aaradhya – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 27 Apr 2022 11:26:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 गुस्से में भड़के Abhishek Bachchan, कहा – ‘बेटी पर बात बर्दाश्त नहीं करूंगा, जो कहना सामने आकर कहो’ https://nithalla.com/48538/angry-abhishek-bachchan-said-i-will-not-tolerate-talking-about-my-daughter-come-forward-and-say-whatever-you-say-2/ https://nithalla.com/48538/angry-abhishek-bachchan-said-i-will-not-tolerate-talking-about-my-daughter-come-forward-and-say-whatever-you-say-2/#respond Wed, 27 Apr 2022 11:26:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=48538 Angry Abhishek Bachchan, said – ‘I will not tolerate talking about my daughter, come forward and say whatever you say’:बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बाकी स्टार किड्स की तरह काफी चर्चा में रहती हैं। आराध्या अभी सिर्फ 10 साल की हैं, लेकिन अभी से उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। हालांकि अभिषेक की बेटी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है। कभी अपने बोलने के अंदाज़ की वजह से तो कभी चलने के अंदाज़ की वजह से आराध्या अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। ट्रोलिंग को लेकर बच्चन परिवार की तरफ से कभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अब पहली बार अभिषेक ने बेटी की ट्रोलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही काफी प्रोटेक्टिव पेरेंट्स हैं। अक्सर आराध्या के साथ मां ऐश्वर्या उनका हाथ थामे जरूर नजर आती हैं। ऐश्वर्या का हर समय बेटी का हाथ थामे रखने के चलते उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है। हाल ही में तो आराध्या बच्चन को उनकी चाल को लेकर ट्रोल किया गया। दरअसल, कुछ दिन पहले आराध्या, मां ऐश्वर्या राय के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। उस वक्त आराध्या ने कैमरे को देखकर जैसे अपनी चाल बदली थी, वह लोगों को समझ नहीं आई थी ।लोगों ने उनकी इसी चाल का जमकर मजाक उड़ाया था किसी ने कहा था कि आराध्या अभी से कैटवॉक कर रही हैं तो किसी के कहा-आराध्या की टांगों में कोई प्रॉब्लम है।

ऐश्वर्या को भी जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्टिव मां बनने के लिए ट्रोल किया जाता है। लोगों को कहना है कि वह उन्हें अपने साथ ही चिपकाए रखती हैं जबकि बच्चे को अकेले भी छोड़ना चाहिए। वहीं बाकी स्टार्स की तरह आराध्या भी लाइमलाइट में रहती हैं। अभी वह सिर्फ 10 साल की हैं लेकिन उन्हें कई बार यूजर्स ट्रोल करते नजर आते हैं हालांकि ट्रोलिंग को लेकर कभी बच्चन परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन अब पहली बार अभिषेक ने ट्रोलिंग का जवाब दिया है।

बॉब बिस्वास में दिखेंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो 3 दिसंबर को उनकी फिल्म बॉब बिस्वास रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर वह कई रिएलिटी शो में नजर आए थे. यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें बॉब की दोहरी जिंदगी को दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन दीया अन्नपूर्णा घोष ने किया है, वहीं इसका निर्माण शाह रुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष ने किया है. इस किरदार के लिए अभिषेक ने अपना कई किलो वजन बढ़ाया है.

]]>
https://nithalla.com/48538/angry-abhishek-bachchan-said-i-will-not-tolerate-talking-about-my-daughter-come-forward-and-say-whatever-you-say-2/feed/ 0
आराध्या बच्चन की अनदेखी तस्वीर हुई वायरल, अभिषेक- ऐश्वर्या की बेटी पर फैन्स ने लुटाया प्यार https://nithalla.com/46447/unseen-picture-of-aaradhya-bachchan-went-viral-abhishek-fans-showered-love-on-aishwaryas-daughter/ https://nithalla.com/46447/unseen-picture-of-aaradhya-bachchan-went-viral-abhishek-fans-showered-love-on-aishwaryas-daughter/#respond Sat, 02 Apr 2022 08:12:27 +0000 https://indiavirals.com/?p=46447 Unseen picture of Aaradhya Bachchan went viral, Abhishek- fans showered love on Aishwarya’s daughter:बच्चन परिवार सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. अमिताभ बच्चन, जया, ऐश्वर्या अभिषेक हों या आराध्या फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते दिनों आराध्या की स्कूल की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं थीं. जो सोशल मीडिया पर छा गई थीं. वहीं हाल ही में आराध्या और अभिषेक की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आईं हैं जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. फैंस जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कभी नन्ही आराध्या पिता की गोद में खेलती नजर आ रही हैं तो कभी उनके साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं कभी आराध्या अपने पिता का साथ देती दिख रही हैं तो कभी फ्लाइंग किस देती दिखाई दे रही हैं.

