Abhishek Bachchan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 09 Nov 2022 13:16:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 जानिए क्यों Amitabh Bachchan को अपने बेटे Abhishek Bachchan पर होना पड़ा शर्मिंदा, जानिए ऐसी क्या करतूत की बेटे ने…. https://nithalla.com/23882/know-why-amitabh-bachchan-had-to-be-ashamed-of-his-son-abhishek-bachchan-know-what-such-deed-the-son-did/ https://nithalla.com/23882/know-why-amitabh-bachchan-had-to-be-ashamed-of-his-son-abhishek-bachchan-know-what-such-deed-the-son-did/#respond Wed, 09 Nov 2022 13:16:02 +0000 https://nithalla.com/?p=23882 जैसा कि हम सभी जानते हैं सभी बच्चे अपने बचपन में काफी शरारत किया करते हैं। फिर चाहे वह कोई आम इंसान हो या बॉलीवुड स्टार की बच्चे ही क्यों न हो। अक्सर के देखा जाता है कि फिल्म सितारे अपने बचपन के किस्से कहीं ना कहीं या फिर सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आते हैं। इन्हीं में से एक किस्सा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का भी सामने आया है।

आपको बता दिया जाए कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) में काफी शरारत किया करते थे और दूसरों को परेशान भी किया करते थे। आपको बता दिया जाए कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने द कपिल शर्मा शो के सेट पर अपने साथ साझा किया है जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह जाते हैं।

उनकी इस हरकत की वजह से उनके पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को भी शर्मिंदा होना पड़ता है। और इस वजह से माफी भी मांगनी पड़ती है।

आपको बता दिया जाए कि कपिल शर्मा शो के सेट पर अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उनके बचपन की बात है जब उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को एक पार्टी के दौरान उन्हें पुल में धक्का दे दिया था। तभी अभिषेक बच्चन काफी छोटे थे और अनेक उस चीज की समझ नहीं थी उन्हें पता नहीं क्या हो गया था और वे अर्चना पूरन सिंह को पुल में धक्का दे दिए थे।

इसके वजह से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सभी के सामने बेहद शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। उन्होंने अभिषेक बच्चन की हरकत की वजह से अर्चना पूरन सिंह से माफी भी मांगी थी। अभिषेक बच्चन को इसकी वजह से काफी डांट भी सुननी पड़ी थी।

अर्चना पूरन सिंह ने इस मामले को लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने उस समय मिनी स्कर्ट पहन रखी थी। अभिषेक बच्चन उस वक्त कहीं बाहर से घूम कर आए हुए थे और अभिषेक बच्चन ने अपने माता-पिता के सामने अर्चना पूरन सिंह को पूल में धक्का दे दिया था। जिसके बाद अभिषेक बच्चन को अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन से काफी डांट सुनने को भी मिली थी। दोनों ने फिर अर्चना पूरन सिंह से भी अभिषेक बच्चन की हरकत की वजह से माफी मांगी थी।

वे दोनों काफी शर्मिंदा नजर आ रहे थे। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने उन्हें कुर्ता भी पहनने के लिए बोला था। लेकिन अर्चना पुराण सिंह ने साफ साफ मना कर दिया था। क्योंकि उस वक्त वह एक पार्टी में मौजूद थी और उन्हें कोई कपड़े फिट नहीं आ रहे थे।

