aishwairya – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 15 Mar 2022 15:09:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सुनाई हिंदी कविता, वायरल वीडियो पर बोले अभिषेक- ये खून में है… https://nithalla.com/44639/amitabh-bachchans-granddaughter-aaradhya-recited-hindi-poetry-abhishek-said-on-the-viral-video-yeh-khoon-mein-hai/ https://nithalla.com/44639/amitabh-bachchans-granddaughter-aaradhya-recited-hindi-poetry-abhishek-said-on-the-viral-video-yeh-khoon-mein-hai/#respond Tue, 15 Mar 2022 15:09:02 +0000 https://indiavirals.com/?p=44639 Amitabh Bachchan’s granddaughter Aaradhya recited Hindi poetry, Abhishek said on the viral video – Yeh Khoon Mein Haiअमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या एक लोकप्रिय स्टार किड हैं। ऐश्वर्या राय उन्हें हमेशा अपने पास रखती हैं। आराध्या भले ही छोटी हो लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह हिंदी शायरी सुनाती नजर आ रही हैं। कई लोग इस वीडियो को शेयर और तारीफ कर रहे हैं.

आराध्या ने स्कूल के कार्यक्रम में जिस सटीकता के साथ हिंदी बोली, उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. अभिषेक ने भी अपनी बेटी के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक फैन को जवाब देते हुए लिखा, ‘ये खून में है…’

https://www.instagram.com/p/CbCRWiUFVLJ/

आराध्या का यह वीडियो ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में आयोजित हिंदी भाषण प्रतियोगिता का है। आराध्या के मुंह से इतनी प्यारी हिंदी सुनकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विरासत जारी है। इसी के साथ फैंस उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आराध्या की आवाज अमिताभ जितनी दमदार है।

 

यह आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में 2021-22 में हुए Hindi Elocution Competition का है। इसमें आराध्या ने कुछ हिंदी कविताएं सुनाई थीं। इस वीडियो को एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा-और विरासत जारी है।’ वहीं कुछ लोगों ने आराध्या की तुलना उनके दादा अमिताभ बच्चन की हिंदी से की और कहा कि उनकी हिंदी स्किल्स उनके दादा बिग बी और परदादा हरिवंश राय बच्चन जैसी हैं। हरिवंश राय एक मशहूर कवि और अमिताभ बच्चन के पिता थे।

आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था। वह कमाल की डांसर भी हैं। आराध्या के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं बात करें अभिषेक बच्चन की तो वह जल्द ही ‘दसवी’ और SSS-7 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं ऐश्वर्या राय तमिल फिल्म Ponniyin Selvan 1 में दिखेंगी।

]]>
https://nithalla.com/44639/amitabh-bachchans-granddaughter-aaradhya-recited-hindi-poetry-abhishek-said-on-the-viral-video-yeh-khoon-mein-hai/feed/ 0
हल्के कपड़े की ड्रेस पहनकर बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने तोड़ डाले बोल्ड दिखने के सारे रिकॉर्ड, तस्वीरें मिनटों में हुई वायरल https://nithalla.com/60009/aishwarya-rai-daughter-in-law-of-bachchan-family-broke-all-records-of-looking-bold-by-wearing-a-light-cloth-dress-pictures-went-viral-in-minutes/ https://nithalla.com/60009/aishwarya-rai-daughter-in-law-of-bachchan-family-broke-all-records-of-looking-bold-by-wearing-a-light-cloth-dress-pictures-went-viral-in-minutes/#respond Tue, 15 Feb 2022 14:53:45 +0000 https://indiavirals.com/?p=40862 बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन एक अदाकारा होने के साथ साथ पूर्व मिस यूनिवर्स है। वह न केवल अपने स्टाइल को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं बल्कि 48 साल की यह हसीना उम्र के इस पड़ाव में भी कहर ढाती है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न अपनी फैशन चॉइस को लेकर ऐश्वर्या न तो ट्रोल्स की परवाह करती हैं और ना ही फैशन क्रिटीक्स की। वह न केवल ट्रेडिशनल-ग्लैमरस और बोल्ड कट वाले आउटफिट्स को बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं बल्कि कान्स के रेड कार्पेट पर अदाकारा का एकदम हटकर लुक नजर आता है।

नाजुक लेस के बनी गाउन में दिखी एक्ट्रेस…

गौरतलब है कि, ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले 18 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। कान्स के रेड कार्पेट पर पिछले अठारह वर्षों में उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है। हां, यह बात अलग है कि कान्स में अपने कम्फर्ट जोन को साइड रख ऐश्वर्या ने हर बार एक रिस्क टेकिंग स्टाइल को एक्सेस किया है, जिसमें उनकी अपीयरेंस ज्यादातर लोगों को सोचने पर मजबूर देती हैं। ऐसा ही एक लुक इस बाला का तब देखने को मिला था, जब साल 2005 में नाजुक लेस से बना गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। ऐक्ट्रेस ने खुद को ब्लैक कलर में स्टाइल किया था, जोकि उनके स्किनटोन को एकदम अच्छे से एक्ज़िबिट कर रहा था। इस ऑउटफिट को अदाकारा ने इटैलियन हाई-एंड लग्जरी फैशन हाउस Gucci के कस्टम मेड कलेक्शन से पिक किया था, जिसमें बोल्डनेस का भरपूर एलिमेंट देखा जा सकता था।

2002 में कान्स में किया था डेब्यू….

आपकी जानकारी के लिए,बता दे कि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में कान्स में अपना डेब्यू किया था, जहां अपनी एंट्री से ही उन्होंने हॉलीवुड की उन हसीन अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया जो रेड कार्पेट पर अक्सर अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती थीं। फेसम डिज़ाइनर नीता लुल्ला के डिज़ाइन किए हुए गुलाबी बस्टियर लहंगे में रह कोई उन्हें देखता रह गया।उनकी सुंदरता और खूबसूरती का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा था कि हर किसी की जुबान पर केवल ऐश ही ऐश का नाम था। ऐसा ही कुछ साल 2005 में भी देखने को मिला जब ऐश्वर्या एक फ्लोरलेंग्थ गाउन पहनकर लोगों के बीच पहुंचीं,जिसमे वो बला की खूबसूरत दिख रही थी।

]]>
https://nithalla.com/60009/aishwarya-rai-daughter-in-law-of-bachchan-family-broke-all-records-of-looking-bold-by-wearing-a-light-cloth-dress-pictures-went-viral-in-minutes/feed/ 0