फैंस जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. ये पिता और बेटी की अनदेखी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. एक फैन ने लिखा पिता बेटी की जोड़ी हो तो ऐसी तो दूसरे फैन ने कहा- सो क्यूट

बता दें कि जिस तरह अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस हैं वैसे ही नन्ही आराध्या बच्चन की भी फैंस लिस्ट है. आराध्या अभी केवल 10 साल की ही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हजारों फैन पेज हैं. उनकी एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होती ही तेजी से वायरल होती है. वहीं वायरल हो रहीं इन क्यूट तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है.

]]>
https://nithalla.com/46447/unseen-picture-of-aaradhya-bachchan-went-viral-abhishek-fans-showered-love-on-aishwaryas-daughter/feed/ 0
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सुनाई हिंदी कविता, वायरल वीडियो पर बोले अभिषेक- ये खून में है… https://nithalla.com/44639/amitabh-bachchans-granddaughter-aaradhya-recited-hindi-poetry-abhishek-said-on-the-viral-video-yeh-khoon-mein-hai/ https://nithalla.com/44639/amitabh-bachchans-granddaughter-aaradhya-recited-hindi-poetry-abhishek-said-on-the-viral-video-yeh-khoon-mein-hai/#respond Tue, 15 Mar 2022 15:09:02 +0000 https://indiavirals.com/?p=44639 Amitabh Bachchan’s granddaughter Aaradhya recited Hindi poetry, Abhishek said on the viral video – Yeh Khoon Mein Haiअमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या एक लोकप्रिय स्टार किड हैं। ऐश्वर्या राय उन्हें हमेशा अपने पास रखती हैं। आराध्या भले ही छोटी हो लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह हिंदी शायरी सुनाती नजर आ रही हैं। कई लोग इस वीडियो को शेयर और तारीफ कर रहे हैं.

आराध्या ने स्कूल के कार्यक्रम में जिस सटीकता के साथ हिंदी बोली, उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. अभिषेक ने भी अपनी बेटी के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक फैन को जवाब देते हुए लिखा, ‘ये खून में है…’

https://www.instagram.com/p/CbCRWiUFVLJ/

आराध्या का यह वीडियो ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में आयोजित हिंदी भाषण प्रतियोगिता का है। आराध्या के मुंह से इतनी प्यारी हिंदी सुनकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विरासत जारी है। इसी के साथ फैंस उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आराध्या की आवाज अमिताभ जितनी दमदार है।

 

यह आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में 2021-22 में हुए Hindi Elocution Competition का है। इसमें आराध्या ने कुछ हिंदी कविताएं सुनाई थीं। इस वीडियो को एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा-और विरासत जारी है।’ वहीं कुछ लोगों ने आराध्या की तुलना उनके दादा अमिताभ बच्चन की हिंदी से की और कहा कि उनकी हिंदी स्किल्स उनके दादा बिग बी और परदादा हरिवंश राय बच्चन जैसी हैं। हरिवंश राय एक मशहूर कवि और अमिताभ बच्चन के पिता थे।

आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था। वह कमाल की डांसर भी हैं। आराध्या के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं बात करें अभिषेक बच्चन की तो वह जल्द ही ‘दसवी’ और SSS-7 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं ऐश्वर्या राय तमिल फिल्म Ponniyin Selvan 1 में दिखेंगी।

]]>
https://nithalla.com/44639/amitabh-bachchans-granddaughter-aaradhya-recited-hindi-poetry-abhishek-said-on-the-viral-video-yeh-khoon-mein-hai/feed/ 0
ऐश्वर्या राय ने बताया अभिषेक के कुछ अश्लील राज़, कहा “होनमून के समय ऐसी हरकते करते थे मेरे साथ” https://nithalla.com/43824/aishwarya-rai-told-some-obscene-secrets-of-abhishek-said-used-to-do-such-things-with-me-during-honeymoon/ https://nithalla.com/43824/aishwarya-rai-told-some-obscene-secrets-of-abhishek-said-used-to-do-such-things-with-me-during-honeymoon/#respond Tue, 08 Mar 2022 11:30:08 +0000 https://indiavirals.com/?p=43824 Aishwarya Rai told some obscene secrets of Abhishek, said “Used to do such things with me during honeymoon:ऐश्वर्या राय को पति अभिषेक बच्चन की ये हरकत बेहद पसंद है, वो अपने प्यार को तहे दिल से समर्पित करते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बी-टाउन के पावर कपल में से एक हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, अक्सर ये कपल एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक की क्वालिटी की वजह से ऐश्वर्या राय ने उन्हें अपना पार्टनर बनाया है।अभिषेक के इस गुण की ऐश्वर्या राय ने बहुत सराहना की है।फिल्म धूम 2 के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच नजदीकियां बढ़ीं। उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद ऐश और अभिषेक फिल्म गुरु में भी साथ नजर आए। वहीं कई सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली।

