Air India – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 01 Oct 2021 07:57:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 68 साल बाद फिर TATA GROUP का हुआ Air India, अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी https://nithalla.com/3192/tata-groups-buy-air-india/ https://nithalla.com/3192/tata-groups-buy-air-india/#respond Fri, 01 Oct 2021 07:57:10 +0000 https://nithalla.com/?p=3192 TATA Group’s Air India: एयर इंडिया जो कि पहले सरकारी कंपनी हुआ करती थी अब प्राइवेट होने जा रही है वहीं देश की नामी कंपनी टाटा इसको खरीदने जा रही है! न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार पैनल ने एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप को चुन लिया है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है!

वही न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि टाटा ने सबसे ऊंची बोली लगाई है जिसके चलते टाटा को एयर इंडिया खरीदने में जीत भी हासिल हो गई है तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाले मंत्री लेवल के पैनल ने इस बोली को मंजूरी दे दी है!

एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट ने बोली लगाई थी लेकिन टाटा ग्रुप के साथ ही यह डील पक्की हो चुकी है खबर तो यह भी आ रही है कि टाटा को दिसंबर तक एयर इंडिया का मालिकाना हक भी मिल जाएगा!

68 साल के बाद मिली टाटा को सफलता

वही आपको बता दें कि टाटा को 28 साल के बाद एयर इंडिया मिल रही है! दरअसल एयर इंडिया पहले टाटा ग्रुप की कंपनी हुआ करती थी जिसकी स्थापना जेआरडी टाटा ने साल 1932 में की थी! लेकिन 1947 में आजादी मिलने के बाद इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया तो टाटा एयरलाइंस ने इसके 49% शेयर खरीद लिए!

TATA Group's Air India
TATA Group’s Air India

वहीं साल 1953 में सरकार ने इस कंपनी के फाउंडर जेआरडी टाटा के मालिकाना हक को खरीद लिया था जिसके बाद कंपनी का नाम एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया था और अब 68 साल के बाद इस कंपनी का मालिकाना हक फिर से टाटा ग्रुप के पास आ रहा है!

]]>
https://nithalla.com/3192/tata-groups-buy-air-india/feed/ 0