Akhilesh Yadav – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 03 Oct 2022 05:09:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह पर कसा तंज, तो अखिलेश यादव उतर आए मैदान में, बोले- भाषा पर संतुलन … https://nithalla.com/1123/akhilesh-yadav-reply-yogi-adityanath-statement/ https://nithalla.com/1123/akhilesh-yadav-reply-yogi-adityanath-statement/#respond Mon, 03 Oct 2022 05:09:48 +0000 https://nithalla.com/?p=1123 Akhilesh Yadav reply Yogi Adityanath statement: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में एक ब्यान दिया था जिस पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजपाल सैनी, काजल निषाद, तूफानी निषाद, महामंडलेश्वर सत्य नंद गिरि के पार्टी में शामिल होने पर सीधे सीएम योगी पर भी निशाना साधा!

इस दौरान अखिलेश यादव का कहना है कि “मुख्यमंत्री किसी और भाषा को जानते हैं, उनके कानों तक किसानों की भाषा नहीं पहुँचती! वो तो चुनावों को दूसरी ओर ले जाना चाहते हैं! मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए!”

सपा प्रमुख यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार के बाद भी सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं! ऐसे कानून लाए गए हैं कि भविष्य में सरकार किसानों की जमीन पर कब्जा कर लेगी!

मूल मुद्दे पर वापस अखिलेश-

वही, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अपने मूल मुद्दे पर वापसी करते हुए कहते है कि मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए! कल मैंने उनका एक इंटरव्यू सुना! हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है! लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वो मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में कुछ कह सकता हूँ! मुख्यमंत्री मेरे पिता जी के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए! मेरे पिता जी के बारे में कहेंगे तो अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिए तैयार रहें!

मुख्यमंत्री ने क्या कहा था?

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के ऊपर तंज कसते हुए कहा था कि उनके अब्बाजान यानी कि मुलायम सिंह यादव कहते थे कि वहां परिंदे को भी पर नहीं मा र सकते लेकिन अब वहां पर राम मंदिर का निर्माण शुरू भी हो गया है और अगले 3 साल में वहां पर एक बड़ा मंदिर होगा! वही अखिलेश यादव की 400 सीटें जीतने के दावे पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा था कि मैं तो हैरान हूं उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दे, सपने देखने का सब को हक है!

]]>
https://nithalla.com/1123/akhilesh-yadav-reply-yogi-adityanath-statement/feed/ 0
बड़ा खुलासा एक मुस्लिम महिला के कहने पर अखिलेश यादव ने किया था ये काम, अबु आजमी का बड़ा दावा https://nithalla.com/20638/a-big-disclosure-was-made-by-akhilesh-yadav-at-the-behest-of-a-muslim-woman-abu-azmis-big-claim/ https://nithalla.com/20638/a-big-disclosure-was-made-by-akhilesh-yadav-at-the-behest-of-a-muslim-woman-abu-azmis-big-claim/#respond Wed, 05 Jan 2022 08:55:04 +0000 https://nithalla.com/?p=20638 Abu Azmi Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव होने वाली है लेकिन इससे पहले एक बड़ा बयान सामने आया है दरअसल उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी के नेता और समाजवादी पार्टी से महाराष्ट्र प्रभारी अबू असीम आजमी ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक मुस्लिम महिला के कहने पर राजा भैया से उनका मंत्रालय छीन लिया था!

ये भी पढ़े- मुकेश अंबानी से ले कर अखिलेश यादव तक, एक चीज़ है कॉमन, आपमें से कईयों को नहीं होगी जानकारी

दरअसल अबू आजमी ने मंगलवार को उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा के गंज मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के द्वारा निकाली गई परिवर्तन रैली के दौरान संबोधित कर रहे थे! इस दौरान उनका कहना था कि सारी दुनिया देख रही है कि राजा भैया नाम के एक पावरफुल मंत्री को अखिलेश यादव ने एक बेवा की आवाज पर, एक मुस्लिम महिला की आवाज पर मंत्री पद से हटा दिया है अपने आईपीएस अफसर की इंक्वायरी बिठवा दी है!

ये भी पढ़े- महानवमी के दिन अखिलेश यादव ने दे दी रामनवमी की शुभकामनाएं, लोगो ने लगाई लताड़।

उन्होंने यह भी कहा है कि वह अखिलेश के पास गए थे यहां एक गरीब आदमी उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करने लग गया तो अखिलेश ने उनके साथ फोटो खिंचवा ली बसपा का क्या कोई कार्यकर्ता मायावती के साथ फोटो खिंचवा सकता है बिल्कुल नहीं! अबू आजमी का कहना है कि बीएसपी के लोग लीडर नहीं चपरासी बनने जाते हैं!

]]>
https://nithalla.com/20638/a-big-disclosure-was-made-by-akhilesh-yadav-at-the-behest-of-a-muslim-woman-abu-azmis-big-claim/feed/ 0
Akhilesh Yadav ने सांड पर की प्रतिक्रिया तो BJP नेता तजिंदर पाल बग्गा ने दिया जवाब… https://nithalla.com/2128/akhilesh-yadavs-reaction-on-the-bull-then-bjp-leader-tajinder-pal-bagga-gave-the-answer/ https://nithalla.com/2128/akhilesh-yadavs-reaction-on-the-bull-then-bjp-leader-tajinder-pal-bagga-gave-the-answer/#respond Sun, 05 Sep 2021 08:44:05 +0000 https://nithalla.com/?p=2128 Akhilesh Yadav’s reaction on the bull, then BJP leader Tajinder Pal Bagga gave the answer: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) वर्तमान की योगी सरकार (Yogi Adityanath ki sarkaar) के ऊपर कोई भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं! एक बार फिर से अखिलेश यादव ने योगी सरकार के ऊपर निशाना साधा है! हालांकि इस बार उन्होंने योगी सरकार का नाम तो नहीं लिया लेकिन बिना नाम लिए ही उनके ऊपर निशाना साधते हुए कह दिया कि अब तो चौपायों ने भी ठोको नीति अपना ली!

दरअसल अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया है और साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए इसका कैप्शन दिया है कि गोरखपुर में अपना रंग दिखा रही है कुसंगति, अब तो चौपायों ने भी अपना ली ठोको नीति! सांडों के आ तंक से उत्तर प्रदेश के शहर और गांव में निरंतर दुर्घट नाएं हो रही हैं और व्यापारियों एवं ग्रामीणों का नुकसान हो रहा है जनता को अपने हाल पर छोड़ कर बीजेपी सरकार गायब है! इसके साथ साथ अकेले भाजपा नहीं चाहिए का हैसटैग भी इस्तेमाल किया है!

बीजेपी नेता ने दिया जवाब

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिन्द्र पाल सिंह बग्गा ने उनको जवाब देते हुए लिखा कि वैसे आप और आपके पिताजी भी कुर्सी की खातिर ऐसे ही ल ड़ते थे टूंटी बाबू!

]]>
https://nithalla.com/2128/akhilesh-yadavs-reaction-on-the-bull-then-bjp-leader-tajinder-pal-bagga-gave-the-answer/feed/ 0