Airtel – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 23 Sep 2022 12:44:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 इस कम्पनी के 197रु वाले प्लान में मिलेंगे 150 दिन और 2 GB डाटा,जाने कम्पनी का नाम https://nithalla.com/14258/150-days-and-2-gb-data-will-be-available-in-this-companys-rs-197-plan-know-the-name-of-the-company/ https://nithalla.com/14258/150-days-and-2-gb-data-will-be-available-in-this-companys-rs-197-plan-know-the-name-of-the-company/#respond Fri, 23 Sep 2022 12:44:01 +0000 https://nithalla.com/?p=14258 Reliance Jio, Airtel और Vi समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम बीएसएनएल (बीएसएनएल) ने अपने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्लान हैं, जो तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों में से किसी के पास नहीं हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें आपको 200 रुपये से कम कीमत में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

बीएसएनएल का 197 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान लंबी वैलिडिटी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही आपको डाटा, कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा दी गई है। हालांकि ये फायदे आपको शुरूआती कुछ दिनों तक ही मिलेंगे। यह प्लान आपको हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है।

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इसमें आपको रोजाना 100 जीबी डेटा और Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। हालांकि यह सुविधा पहले 18 दिनों के लिए ही उपलब्ध है। एक बार जब लाभ समाप्त हो जाते हैं, तो उपयोगकर्ता इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं के साथ जारी रखने के लिए टॉप-अप योजना और डेटा वाउचर का विकल्प चुन सकते हैं।

इन लोगों के लिए अच्छी होगी यह योजना

180 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स बिना टॉप अप किए अपने बीएसएनएल नंबर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन योजना है जो बहुत अधिक कॉल प्राप्त करते हैं लेकिन स्वयं कोई कॉल नहीं करते हैं।

]]>
https://nithalla.com/14258/150-days-and-2-gb-data-will-be-available-in-this-companys-rs-197-plan-know-the-name-of-the-company/feed/ 0
BSNL का धमाका, लॉन्च किया 395 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, मिलेगा डेटा, SMS और फ्री कॉल https://nithalla.com/49305/bsnl-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-395-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b/ https://nithalla.com/49305/bsnl-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-395-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b/#respond Sat, 07 May 2022 12:46:41 +0000 https://indiavirals.com/?p=49305 BSNL के 797 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में शुरुआती 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा। 60 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS मिलेंगे। भले ही प्लान की वैधता 395 दिनों की है, लेकिन इसमें मिलने वाले फायदे केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। 60 दिनों के बाद स्पीड घटकर 80 kbps हो जाएगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL का यह प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध होगा. यूजर्स बीएसएनएल ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करके सर्विस रिचार्ज कर सकते हैं. यह प्लान थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी उपलब्ध है.

BSNL का नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर इसे इस्तेमाल करते हैं. पिछले महीने BSNL ने 197 रुपये का रिचार्ज प्लान जारी किया था, जिसकी वैलिडिटी 100 दिनों की है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 18 दिनों के लिए ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है.

Airtel

Airtel का 365 रुपये का प्लान 2,999 रुपये का भी है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 फ्री SMS का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

जियो

जियो का 365 रुपये का 2,897 रुपये का प्लान मिल रहा है। इसमें 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना मुफ्त SMS मिलेंगे।

वोडाफोन आइडिया

Vi का 1,799 रुपये का प्लान है, जिसमें Airtel की तरह 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री SMS का बेनिफिट भी मिलता है। ये प्लान भी 365 दिनों का है।

]]>
https://nithalla.com/49305/bsnl-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-395-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b/feed/ 0
ये हैं Airtel और Reliance Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स, एक बार रिचार्ज और लॉन्ग टाइम टेंशन फ्री, देखें दोनों में किसका ऑप्शन है बेस्ट? https://nithalla.com/60207/these-are-the-cheapest-prepaid-plans-of-airtel-and-reliance-jio-one-time-recharge-and-long-time-tension-free-see-which-option-is-best-in-both/ https://nithalla.com/60207/these-are-the-cheapest-prepaid-plans-of-airtel-and-reliance-jio-one-time-recharge-and-long-time-tension-free-see-which-option-is-best-in-both/#respond Mon, 18 Apr 2022 15:33:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=47893 These are the cheapest prepaid plans of Airtel and Reliance Jio, one time recharge and long time tension free, see which option is best in both?:Reliance Jio और Airtel कस्टमर्स को काफी ज्यादा Prepaid Plans ऑफर करते हैं. पिछले साल प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया गया था. लेकिन, ये टेलीकॉम कंपनियां 300 रुपये के अंदर भी बेहतरीन Prepaid Plans देती हैं. यहां पर आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.Airtel के कई प्लान्स डेली 1GB डेटा के साथ आते हैं. इन प्लान्स की कीमत 209 रुपये, 239 रुपये और 265 रुपये रखी गई है. इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग होती है. इन प्लान्स के साथ डेली 1GB डेटा दिया जाता है.

इसके अलावा ये प्रीपेड प्लान्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं. 209 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है जबकि 239 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा 265 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

 

Airtel ने हाल ही में 30 दिन की वैलिडिटी वाला भी प्लान लॉन्च किया था. इसकी कीमत 296 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा डेली 100 SMS दिेए जाते हैं. इस प्लान के साथ 25GB डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रति MB के लिए 50 पैसे खर्च करने होंगे.

Reliance Jio का एक प्लान 30 दिन का है. इसकी कीमत 259 रुपये है. इसमें कंपनी यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा देती है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है. इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100SMS डेली देती है.

Reliance Jio के 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान यूजर्स को डेली 1.5GB दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है.

]]>
https://nithalla.com/60207/these-are-the-cheapest-prepaid-plans-of-airtel-and-reliance-jio-one-time-recharge-and-long-time-tension-free-see-which-option-is-best-in-both/feed/ 0