aishwariya rai – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 23 Apr 2022 13:13:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 भरी महफिल में सब कुछ भूलीं ऐश्वर्या राय, किया धांसू डांस, देखें वीडियो https://nithalla.com/48273/aishwarya-rai-forgot-everything-in-bhari-mehfil-danced-gracefully-watch-video/ https://nithalla.com/48273/aishwarya-rai-forgot-everything-in-bhari-mehfil-danced-gracefully-watch-video/#respond Sat, 23 Apr 2022 13:13:24 +0000 https://indiavirals.com/?p=48273 Aishwarya Rai forgot everything in Bhari Mehfil, danced gracefully, watch video:बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों में तमाम तरह के डांस फॉर्म पेश किए हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि वो रियल लाइफ में पार्टी करना बेहद पसंद करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika’s crazen 💅🏻 (@deepikasdetails)

वायरल हो रहा ऐश्वर्या और दीपिका का वीडियो

ऐश्वर्या और अभिषेक के डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या-अभिषेक अनिल कपूर के सॉन्ग ‘गल्ला गूढियां’ पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं इसके साथ-साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या और दीपिका नजर आ रही है। वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती दिखाई दे रही हैं। दोनो मस्ती से डांस कर रही है। रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या और अभिषेक के काफी अच्छे दोस्त हैं। इसके पहले भी उन्हे कई बार साथ में डांस, मस्ती और पार्टी करते देखा जा चुका है। बता दें कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं हालांकि वो यहां भी अपनी पर्सनल लाइफ को कम ही रिफ्लेक्ट करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond)

सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐश्वर्या

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या और अभिषेक के काफी अच्छे दोस्त हैं. इसके कई बार उन्हें साथ में डांस मस्ती और पार्टी करते देखा जा चुका है. बता दें कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं हालांकि वो यहां भी अपनी पर्सनल लाइफ को कम ही रिफ्लेक्ट करती हैं.

ईशा अंबानी का प्री वेडिंग बैश

बता दें कि ये वीडियो ईशा अंबानी (Isha Ambani) के प्री वेडिंग बैश का है. ये इवेंट उदयपुर में हुआ था. यहां बी टाउन की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक, रणबीर-दीपिका के काफी सारे इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आई थीं.

]]>
https://nithalla.com/48273/aishwarya-rai-forgot-everything-in-bhari-mehfil-danced-gracefully-watch-video/feed/ 0
अभिषेक संग ब्याह रचाने से पहले ऐश्वर्या की हुई थी एक और शादी ,ये सच जानने के बाद भी जूनियर बच्चन ने थामा था ऐश्वर्या का हाँथ https://nithalla.com/48157/aishwarya-had-another-marriage-before-marrying-abhishek-even-after-knowing-this-truth-junior-bachchan-held-aishwaryas-hand/ https://nithalla.com/48157/aishwarya-had-another-marriage-before-marrying-abhishek-even-after-knowing-this-truth-junior-bachchan-held-aishwaryas-hand/#respond Fri, 22 Apr 2022 07:54:47 +0000 https://indiavirals.com/?p=48157 Aishwarya had another marriage before marrying Abhishek, even after knowing this truth, Junior Bachchan held Aishwarya’s hand:बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी काफी मशहूर है। इंडस्ट्री में इस कपल को पावरफुल कपल कहा जाता है और दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। गौरतलब है कि, शादी से पहले अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म ‘धूम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। कई फिल्मों में काम करने के बाद इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद साल 2007 में यह शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन से पहले भी ऐश्वर्या की शादी हो चुकी थी। इसके बाद ही ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को अपना पति बनाया था

इस फिल्म के सेट पर हुई ऐश्वर्या-अभिषेक की पहली मुलाकात

बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने कुछ और फिल्मों में काम किया। हालांकि तब इनके बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था क्योंकि साल 2000 में ऐश्वर्या मशहूर अभिनेता सलमान खान के प्यार में थी। वहीं अभिषेक बच्चन अभिनेत्री करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे हालांकि इन दोनों का रिश्ता टूट गया।

अभिषेक से पहले ऐश्वर्या की हुई थी एक और शादी

बता दें, अभिषेक को अपना बनाने के लिए ऐश्वर्या को पहले एक और शादी करनी पड़ी थी। दरअसल, ऐश्वर्या मांगलिक थी ऐसे में उन्हें यह दोष दूर करने के लिए पेड़ से शादी रचाने पड़ी थी। पुरानी मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि मांगलिक लड़की यदि किसी पेड़ से शादी रचा ले तो उसकी शादी में आया दोष दूर हो जाता है।

ऐसे में ऐश्वर्या ने भी पेड़ से शादी रचाने के बाद ही अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी। बता दे अब यह दोनों एक बेटी के माता-पिता है जिसका नाम आराध्या है। आराध्या पापुलर स्टार किड्स में से एक है और आए दिन उनकी क्यूट सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