ऐश्वर्या राय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अभिषेक एक सभ्य और उदार लड़के और चमचमाते कवच में एक शूरवीर का मिश्रण है और मुझे उसकी गुणवत्ता पसंद है। वह सभी लड़कों की तरह पागल या सख्त नहीं है। मैं ऐसे आदमी के साथ नहीं रह सकता जो हमेशा अपनी शारीरिक स्थिति को लेकर चिंतित रहता है और अभिषेक ऐसा नहीं है। इतना ही नहीं, इंटरव्यू के दौरान ऐश ने अपनी सफल शादी के पीछे का मंत्र भी बताया था। इसी वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी सफल होती है।

https://www.instagram.com/tv/Bir3DPxlFSe/

अभिषेक बच्चन कई मौकों पर अपनी खूबसूरत पत्नी का साथ देते नजर आते हैं. अभिनेता ने शादी के बाद एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी के बाद जीवन में आए बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं अपने घर का प्रिय हूं। मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन जब ऐश मेरी जिंदगी में आईं तो मुझे अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ।

]]>
https://nithalla.com/43824/aishwarya-rai-told-some-obscene-secrets-of-abhishek-said-used-to-do-such-things-with-me-during-honeymoon/feed/ 0
ऐश्वर्या राय ने बताया अभिषेक के कुछ अश्लील राज़, कहा “होनमून के समय ऐसी हरकते करते थे मेरे साथ”…. https://nithalla.com/43821/aishwarya-rai-told-some-obscene-secrets-of-abhishek-said-used-to-do-such-acts-with-me-at-the-time-of-honeymoon/ https://nithalla.com/43821/aishwarya-rai-told-some-obscene-secrets-of-abhishek-said-used-to-do-such-acts-with-me-at-the-time-of-honeymoon/#respond Tue, 08 Mar 2022 10:13:18 +0000 https://indiavirals.com/?p=43821 Aishwarya Rai told some obscene secrets of Abhishek, said “Used to do such acts with me at the time of honeymoon:ऐश्वर्या राय को पति अभिषेक बच्चन की ये हरकत बेहद पसंद है, वो अपने प्यार को तहे दिल से समर्पित करते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बी-टाउन के पावर कपल में से एक हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, अक्सर ये कपल एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक की क्वालिटी की वजह से ऐश्वर्या राय ने उन्हें अपना पार्टनर बनाया है।अभिषेक के इस गुण की ऐश्वर्या राय ने बहुत सराहना की है।फिल्म धूम 2 के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच नजदीकियां बढ़ीं। उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद ऐश और अभिषेक फिल्म गुरु में भी साथ नजर आए। वहीं कई सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली।

https://www.instagram.com/reel/CR_OphkDrxk/

ऐश्वर्या राय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अभिषेक एक सभ्य और उदार लड़के और चमचमाते कवच में एक शूरवीर का मिश्रण है और मुझे उसकी गुणवत्ता पसंद है। वह सभी लड़कों की तरह पागल या सख्त नहीं है। मैं ऐसे आदमी के साथ नहीं रह सकता जो हमेशा अपनी शारीरिक स्थिति को लेकर चिंतित रहता है और अभिषेक ऐसा नहीं है। इतना ही नहीं, इंटरव्यू के दौरान ऐश ने अपनी सफल शादी के पीछे का मंत्र भी बताया था। इसी वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी सफल होती है।

https://www.instagram.com/tv/Bir3DPxlFSe/

अभिषेक बच्चन कई मौकों पर अपनी खूबसूरत पत्नी का साथ देते नजर आते हैं. अभिनेता ने शादी के बाद एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी के बाद जीवन में आए बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं अपने घर का प्रिय हूं। मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन जब ऐश मेरी जिंदगी में आईं तो मुझे अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ।

]]>
https://nithalla.com/43821/aishwarya-rai-told-some-obscene-secrets-of-abhishek-said-used-to-do-such-acts-with-me-at-the-time-of-honeymoon/feed/ 0