राजनीति – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 13 Nov 2022 14:29:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 मोदी-योगी की आंधी में उड़ा विपक्ष, UP में बन रही BJP सरकार, 2017 से 2022 में मिले ज्यादा वोट, सिमटा विपक्ष : ABP सर्वे https://nithalla.com/3588/abp-news-c-voter-survey-up-election/ https://nithalla.com/3588/abp-news-c-voter-survey-up-election/#respond Sun, 13 Nov 2022 14:29:28 +0000 https://nithalla.com/?p=3588 ABP NEWS C VOTER SURVEY UP ELECTION: अगले साल उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई है हालांकि इस बीच एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसके बाद विपक्ष को एक मौका मिल गया है अपनी राजनीति को चरम पर लाने का! दरअसल यह मामला लखीमपुर खीरी का था जब पूरा विभाग लखीमपुर जाने की कोशिश कर रहा था और अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ था!

हालांकि इन सबके बावजूद एक सर्वे सामने आया है जिसने पूरी विपक्ष की नींद उड़ा दी है! इस सर्वे में देखा जाए तो सत्ता पक्ष के लिए बड़ी राहत वाली खबर है क्योंकि प्रदेश के अंदर एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार ही बन रही है! इतना ही नहीं बल्कि इस बार खुशखबरी डबल हो जाती हैं तब जब साल 2017 के मुकाबले 2022 में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी भी हो सकती है!

जानकारी के लिए बता दें कि एबीपी न्यूज़ C वोटर के द्वारा यह सर्वे किया गया है! ऐसे में इसके अनुसार उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सहित कोई भी विपक्षी दल बीजेपी के आसपास नजर ही नहीं आ रहा है! उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूदा सरकार लोगों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बनी हुई है!

इस सर्वे के अनुसार राज्य के अंदर आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी को लगभग 41.5% वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है! वहीं अगर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वोट प्रतिशत की बात की जाए तो वह 41.4 प्रतिशत था! जो कि इस बार बढ़ता दिख रहा है!

सामने आई सर्वे के अनुसार समाजवादी पार्टी का वोट शेयर भी पहले के मुकाबले बढ़ रहा है! साल 2017 में 23.6 प्रतिशत समाजवादी पार्टी को वोट हासिल हुए थे जो कि इस बार 8.8% बढ़कर 32.4 प्रतिशत होने की उम्मीद जताई जा रही है! वहीं दूसरी ओर मायावती के संवर्धन समाज पार्टी का वोट प्रतिशत पहले की तुलना में इस बार कम होने की संभावना है! जोकि 2017 में 22.2 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत गिरकर 2022 में 14.7 प्रतिशत होने की संभावना है!

साथ ही अब देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस जो कि साल 1989 से ही प्रदेश के अंदर सत्ता में नहीं आई है उसकी वोट प्रतिशत में भी गिरावट देखी जा रही है! साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 5.6 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है, पार्टी ने 2017 में 6.3 प्रतिशत वोट हासिल किए थे!

]]>
https://nithalla.com/3588/abp-news-c-voter-survey-up-election/feed/ 0
गुजरात गाँधी नगर में हुए चुनाव में BJP ने फिर मारी बाजी,AAP और कांग्रेस को मिले नोटा से भी कम वोट https://nithalla.com/3388/bjp-won-again-in-gujarat-gandhi-nagar-elections-aap-and-congress-got-less-votes-than-nota/ https://nithalla.com/3388/bjp-won-again-in-gujarat-gandhi-nagar-elections-aap-and-congress-got-less-votes-than-nota/#respond Sat, 12 Nov 2022 12:02:17 +0000 https://nithalla.com/?p=3388 राजनीति में देखा जाता है तो ज्यादातर कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनाव, यह वह दोनों पार्टी है जो एक दूसरे की प्रतिद्वंदी है और एक दूसरे को हराने के लिए हर एक पैंतरा अपनाने के लिए तैयार रहती है! हालांकि बाकी पार्टियों में आपस में कोई ना कोई गठबंधन हो ही जाता है लेकिन यह देश की दो ऐसी पार्टी है जो कभी भी आपस में गठबंधन नहीं कर सकती तो ऐसे में इन दोनों पार्टियों के बारे में यह जानना बेहद ज्यादा जरूरी रहता है कि दोनों पार्टी में से किस पार्टी ने कितनी अधिक सीटें हासिल की है!