ऐश्वर्या और अभिषेक की फ़िल्में

बात की जाए दोनों की फिल्मों के बारे में तो ऐश्वर्या जल्द ही निर्माता मणिरत्नम की फिल्म में दिखाई देगी। इस फिल्म का नाम ‘पोन्नियिन सेल्वन’ है। खबर तो ये भी है कि, 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्या पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी। बता दें, ऐश्वर्या राय आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य किरदार में थे। वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

]]>
https://nithalla.com/48157/aishwarya-had-another-marriage-before-marrying-abhishek-even-after-knowing-this-truth-junior-bachchan-held-aishwaryas-hand/feed/ 0
इन अभिनेत्रियों के मंगलसूत्र की कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान, जाने कीमत https://nithalla.com/60185/you-will-be-surprised-to-know-the-price-of-mangalsutra-of-these-actresses-know-the-price-2/ https://nithalla.com/60185/you-will-be-surprised-to-know-the-price-of-mangalsutra-of-these-actresses-know-the-price-2/#respond Mon, 11 Apr 2022 14:34:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=47281 You will be surprised to know the price of mangalsutra of these actresses, know the price:बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपनी शादी में एक से बढ़कर एक मंगलसूत्र पहने स्पॉट किया जाता है। हाल ही में राजकुमार राव से शादी करने के बाद पत्रलेखा को मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया करीब 1.65 लाख का मंगलसूत्र पहने देखा गया। पत्रलेखा के अलावा कई अभिनेत्रियों के मंगलसूत्र भी चर्चा में रहे हैं। चलो एक नज़र मारें…

यामी गौतम:

यामी ने 4 जून 2021 को डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की। शादी में उन्होंने डायमंड मंगलसूत्र पहना था, जिसकी कीमत करीब 3.49 लाख रुपये थी। यामी के मंगलसूत्र को काफी पसंद किया गया था.

दीपिका पादुकोण:

दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को रणवीर सिंह से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद दीपिका सिंगल डायमंड पेंडेंट के साथ खूबसूरत मंगलसूत्र भी पहने नजर आईं, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

ऐश्वर्या राय बच्चन:

ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। शादी के बाद ऐश्वर्या ने डायमंड पेंडेंट और चेन वाला मंगलसूत्र पहना था, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये थी।

अनुष्का शर्मा:

अनुष्का ने दिसंबर 2017 में विराट कोहली से शादी की, जिसके बाद अनुष्का को खूबसूरत मंगलसूत्र पहने देखा गया। अनुष्का के मंगलसूत्र में हीरे का बड़ा पेंडेंट था जो काले मोतियों वाली चेन से जुड़ा हुआ था। इसकी कीमत 52 लाख रुपये थी।

]]>
https://nithalla.com/60185/you-will-be-surprised-to-know-the-price-of-mangalsutra-of-these-actresses-know-the-price-2/feed/ 0
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी पर एक्टर के पिता भी बोलने से नहीं चुके थे. https://nithalla.com/46615/the-actors-father-also-did-not-stop-speaking-on-salman-khan-and-aishwarya-rais-love-story/ https://nithalla.com/46615/the-actors-father-also-did-not-stop-speaking-on-salman-khan-and-aishwarya-rais-love-story/#respond Sun, 03 Apr 2022 13:27:35 +0000 https://indiavirals.com/?p=46615 The actor’s father also did not stop speaking on Salman Khan and Aishwarya Rai’s love story.:बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की बात करें तो इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ जहां सुपरहिट थी वहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी चल निकली थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही सलमान और ऐश्वर्या के बीच का मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा था. ऐसी भी ख़बरें सामने आईं कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बिहेवियर के चलते उनके और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार आ गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ्लैट पर पहुंचे थे और यहां उन्होंने काफी देर तक एक्ट्रेस के दरवाजे पर हंगामा खड़ा कर दिया. इस घटना के बाद काफी तमाशा हुआ और कहा जाता है कि इस घटना के बाद ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज राय ने भी सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले पर बात करते हुए सलमान खान ने कहा था, ‘मेरे परिवार की तरह ऐश्वर्या राय के माता-पिता भी रूढ़िवादी हैं और मेरे पिछले अफेयर्स के बारे में जानने के बाद वे नहीं चाहते कि मैं उनकी बेटी की जिंदगी का हिस्सा बनूं. . सलमान का यह भी मानना ​​था कि ऐश्वर्या राय के माता-पिता अच्छे इंसान हैं।

पुलिस शिकायत पर बात करते हुए सलमान खान ने कहा था कि ऐश्वर्या राय के माता-पिता ने सही काम किया, मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं है. आपको बता दें कि फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं।

 

इंटरव्यू के दौरान सलीम साहब इस बात से भी नाराज़ नज़र आए थे कि मीडिया सलमान खान को लेकर बेहद नेगेटिव ख़बरें छाप रहा है. बहरहाल, सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ सीरियस रिलेशन में थीं और विवेक से ब्रेकअप के बाद उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.

]]>
https://nithalla.com/46615/the-actors-father-also-did-not-stop-speaking-on-salman-khan-and-aishwarya-rais-love-story/feed/ 0