहे हैं कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपना दिल दे रहे हैं और वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं। अक्षय कुमार के बेटे आरव का कहना है कि वह कई सालों से आलिया भट्ट के प्यार में हैं और उनके लिए इतने दीवाने हैं कि उन्होंने शादी करने की भी बात कही। इसी वजह से आज हर तरफ आलिया भट्ट और अक्षय कुमार के बेटे आरव की चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार की ये ख्वाहिश भले ही आलिया से शादी करना चाहें तो पूरी नहीं हो सकती

आलिया भट्ट ने किया खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा है कि दिमाग में तो मैं पहले ही रणबीर से शादी कर चुकी हूं। आलिया ने कहा- “मेरे दिमाग में मैंने रणबीर से पहले ही शादी कर ली है। वास्तव में, मैं लंबे समय से रणबीर से शादी कर चुकी हूं। सब कुछ होने की वजह होती है, जब भी हम शादी करेंगे यह बहुत ही अच्छे तरीके से चलेगी।”

रणबीर ने कही थी ये बड़ी बात

आलिया और रणबीर की मुलाकात 2017 में हुई थी। कपल ने कुछ समय के लिए अपने रिश्ते को लोगों की नजरों से दूर रखा था, लेकिन 2018 में अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में एक साथ शामिल होकर इन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी। साल 2020 में दिए गए एक इंटरव्यू में जब रणबीर से उनके और आलिया के संबंधों के बारे में पूछा गया था तो रणबीर ने कहा था कि,”अगर कोरोना की महामारी नहीं होती तो वह आलिया के साथ शादी के बंधन में बंध चुके होते।”

]]>
https://nithalla.com/43349/akshay-kumars-sons-heart-came-on-ranbirs-girlfriend-alia-bhatt-also-said-this-about-marriage/feed/ 0
सालों बाद, रवीना टंडन ने बताया अक्षय कुमार की सच्चाई, तेज बुखार में भी किया था ऐसा काम…. https://nithalla.com/41511/years-later-raveena-tandon-told-the-truth-of-akshay-kumar-did-such-a-thing-even-in-high-fever/ https://nithalla.com/41511/years-later-raveena-tandon-told-the-truth-of-akshay-kumar-did-such-a-thing-even-in-high-fever/#respond Sun, 20 Feb 2022 12:43:48 +0000 https://indiavirals.com/?p=41511 अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सुपर हिट फिल्म मोहरा को रिलीज हुए 1 जुलाई को 27 साल का वक्त हो चुका है। इस फ़िल्म का निर्देशन राजीव राय ने किया था, जिसे 1 जुलाई 1994 को रिलीज किया गया था। फ़िल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद जैसे अभिनेता मुख्य भूमिका में थे। बता दें इस फ़िल्म को उस समय में 3.75 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी, और रिलीज होने के बाद इस फ़िल्म ने 22.65 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। इस फ़िल्म की जबरदस्त सफलता का फायदा अक्षय और रवीना के करियर पर भी पड़ा, और इन दोनों ने भी सफलता के नए मुकाम को छुआ। बता दें कि, इसी फिल्म से रवीना और अक्षय की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।

https://www.instagram.com/p/CQxVtEfsbvI/?utm_source=ig_web_copy_link

टिप टिप बरसा पानी के शूटिंग के दौरान झेलनी पड़ी थी ये तकलीफें….

स फ़िल्म में रवीना टंडन और अक्षय कुमार का जबरदस्त रोमांटिक सीन टिप-टिप बरसा पानी भी फिल्माया गया। रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टिप टिप बरसा पानी को एक अधूरी बनी बिल्डिंग में फिल्माया गया था। रवीना बताती है कि “इसे फिल्माते वक्त मेरे पैरों में कंकड़ पत्थर चुभ रहे थे। इसके अलावा बारिश के लिए उपयोग किया जा रहा टंकी का पानी भी काफी ज़्यादा ठंडा था। इस पानी में बार बार भीगने की वजह से मुझे जुकाम और तेज बुखार भी आ गया था।”

https://www.instagram.com/p/CMURgQQh1KM/?utm_source=ig_web_copy_link

तेज बुखार में किया ठंडे पानी में किया था शूट

मीडिया की मानें तो,रवीना टंडन ने बताया कि “पानी ज़्यादा ठंडा होने के कारण मुझे तेज बुखार था और मेरा बदन तप रहा था। ठंड से बचने के लिए सेट पर मैं बार-बार शहद और अदरक की चाय पी रही थी। इसके साथ ही इस फ़िल्म के दौरान घुटनों पर गोल-गोल घूमते वक्त मेरा पैर छिल गया था। यहां तक कि उसी वक्त मेरे पीरियड्स भी चालू थे और इस गाने में मुझे बेहद कामुक भी दिखना था। ये सब करना मेरे लिए काफी मुश्किल हुआ था।”

]]>
https://nithalla.com/41511/years-later-raveena-tandon-told-the-truth-of-akshay-kumar-did-such-a-thing-even-in-high-fever/feed/ 0