ऐसे में अब गुजरात के अंदर चुनाव हुए दरअसल गुजरात के गांधीनगर में 3 अक्टूबर को महानगर पालिका के चुनाव हुए हैं अब ऐसे में इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी भी जोर लगा रही थी! लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है सभी पार्टियों का जोर लगाना बेकार होता दिख रहा है सिवाय भारतीय जनता पार्टी के!

दरअसल सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि गांधीनगर महानगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रहे हैं और वही कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर! मिल रही जानकारी के अनुसार गांधीनगर महानगरपालिका में 44 में से 30 सीटों की वोटिंग हो चुकी है और इनमें सबसे अधिक बीजेपी 27 सीट पर राज कर रही है और कांग्रेस पार्टी महज 3 सीट पर सिमट की भी नजर आ रही है वहीं अगर आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों की बात करें तो उनका खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है!

https://twitter.com/BittuTuFanii/status/1445265680631099393

]]>
https://nithalla.com/3388/bjp-won-again-in-gujarat-gandhi-nagar-elections-aap-and-congress-got-less-votes-than-nota/feed/ 0
पंजाब, राजस्थान के बाद UP में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ यूं बिखरता जा रहा है कांग्रेस का कुनबा… https://nithalla.com/3216/after-punjab-rajasthan-congress-is-getting-scattered-just-before-the-assembly-elections-in-up/ https://nithalla.com/3216/after-punjab-rajasthan-congress-is-getting-scattered-just-before-the-assembly-elections-in-up/#respond Fri, 11 Nov 2022 15:59:57 +0000 https://nithalla.com/?p=3216 अगले साल विधानसभा के उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में जैसे जैसे चुन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे नेताओं का दल बदलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है! वैसे तो चुनाव के अंदर ऐसी तस्वीर देखी जाती रही है लेकिन इस बार सबसे ज्यादा नुक्सान उत्तर प्रदेश कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है! एक तरफ प्रियंका वाड्रा गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लखनऊ में ही डेरा जमाए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका कुनबा बिखरता हुआ जा रहा है!

पिछले कुछ महीनों के अंदर ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है ऐसे में नेतृत्व की कमी से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक गंभीर स्थिति पैदा हो गई है! तो आइए जानते हैं कुछ नेताओं के बारे में जिन्होंने पार्टी को छोड़ दिया है!

गयादिन अनुरागी – प्रदेश उपाध्यक्ष – हमीरपुर

गयादीन अनुरागी पार्टी के उपाध्यक्ष थे। बुंदेलखंड में उनकी अच्छी पैठ है। वह हमीरपुर से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। अनुरागी ने पार्टी छोड़ दी है.

विनोद चतुर्वेदी – पूर्व विधायक – जालौन

बुंदेलखंड से एक और मजबूत कांग्रेसी ने पार्टी छोड़ दी है. विनोद चतुर्वेदी सपा में शामिल हो गए हैं। वह कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। उनका कांग्रेस पार्टी से पुराना नाता है।

जितिन प्रसाद – पूर्व केंद्रीय मंत्री – शाहजहांपुर

जितिन प्रसाद को कांग्रेस की राजनीति विरासत में मिली थी। उनके पिता जितेंद्र प्रसाद एक पुराने कांग्रेसी थे। जितिन खुद केंद्र में मंत्री रह चुके हैं लेकिन, उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाया है. शाहजहांपुर और लखीमपुर में जितिन की राजनीतिक पैठ अच्छी मानी जाती है.

