https://www.instagram.com/p/CcDasljI2iQ/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है।ये तस्वीर देख यूजर्स को उनके आंखों पर यकीन नही हो रहा है।हाल ही में ,एक्ट्रेस ने नहाते हुए तस्वीर शेयर की है।तस्वीर को उनकी बैक से क्लिक किया गया है।तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है ‘वो ऐसा चेहरा हो सकती है, जिसे मैं भूल न सकूं। प्लेजर या रिग्रेट का एक ट्रेस, हो सकता है एक खजाना या फिर जो मुझे कीमत देनी पड़ी। वो ऐसा गाना हो सकती है, जिसे समर गाता हो। या फिर ऐसी सर्दी जिसे ऑटम लाता हो, या फिर शायद अन्य 100 चीजें।’
https://www.instagram.com/p/CcDbFBKox5A/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दे कि,आयशा शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं और दोनो के बीच बहुत तगड़ा बॉन्ड है। एक्ट्रेस की वर्कफ्रोंट की बात करें तो वह आयुष्मान खुराना के साथ सॉन्ग ‘इक वारी’ में नजर आई थीं जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था।और इसके बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आई और इसके बाद एक्ट्रेस ने जॉन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में आयशा, हार्डी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।
]]>