]]>
https://nithalla.com/23882/know-why-amitabh-bachchan-had-to-be-ashamed-of-his-son-abhishek-bachchan-know-what-such-deed-the-son-did/feed/ 0
आराध्या बच्चन की अनदेखी तस्वीर हुई वायरल, अभिषेक- ऐश्वर्या की बेटी पर फैन्स ने लुटाया प्यार https://nithalla.com/46447/unseen-picture-of-aaradhya-bachchan-went-viral-abhishek-fans-showered-love-on-aishwaryas-daughter/ https://nithalla.com/46447/unseen-picture-of-aaradhya-bachchan-went-viral-abhishek-fans-showered-love-on-aishwaryas-daughter/#respond Sat, 02 Apr 2022 08:12:27 +0000 https://indiavirals.com/?p=46447 Unseen picture of Aaradhya Bachchan went viral, Abhishek- fans showered love on Aishwarya’s daughter:बच्चन परिवार सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. अमिताभ बच्चन, जया, ऐश्वर्या अभिषेक हों या आराध्या फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते दिनों आराध्या की स्कूल की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं थीं. जो सोशल मीडिया पर छा गई थीं. वहीं हाल ही में आराध्या और अभिषेक की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आईं हैं जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. फैंस जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कभी नन्ही आराध्या पिता की गोद में खेलती नजर आ रही हैं तो कभी उनके साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं कभी आराध्या अपने पिता का साथ देती दिख रही हैं तो कभी फ्लाइंग किस देती दिखाई दे रही हैं.

फैंस जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. ये पिता और बेटी की अनदेखी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. एक फैन ने लिखा पिता बेटी की जोड़ी हो तो ऐसी तो दूसरे फैन ने कहा- सो क्यूट

बता दें कि जिस तरह अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस हैं वैसे ही नन्ही आराध्या बच्चन की भी फैंस लिस्ट है. आराध्या अभी केवल 10 साल की ही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हजारों फैन पेज हैं. उनकी एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होती ही तेजी से वायरल होती है. वहीं वायरल हो रहीं इन क्यूट तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है.

]]>
https://nithalla.com/46447/unseen-picture-of-aaradhya-bachchan-went-viral-abhishek-fans-showered-love-on-aishwaryas-daughter/feed/ 0
अमिताभ बच्‍चन ने बेटे अभिषेक को बताया अपना ‘उत्तराधिकारी’, ‘Dasvi’ का ट्रेलर देख हुए काफी इम्प्रेस https://nithalla.com/45590/amitabh-bachchan-calls-son-abhishek-his-successor-very-impressed-after-watching-the-trailer-of-dasvi/ https://nithalla.com/45590/amitabh-bachchan-calls-son-abhishek-his-successor-very-impressed-after-watching-the-trailer-of-dasvi/#respond Fri, 25 Mar 2022 09:47:34 +0000 https://indiavirals.com/?p=45590 Amitabh Bachchan calls son Abhishek his ‘successor’, very impressed after watching the trailer of ‘Dasvi’:अभिषेक बच्चन फिल्म में एक अशिक्षित नेता का किरदार निभा रहे हैं. जिसका नाम गंगा राम चौधरी है. यामी एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं. जिसका नाम ज्योति देसवाल है. फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्ट नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर भी रिलीज होगी.

एक पिता के लिए सबसे खुशी का दिन

अमिताभ बच्‍चन ने बेटे अभिषेक को अपना वारिस होने का ऐलान करते हुए अपने ब्लॉग की शुरुआत में लिखा एक पिता के लिए सबसे खुशी का दिन उसके अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखना है। “महिमा का स्वाद लेने के लिए, वे उसका नाम लाते हैं ..

 

अभिषेक की दसवीं फिल्‍म की पिता अमिताभ ने की तारीफ

बुधवार को अभिषेक बच्चन की दासवी का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “एक पिता का गौरव..फिल्म दर फिल्म में उन्होंने पूरी तरह से अलग-अलग पात्रों के अविश्वसनीय चित्रण के साथ सभी को आश्चर्यचकित किया..यह इतनी सफलतापूर्वक करने में सक्षम होने के लिए अभूतपूर्व है !!!”

इस ट्वीट में Amitabh Bachchan ने अपने होने वाले उत्तराधिकारी के बारे में बताया है। अमिताभ बच्चन अपने पिता स्व.हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की पंक्तियों को शेयर करते हुए घोषणा कि है, और लिखा है कि ‘मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तराधिकारी नहीं होंगे… जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया’। वहीं अभिषेक ने रिप्लाय में लिखा है कि लव यू, पा। हमेशा और हमेशा के लिए।

]]>
https://nithalla.com/45590/amitabh-bachchan-calls-son-abhishek-his-successor-very-impressed-after-watching-the-trailer-of-dasvi/feed/ 0