ललितेश त्रिपाठी – प्रदेश उपाध्यक्ष – मिर्जापुर

जितिन की तरह ललितेश को भी कांग्रेस की राजनीति विरासत में मिली। ललितेश यूपी के सीएम रहे कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं। वह पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रियंका गांधी के बेहद करीबी भी थे। फिलहाल उन्होंने किसी पार्टी में जाने के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

अन्नू टंडन – उन्नाव

उन्नाव से कांग्रेस सांसद रहे अन्नू टंडन ने पिछले साल पार्टी छोड़ दी थी। वह 15 साल तक पार्टी से जुड़ी रहीं। फिलहाल सपा में हैं।

राजकिशोर सिंह – बस्ती

2019 में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बस्ती के नेता राजकिशोर सिंह ने भी पिछले साल कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। वे बसपा में गए हैं। बसपा उनकी पुरानी पार्टी रही है। 2002 में, राजकिशोर बस्ती की हरैया सीट से विधायक बने और बसपा सरकार में मंत्री भी रहे।

शैलेंद्र सिंह – एआईसीसी

बलिया के शैलेंद्र सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे। कांग्रेस पार्टी का भी उनसे पुराना नाता था, लेकिन उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाकर हाथ भी छोड़ दिया.

राजेश सिंह – एआईसीसी

बलिया के राजेश सिंह छात्र जीवन से कांग्रेसी थे, लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे। एनएसयूआई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई पदों पर रह चुके राजेश सिंह ने पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाया था।

अदिति सिंह – रायबरेली

अदिति सिंह रायबरेली से विधायक हैं। तकनीकी रूप से वह कांग्रेस में हैं लेकिन। व्यावहारिक रूप से पार्टी से कोई जुड़ाव नहीं है। अदिति लंबे समय से भाजपा के करीब और कांग्रेस से दूर हैं।

इमरान मसूद – राष्ट्रीय सचिव, सहारनपुर

पश्चिमी यूपी के इस बड़े नेता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, वह जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे. मसूद अभी भी पार्टी में हैं लेकिन, ये बवाल तब शुरू हुआ जब उन्होंने एसपी की तारीफ की. कुछ दिनों बाद उनके कांग्रेस पार्टी से अलग होने की खबर मिल सकती है।

]]>
https://nithalla.com/3216/after-punjab-rajasthan-congress-is-getting-scattered-just-before-the-assembly-elections-in-up/feed/ 0
UP में कांग्रेस अपना एक टिकट 11000 रु में बेच रही है https://nithalla.com/2519/congress-is-selling-one-ticket-in-up-for-rs-11000/ https://nithalla.com/2519/congress-is-selling-one-ticket-in-up-for-rs-11000/#respond Wed, 09 Nov 2022 12:34:45 +0000 https://nithalla.com/?p=2519 उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी जमीन ढूंढने में लगी हुई है! हालांकि यह तो आपको मालूम ही है कि प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी का हाल कैसा है? वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लगातार मजबूत दिख रही है और समाजवादी पार्टी भी लगातार अपने गांव पर चल रहे हैं ताकि इस बार के विधानसभा चुनाव में बढ़त हासिल की जा सके!

लेकिन इस खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ ₹11000 का भुगतान करना पड़ेगा! यह कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है जो 11000 टिकट बांट रही है! इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दी है उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ ₹11000 का 25 सितंबर तक जमा कराना होगा!

जिसके बाद कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है लोगों का कहना है कि जीतना तो है नहीं लेकिन इसी बहाने कुछ कलेक्शन को इकट्ठा हो जाएगा! वहीं प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वसूली का नया तरीका अपना लिया है क्योंकि मालूम है कि इनको तो विपक्ष में ही रहना है ऐसे में घोटाले तो कर नहीं पाएंगे तो चलो कुछ तूफानी करते हैं!

]]>
https://nithalla.com/2519/congress-is-selling-one-ticket-in-up-for-rs-11000/feed/ 0
राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है अमित शाह के बाद अजित डोभाल से मिले कैप्टन अमरिंदर। https://nithalla.com/3149/after-amit-shah-captain-amarinder-met-ajit-doval/ https://nithalla.com/3149/after-amit-shah-captain-amarinder-met-ajit-doval/#respond Mon, 07 Nov 2022 12:55:42 +0000 https://nithalla.com/?p=3149 After Amit Shah, Captain Amarinder met Ajit Doval: हाल ही में पंजाब राज्य के अंदर एक बड़ी उठापटक देखी गई है लेकिन पंजाब राज्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है वहां पर राजनीति लगातार चल रही है दरअसल हाल ही में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से कांग्रेस के सामने यह मुसीबत खड़ी हो गई कि अब आखिरकार किस को मुख्यमंत्री बनाया जाए?

लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अपनी इस दुविधा का समाधान निकाल लिया और मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी को नियुक्त कर दिया! लेकिन मुख्यमंत्री तो बना दिया वहीं दूसरी ओर पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी का इस्तीफा दे दिया! ऐसे में कांग्रेस पार्टी फिर उसी दुविधा में आकर खड़ी हो गई!

इतना ही नहीं बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है वह इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए! अमरिंदर सिंह दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने पहुंच गए! वही ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी की दुविधा फिर से डबल हो गई आखिर क्या होने वाला है?

खबर यह भी सामने आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री से मुलाकात करने के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है! हालांकि इन मुलाकातों के चलते राजनीति में अटकलों का दौर जारी है! अब आगे देखना दिलचस्प रहेगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी में ही रहते हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी में जाकर अपनी नई पारी की शुरुआत कर लेते हैं?

]]>
https://nithalla.com/3149/after-amit-shah-captain-amarinder-met-ajit-doval/feed/ 0
मां बनते ही नुसरत जहां ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप पर लगाई मोहर, यश दासगुप्ता को लेकर सोशल मीडिया पर कहीं यह बड़ी बात https://nithalla.com/12410/as-soon-as-she-became-a-mother-nusrat-jahan-put-a-seal-on-her-relationship-with-her-boyfriend-this-is-a-big-thing-on-social-media-about-yash-dasgupta/ https://nithalla.com/12410/as-soon-as-she-became-a-mother-nusrat-jahan-put-a-seal-on-her-relationship-with-her-boyfriend-this-is-a-big-thing-on-social-media-about-yash-dasgupta/#respond Sun, 06 Nov 2022 23:58:25 +0000 https://nithalla.com/?p=12410 बंगाल में टीएमसी के सांसद और बेहद खूबसूरत अदाकारा नुसरत जहां जबसे मां बनी है तब से वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हम आपको बता दें कि बीते 26 अगस्त को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने याशान रखा है. बता दें कि बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.

हम आपको बता दें कि इस समय उनके चाहने वाले उनसे लगातार या डिमांड कर रहे हैं कि वह अपने बेटे की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दें. वैसे तो नुसरत जहां हमेशा से अपने निजी जीवन को लेकर खासकर अपने बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता को लेकर चर्चा में रहती हैं. यश दासगुप्ता के साथ उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

हालांकि इस समय इन दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. नुसरत जहां यश के साथ अपने रिलेशनशिप पर मोहर लगा चुकी है. आपको बता दें कि जब से वह अपने पति के साथ अलग हुई थी तब से यह कयास लगाया जा रहा था, कि वह प्रेग्नेंट है ऐसे में बहुत से लोग उनके कैरेक्टर को लेकर भी सवाल उठा रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने ट्रोलर्स और सवाल उठाने वालों का बेहद सशक्त तरीके से विभाग जवाब दे दिया.

हम आपको बता दें कि नुसरत जहां के एक्स हसबैंड निखिल जैन भी उन पर लगातार आरोप लगा रहे थे कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ नुसरत ने भी उन्हें अपना पति मानने से इनकार कर दिया था.

इन्हीं सब के कारण निखिल जैन नुसरत जहां के बीच में दूरियां आ गई थी और बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ नुसरत जहां का रिश्ता कायम हो गया.

]]>
https://nithalla.com/12410/as-soon-as-she-became-a-mother-nusrat-jahan-put-a-seal-on-her-relationship-with-her-boyfriend-this-is-a-big-thing-on-social-media-about-yash-dasgupta/feed/ 0
हरियाणा में BJP सरकार गिरने वाली है? दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान : …तो अपने सभी विधायकों संग दे दूंगा इस्तीफा https://nithalla.com/3000/dushyant-chautala-gave-a-big-statement-i-will-resign-with-all-my-mlas/ https://nithalla.com/3000/dushyant-chautala-gave-a-big-statement-i-will-resign-with-all-my-mlas/#respond Sun, 06 Nov 2022 12:18:01 +0000 https://nithalla.com/?p=3000 शायद ही ऐसा कोई राज्य होगा जहां से इस समय राजनीति के अंदर कोई हलचल नहीं हो रही है! हाल ही में पंजाब में देखा गया है कि मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के अंदर भी काफी फेरबदल देखा गया है जहां पर मुख्यमंत्री बदले गए हैं! और हरियाणा में भी ऐसा ही लगता है कि जल्द ही मुख्यमंत्री बदला जाएगा या फिर कुछ और बड़ा होने वाला है!

दरअसल हरियाणा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है कि यदि एमएसपी को कोई ख तरा हुआ तो वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ इस्तीफा दे देंगे! वही दुष्यंत चौटाला का यह भी कहना है कि ना तो किसी की जमीन के ऊपर कब्जा होगा और ना ही मंडिया बंद होगी और ना एमएसपी खत्म होगी और यदि ऐसा होता है तो वह खुद और बीजेपी के सभी विधायक एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे और इस्तीफा दे देंगे! साथ ही उनका कहना है कि 15 अक्टूबर तक प्राइवेट जॉब में 75% आरक्षण हो जाएगा!

इतना ही नहीं बल्कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री का कहना है कि पिछले 10 महीनों के अंदर राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की भी कोशिश कर रहे हैं जिसमें तीन प्रमुख बातों का उल्लेख किया गया था एमएसपी खत्म हो जाएगा, मंडिया बंद हो जाएगी और किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा तो मैं दोहराना चाहता हूं कि यदि इन तीनों कानूनों में से किसी एक को भी खतरा होता है तो हमारी पार्टी के सभी 10 विधायक इस्तीफा दे देंगे यदि किसानों की जमीन हड़प ली जाती है या फिर एमएसपी को खत्म कर दिया जाता है तो हम 1 मिनट में ही इस्तीफा पेश कर देंगे!

]]>
https://nithalla.com/3000/dushyant-chautala-gave-a-big-statement-i-will-resign-with-all-my-mlas/feed/ 0
CM योगी से डरी शिवसेना UP में नही लड़ेगी 403 सीटो पर चुनाव,एक दिन में ही लिया यू-टर्न https://nithalla.com/2407/shiv-sena-afraid-of-cm-yogi-will-not-contest-elections-on-403-seats-in-up-took-a-u-turn-in-a-day/ https://nithalla.com/2407/shiv-sena-afraid-of-cm-yogi-will-not-contest-elections-on-403-seats-in-up-took-a-u-turn-in-a-day/#respond Sat, 05 Nov 2022 14:29:58 +0000 https://nithalla.com/?p=2407 Shiv Sena, afraid of CM Yogi, will not contest elections on 403 seats in UP, took a U-turn in a day: महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लेकिन सीटों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

एक तरफ शिवसेना की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ कि पार्टी यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो दूसरी तरफ शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी करीब 100 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हम करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. और गोवा में हम 20 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

उत्तर प्रदेश शिवसेना प्रमुख ठाकुर सिंह ने शनिवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान राज्य सरकार ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है और महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है। ऐसे में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

]]>
https://nithalla.com/2407/shiv-sena-afraid-of-cm-yogi-will-not-contest-elections-on-403-seats-in-up-took-a-u-turn-in-a-day/feed/ 0
ABP News ka Survey: BJP को 4 राज्यों में जीत https://nithalla.com/2068/abp-news-ka-survey-4-rajyo-me-bjp-ki-jeet/ https://nithalla.com/2068/abp-news-ka-survey-4-rajyo-me-bjp-ki-jeet/#respond Fri, 04 Nov 2022 05:47:09 +0000 https://nithalla.com/?p=2068 ABP News ka Survey 4 Rajyo me BJP ki jeet: एबीपी न्यूज़ (ABP News) के द्वारा आने वाले चार राज्यों के चुनाव के लिए एक सर्वे (ABP News ka Survey) किया गया है जिसके अंदर खबर मिल रही हैं कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीत रही है! यह सर्वे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आने वाले चुनाव को लेकर किया गया है जिसमें इन सभी राज्यों में बीजेपी को काफी अच्छी बढ़त दिखाई दे रही है!

ABP News ka Survey 4 Rajyo me BJP ki jeet

अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटों पर वोटिंग होनी है जिनमें से 259-267 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आती हुई नजर आ रही हैं तो वही समाजवादी पार्टी को इस सर्वे के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 117 सीटें मिलती नजर आ रही है और वही बहुजन समाज पार्टी को 16 कांग्रेस को 7 सीट!

वही दूसरा राज्य उत्तराखंड का भी यही हाल है! यहां पर 70 सीट के लिए वोटिंग होनी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा 48 सीट जीती हुई नजर आ रही हैं तो कांग्रेस पार्टी मात्र से ही सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है!

ऐसे में गोवा में भी चुनाव होने हैं जिसमें 40 सीटों के ऊपर वोटिंग की जाएगी और यहां पर भी भारतीय जनता पार्टी अच्छी बढ़त में दिख रही है सर्वे के अनुसार बीजेपी को गोवा राज्य में 26 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है तो कांग्रेस पार्टी को मात्र 7 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ रहा है!

आखिर में चौथा राज्य मणिपुर जिसमें चुनाव होने वाले हैं और यहां पर 60 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें से बीजेपी को 36 और कांग्रेस पार्टी को 22 सीट मिलती नजर आ रही है!

Pic Credit: Twitter

]]>
https://nithalla.com/2068/abp-news-ka-survey-4-rajyo-me-bjp-ki-jeet/feed/ 0
अगर अटल बिहारी वाजपेयी ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिवार मदद नहीं करता तो उनकी इच्छा अधूरी रह जाती https://nithalla.com/10663/if-atal-bihari-vajpayees-family-did-not-help-jyotiraditya-scindia-his-wish-would-have-remained-unfulfilled/ https://nithalla.com/10663/if-atal-bihari-vajpayees-family-did-not-help-jyotiraditya-scindia-his-wish-would-have-remained-unfulfilled/#respond Thu, 03 Nov 2022 21:51:32 +0000 https://nithalla.com/?p=10663 scindia family or atal bihari relation: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और भारत के राजपरिवार सिंधिया का रिश्ता साल 1945 में सबसे ज्यादा गहरा हुआ था क्योंकि यह वह समय था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जीवाजी राव सिंधिया ने अटल बिहारी की मदद की थी!

बता दें कि अटल बिहारी का जन्म ग्वालियर में हुआ था तो चलिए आज आपको बताते हैं कि वह आखिरकार क्या मदद की जो अटल बिहारी की इच्छा को पूरी करने में मददगार साबित हो गई थी?

अटल बिहारी वाजपेई की शुरुआती शिक्षा ग्वालियर के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई थी और उनकी उच्च शिक्षा विक्टोरिया कॉलेज लक्ष्मीबाई कॉलेज बन चुका है वहां से हुई थी! वह अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने में असमर्थ थे लेकिन ग्वालियर के उस समय के महाराज ने अटल बिहारी की मदद कर दी और उनको सिंधिया राजघराने से स्कॉलरशिप दिलवा दी!

राजमाता विजया राजे और महाराज जीवाजीराव अटल बिहारी को पहले से ही जाना करते थे और जीवाजीराव से अटल बिहारी के काफी अच्छे रिश्ते हुआ करते थे! माधवराव सिंधिया के पिता जीवाजीराव की मदद से ही अटल बिहारी ने अपने उच्च शिक्षा का सपना पूरा किया था!

हालाकी अटल बिहारी वाजपेई और माधवराव सिंधिया बनेगी एक समय में ग्वालियर में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में ऊठे थे लेकिन दोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छी हुआ करते थे! माधवराव सिंधिया की नि धन के बाद भी अटल बिहारी वाजपेई उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के संपर्क में हमेशा रहते थे! वही राजमाता सिंधिया भी अटल बिहारी को अपना धर्म पुत्र मना करती थी और उनके लिए अपने बेटे के खिलाफ जाकर चुनाव प्रचार भी किया था!

]]>
https://nithalla.com/10663/if-atal-bihari-vajpayees-family-did-not-help-jyotiraditya-scindia-his-wish-would-have-remained-unfulfilled/feed/ 0