Afghanistan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 11 Nov 2022 05:39:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Kamal R Khan Target Hamid ansari vice president: कमाल राशिद खान ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर साधा निशाना https://nithalla.com/1476/kamal-r-khan-target-hamid-ansari-vice-president/ https://nithalla.com/1476/kamal-r-khan-target-hamid-ansari-vice-president/#respond Fri, 11 Nov 2022 05:39:36 +0000 https://nithalla.com/?p=1476 Kamal R Khan Target Hamid ansari vice president: इन दिनों अफगानिस्तान (Afghanistan) में जैसे हालात बने हुए हैं उसे तो पूरी दुनिया ही देख रही है! एक बार फिर से अफगानिस्तान की आवाम के अंदर तालिबान के वापस आ जाने के बाद वही पुराना दर्द दिखाई दे रहा है! जिसको छोड़कर तालिबान गया था! खबर यह आ रही है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर भी अपना अधिकार जमा लिया है! जिसके बाद अब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार राज करेगी!

ये भी पढ़े- योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक फैसला, देवबंद में बनेगा ATS सेंटर | ATS center to be built in Deoband

वहीं दूसरी ओर हाल ही में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid ansari vice president) ने कहा था कि भारत में ड र का माहौल है! तो ऐसे में अब जब अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान आ चुका है तो लोग हामिद अंसारी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं! ऐसे में कमाल राशिद खान (KRK) ने भी भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर निशाना साधा है!

KRK ने कहीं यह बात

इस सिलसिले में केआरके (Kamal R Khan) ने ट्वीट किया है और कहा है कि अगर तालिबानियों को अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिल पा रहा हो, तो वह इंडिया से हामिद अंसारी साहब को ले सकते हैं! इन्हें 10 साल तक उपराष्ट्रपति पद तक रहने का अनुभव है और वही मजेदार बात तो यह है कि इन्हें भारत में भी ड र लगता है!

ये भी पढ़े:- रुबिका लियाकत ने कहा ‘शुक्र है मेरे पूर्वजों ने हिंदुस्तान को चुना’, तो विशेष समुदाय के लोग करने लगे ऐसे कमेंट

सोशल मीडिया पर आने लगी ऐसी प्रतिक्रिया

कमाल राशिद खान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में प्रतिक्रिया आने लग गई है लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि बिल्कुल सही कहा है! ऐसे में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि हामिद अंसारी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ मिलकर भारत के अंदर सरिया अदालतें शुरू करवाना चाहता था, तालिबान भी तो यही कर रहा है!

वहीं डॉ पुनीत द्वारा नामक योजना ने लिखा कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी भारत में किसी को ड र लगता है तो लानत है भाई इस वक्त मैं भारत और उसकी हुकूमत सबसे सेफ और बेस्ट है!

https://twitter.com/drpunitgaurav/status/1427678117783506949

]]>
https://nithalla.com/1476/kamal-r-khan-target-hamid-ansari-vice-president/feed/ 0
रूस ने भारत को लेकर जारी किया बड़ा बयान https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/ https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/#respond Thu, 09 Sep 2021 06:57:15 +0000 https://nithalla.com/?p=2267 Russia On India: भारत और रूस की मित्रता किसी से भी छुपी हुई नहीं है लेकिन इन दोनों के संबंधों में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन एक बात तो साफ है कि दोनों देशों के बीच जैसी मित्रता है वह लंबे समय तक चलने वाली है और कहीं ना कहीं इसके कारण बहुत सारे लोग हैं जो खुश भी हैं लेकिन आज इन सब से हटकर एक बात हो रही है कि जिसके बारे में मालूम होना चाहिए! दरअसल, रूस की ओर से आधिकारिक तौर पर भारत को चेताया गया है और भारत को सच में इससे चिंतित होने की भी जरूरत है!

रूस के अधिकारी का बयान

रूस के अंबेसडर टू इंडिया ने एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के अंदर तालिबान द्वारा जाने के बाद से जम्मू कश्मीर और भारत की दिक्कतें बढ़ सकती है और यह एक सच्चाई भी है तालिबान शासित अफगानिस्तान में जो आ तंक फैलाया जा रहा है वह भारत और रूस तक पहुंच सकता है और इसके ही जल्द से जल्द काउंटर प्लान तैयार करने के लिए आवश्यकता है!

वखान कॉरोडोर अहम

यह एक ऐसा कॉरोडोर है कि जो कि अफगानिस्तान को रूस और भारत दोनों ही देशों से जोड़ता है सबसे ज्यादा रिस्क इसी क्षेत्र से आ सकता है यहां से छुपते छुपाते तालिबानी लोग भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं और अंदर की आम जनता को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर सकते हैं!

रूस ने दी दूसरे देशों को सलाह

रूस के राष्ट्रपति ने इस पूरे मामले पर यह कहा है कि अफगानिस्तान से अभी के लिए किसी भी व्यक्ति को अपने देश में प्रवेश ना दिया जाए जो भी बुरे लोग हैं वह भी शरणार्थी का रूप लेकर आपके और हमारे देश में खुश सकते हैं और हमारे देश को मुसीबत में डाल सकते हैं!

]]>
https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/feed/ 0