aamir and kiran divorce – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 17 Mar 2022 13:58:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 महीनों बाद किरण राव संग तलाक पर बोले आमिर खान, बताई अलग होने की असली वजह https://nithalla.com/44879/after-months-aamir-khan-spoke-on-divorce-with-kiran-rao-told-the-real-reason-for-separation/ https://nithalla.com/44879/after-months-aamir-khan-spoke-on-divorce-with-kiran-rao-told-the-real-reason-for-separation/#respond Thu, 17 Mar 2022 13:58:12 +0000 https://indiavirals.com/?p=44879 Aamir Khan said on divorce with Kiran Rao after a while, told the real reason for separation:आमिर खान  और किरण राव  के तलाक की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. उस वक्त किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इन दोनों का रिश्ता इस मोड़कर आकर कैसे खड़ा हो गया कि दोनों को तलाक का फैसला लेना पड़ा. उस वक्त इन दोनों के तलाक की कई वजह बताई जा रही थीं. लेकिन अब सभी वजहों पर विराम लगाते हुए आमिर खान ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. 8 महीने बाद आमिर खान ने अपने और किरण राण के तलाक की असली वजह का खुलासा किया है.

7 साल पहले हो गई थी बदलाव की शुरुआत

आमिर खान  ने निजी चैनल से बात करते हुए तलाक से जुड़े कई खुलासे किए. आमिर खान ने कहा- ‘वो मुझसे कहती थी कि एक परिवार के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अलग इंसान हूं. इसके बाद किरण जी ने मुझसे कहा था कि मैं ये नहीं चाहती कि तुम बदलो क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे जिससे मुझे प्यार हुआ था. मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है इसलिए नहीं चाहती कि तुम कभी बदलो.’

खुद के अंदर देखा काफी बदलाव

आमिर खान  ने आगे कहा कि 7 साल पहले की गई बातों पर आज मैं सोचता हूं, तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद में काफी बदलाव देखा है. एक्टर से जब पूछा गया कि उनके तलाक के पीछे की वजह यही है तो एक्टर ने कहा- ‘किरण जी और मैं एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हम एक दूसरे का बहुत सम्मान भी करते हैं. मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं. लोगों के लिए समझना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस तरह का बंधन नहीं देखते, खास तौर पर उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं.’

किसी और रिलेशनशिप की वजह से नहीं हुआ तलाक

इस इंटरव्यू में आमिर खान ने ये भी बताया कि उनका और किरण राव का तलाक किसी और रिलेशनशिप की वजह से नहीं हुआ. बीते वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि आमिर और फातिमा सना  एक दूसरे को पसंद करते हैं. इसी वजह से आमिर और किरण अलग हुए. हालांकि आमिर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- ‘नहीं, ऐसा नहीं है. ना तो उस वक्त कोई रिलेशनशिप था और ना ही अब है.’

]]>
https://nithalla.com/44879/after-months-aamir-khan-spoke-on-divorce-with-kiran-rao-told-the-real-reason-for-separation/feed/ 0