बॉलीवुड में सुपरहिट रहने वाली ये अभिनेत्रियां छोटे पर्दे पर हुईं फ्लॉप

फिल्मों की तरह टीवी शोज का जलवा भी कम नहीं है। छोटा परदा बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को आकर्षित कर चुका है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ने भी टीवी पर डेब्यू किया है। हालांकि, कुछ का करियर सफल रहा तो वहीं कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां रहीं, जिन्हें नाकाम हाथ लगी। आइए आपको बॉलीवुड की उन 5 एक्ट्रेस के बारे मे बताते हैं, जिन्होंने बड़े परदे पर खूब मचाया धमाला, लेकिन टेलीविजन पर फ्लॉप साबित हुई।

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों के बाद टीवी का रुखा किया। रवीना ने साल 2004 में आए टीवी शो ‘साहब बीवी और गुलाम’ में छोटी बहु का किरदार निभाया। यह शो नाकाम रहा। हालांकि, रवीना कई टीवी रियलिटी शो में जज बन चुकी हैं।

भाग्यश्री

‘मैंने प्यार किया’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकीं भाग्यश्री ने भी टीवी डेब्यू किया था। उन्होंने ‘लौट आओ तृषा’ टीवी सीरियर में एक अहम किरदार निभाया था। यह शो साल 2014 में आया था। शो के कुछ खास सफलता नहीं मिली। कुछ महीने चलने के बाद यह शो बंद हो गया।

श्रीदेवी

फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद श्रीदेवी ने टीवी पर एंट्री की थी। उन्होंने साल 2004 में आए टीवी शो ‘मालिनी अय्यर’ में काम किया था। इस शो में श्रीदेवी ने ने दक्षिण भारत की रहने वाली महिला के किरदार प्ले किया था। बड़े परदे पर हिट रहीं श्रीदेवी के लिए यह शो सफल नहीं रहा। वह ‘मालिनी अय्यर’ के बाद कभी टीवी शो में नहीं नजर नहीं आईं।

सोनाली बेंद्रे

अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी छोटे परदे पर अपनी किस्मत आजामई थी। हालांकि, उन्हें उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिल सकी। सोनाली ने ‘अजीब दास्तां है ये’ शो में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया था। यह शो साल 2014 के अक्टूबर महीने में आया था और मार्च, 2015 में ऑफ एयर हो गया।

करिश्मा कपूर

बड़े परदे पर जमकर धमाल मचाने वाली करिश्मा कपूर ने भी फिल्मों के बाद टीवी जगत में एंट्री की थी। वह साल 2003 में ‘करिश्मा- द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’ नाम के टीवी शो में दिखाई दी थी। वह शो में लीड एक्ट्रेस थीं। एक्ट्रेस का यह शो दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया। इसके बाद उन्होंने टीवी शोज से दूर बना ली।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *