न्यूज़ – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 05 Nov 2022 09:13:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Elon Musk का Twitter पर कब्जा, एक्स गर्लफ्रेंड का अकाउंट डिलीट https://nithalla.com/52240/elon-musk-takes-over-twitter-deletes-ex-girlfriends-account/ https://nithalla.com/52240/elon-musk-takes-over-twitter-deletes-ex-girlfriends-account/#respond Sat, 05 Nov 2022 09:13:30 +0000 https://indiavirals.com/?p=52240 जब से एलोन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा है। मस्क के ट्विटर के सीईओ बनने के बाद हॉलीवुड सेलिब्रिटी एम्बर हर्ड ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा हारने के लिए भी सुर्खियां बटोरीं। इस वजह से उन्हें जॉनी डेप को करोड़ों रुपये देने पड़े। एम्बर हर्ड का ट्विटर से जाना मायने रखता है क्योंकि वह एलोन मस्क के साथ रिश्ते में थीं।

एम्बर हर्ड के ट्विटर से हटाए जाने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ट्विटर यूजर ‘दैट अम्ब्रेला गाय’ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि एम्बर हर्ड ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। ये जानने के बाद लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बहुत खुश हूं कि वह अपना ख्याल रख रही हैं। कई लोगों ने कयास लगाए थे कि उनका ट्विटर हैंडल हटाया जा सकता है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एम्बर हर्ड ने ट्विटर क्यों छोड़ा। आधिकारिक तौर पर उनकी तरफ से भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

जॉनी डेप के साथ अपने रिश्ते की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2010 में ‘द रम डायरीज’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही अलग हो गए। आखिरकार साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। एम्बर हर्ड और जॉनी डेप का रिश्ता खत्म होने के बाद एम्बर का नाम एलोन मस्क के साथ जोड़ा गया। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। साल 2016 में पहली बार उनके बारे में बातें सामने आईं। कहा जाता है कि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया। कहा जाता है कि एम्बर और एलन ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया और 2017 में अलग हो गए। हालांकि 2018 में दोनों के फिर से एक होने की खबरें थीं, यह प्रक्रिया कुछ ही महीनों तक चली।

]]>
https://nithalla.com/52240/elon-musk-takes-over-twitter-deletes-ex-girlfriends-account/feed/ 0
एक्ट्रेस भाग्यश्री का बड़ा खुलासा, फिल्म की शूटिंग के समय सलमान खान खींचकर मुझे अलग ले जाते और मेरे साथ करते थे… https://nithalla.com/52173/big-disclosure-of-actress-bhagyashree-during-the-shooting-of-the-film-salman-khan-used-to-drag-me-apart-and-accompany-me/ https://nithalla.com/52173/big-disclosure-of-actress-bhagyashree-during-the-shooting-of-the-film-salman-khan-used-to-drag-me-apart-and-accompany-me/#respond Thu, 03 Nov 2022 09:31:09 +0000 https://indiavirals.com/?p=52173 सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया‘ 1989 में आई थी। यह एक प्रेम कहानी थी, जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म हिट रही और भाग्यश्री पहली ही फिल्म से मशहूर हो गईं। हालांकि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया।

अब भाग्यश्री ने कमबैक किया है और हाल ही में पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान उनके साथ खूब फ्लर्ट करते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वह भाग्यश्री के पास आती थीं और उनके कानों में दिल दीवाना, बिन सजना के माने ना गाती थीं। एक्ट्रेस को लगा कि सलमान उनके साथ फ्लर्ट करने लगे हैं। फिर सलमान उन्हें अकेले ले जाते और फिर वहां उन्हें गाना सुनाते।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें सलमान को बताना था कि लोग क्या सोचेंगे? एक्ट्रेस को डर लगने लगा कि कहीं उनकी इमेज खराब न हो जाए. तब सलमान ने कहा, मुझे पता है, तो एक्ट्रेस ने पूछा कि आप क्या जानते हैं। बाद में बातचीत में सलमान ने बताया कि उन्हें असल में उनके और उनके बॉयफ्रेंड हिमालय के रिश्ते के बारे में पता है। सलमान और हिमालय के कॉमन फ्रेंड थे, जिनके जरिए सलमान को एक्ट्रेस के रिश्ते के बारे में पता चला। ऐसे में सलमान उनका खूब मजाक उड़ाते थे।

बता दें कि मैंने प्यार किया से सलमान ने बतौर लीड हीरो शुरुआत की थी, वहीं भाग्यश्री की भी यह पहली फिल्म थी। सूरज बड़जात्या की भी यह पहली फिल्म थी। इसी फिल्म से प्रेम का किरदार 1990 के दशक में सलमान के साथ जुड़ा था, बाद में वह राजश्री की अन्य फिल्मों हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में इसी नाम से दिखाई दिए।

]]>
https://nithalla.com/52173/big-disclosure-of-actress-bhagyashree-during-the-shooting-of-the-film-salman-khan-used-to-drag-me-apart-and-accompany-me/feed/ 0
ब्रेकिंग न्यूज़: बॉलीवुड एक्टर KRK कल नागपुर में RSS करेंगे जॉइन,कुछ लोगो को नही आया पसंद बोले… https://nithalla.com/51286/bollywood-actor-krk-will-join-rss-tomorrow-in-nagpur/ https://nithalla.com/51286/bollywood-actor-krk-will-join-rss-tomorrow-in-nagpur/#respond Sat, 01 Oct 2022 15:20:23 +0000 https://indiavirals.com/?p=51286 जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कमाल राशिद खान जो कि हमेशा ही बॉलीवुड की फिल्मों पर रिव्यू करते हुए नजर आते हैं लेकिन अब वह यह काम नहीं करने वाले हैं! जी हां, उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है कि कमाल राशिद खान ने अब फिल्मो पर रिव्यु करना छोड़ देंगे! लेकिन यह बातें क्यों हो रही है आइए जानते हैं-

दरअसल, आप लोगों को मालूम होगा कि केआरके हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं और आए दिन बॉलीवुड को लेकर कोई ना कोई कमेंट करते ही रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक सटीक जानकारी दी है और यह भी फाइनल कर दिया है कि वह जल्द ही आरएसएस को ज्वाइन करने वाले हैं!

कमाल राशिद खान ने दी जानकारी –

जी हां, इस बारे में जानकारी खुद कमाल राशिद खान ने ही अपने टि्वटर हैंडल से दी है और उन्होंने बताया है कि कल वह महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे हैं और आरएसएस को ऑफिशियल जॉइन कर रहे हैं! वही उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और लगातार अभिनेता को खरी-खोटी सुना रहे है!

]]>
https://nithalla.com/51286/bollywood-actor-krk-will-join-rss-tomorrow-in-nagpur/feed/ 0
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ हो गया खेला, बीजेपी ने 12 में 11 सीट की अपने नाम… https://nithalla.com/60234/tmc-bjp-nandugram/ https://nithalla.com/60234/tmc-bjp-nandugram/#respond Mon, 19 Sep 2022 08:42:09 +0000 https://indiavirals.com/?p=51097 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। TMC को ये झटका दिया है बीजेपी ने। दरअसल सहकारी निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने ये जीत हासिल की है नंदीग्राम से। आपको बता दें की नंदीग्राम तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।गौरतलब है की 2021 के बंगाल विधान सभा चुनावों में भी नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी ने भेदा ममता बनर्जी का किला !

नंदीग्राम TMC का गढ़ माना जाता था। जो की अब विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी का निर्वाचन क्षेत्र है। इसके साथ ही भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की है। तो वही टीएमसी के सिर्फ एक सीट गयी है।

बीजेपी की जीत पर उठाये

सहकारी समिति में सुबह 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव को लेकर दिनभर इलाके में राजनीतिक तनाव बना रहा। बीजेपी की जीत पर टीएमसी कार्य कर्ताओं में आ क्रोश जग गया। यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के लोग ला ठी डं डे लेकर उतर आए। पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाला। सहकारी समिति के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों ने गड़बड़ी की शिकायत की। तृणमूल कांग्रेस की ओर से इल्जाम लगाया कि मतदान के लिए यहां बाहरी लोगों को लाया गया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में नंदीग्राम थाना पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी है शुभेंदु

बता दें की शुभेंदु अधिकारी TMC के पूर्व सहयोगी है। शुभेंदु पिछले साल दिसंबर में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में शुभेंदु ने जीत हासिल की थी। ममता बनर्जी अपनी हार से बौखला गई थी। जिसपर तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम सीट पर दोबारा काउंटिंग की मांग की थी। जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था।

]]>
https://nithalla.com/60234/tmc-bjp-nandugram/feed/ 0
श्वेता तिवारी का जंगल में नहाते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो कैसे मदहोश हुए लोग… https://nithalla.com/51009/shweta-tiwari-bathing-video-leaked/ https://nithalla.com/51009/shweta-tiwari-bathing-video-leaked/#respond Thu, 15 Sep 2022 14:06:43 +0000 https://indiavirals.com/?p=51009 श्वेता तिवारी का जंगल में नहाते हुए वीडियो: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अक्सर ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं और ऐसे में हमेशा ही वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं जिनको उनके फैंस के द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है! लेकिन इस बीच अब उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह जंगल में नहाते हुए दिखाई दे रही है!

वही आपको बता दें कि यह वायरल हो रहा वीडियो आज का नहीं है बल्कि काफी पुराना है जिसमें वह जंगल में नहाती हुई दिखाई दे रही है वहीं इस वायरल वीडियो को साल 2009 में प्रसारित किया गया था और यह मशहूर शो इस जंगल से मुझे बचाओ का है! वही ऐसे में इस रियलिटी शो में एक टास्क के चलते उनको कैमरे के सामने नहाना था और ऐसे में श्वेता तिवारी ने शॉर्ट स्कर्ट और बिकनी पहनकर वह सीन फिल्माया था!

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सविता तिवारी कई बार अपनी निजी जिंदगी के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं वहीं उनकी दो शादियां हुई है लेकिन कोई भी नहीं चल पाई है और इसकी वजह से लोग श्वेता तिवारी को ही इसकी बड़ी वजह मानते हैं वहीं अभिनेत्री ने अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की थी लेकिन बाद में मीडिया को यही बताया था कि उनके पति अभिनेत्री की बेटी पलक तिवारी के साथ दुर्व्यवहार करते थे!

]]>
https://nithalla.com/51009/shweta-tiwari-bathing-video-leaked/feed/ 0
फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के कारण PVR को हुआ 800 करोड़ रु का नुकसान,बर्बाद हो गया PVR। https://nithalla.com/50866/pvr-suffered-a-loss-of-rs-800-crore-due-to-the-film-brahmastra-pvr-wasted/ https://nithalla.com/50866/pvr-suffered-a-loss-of-rs-800-crore-due-to-the-film-brahmastra-pvr-wasted/#respond Sat, 10 Sep 2022 11:01:41 +0000 https://indiavirals.com/?p=50866 बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। यहां कई ऐसी चीजें भी फैली हुई हैं, जिनका जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी ही एक अफवाह इस समय गर्म है कि रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ की वजह से पीवीआर को 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवुड की समस्या यह है कि यहां फर्जी खबरें बहुत तेजी से फैलती हैं.

रिलीज के पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। साथ ही रणबीर की ये पहली फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है. हालांकि बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की वजह से पीवीआर और निवेशकों को 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस खबर पर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है।

विवेक ने इसे अफवाह करार दिया है। वे कहते हैं, “समस्या यह है कि बॉलीवुड में बहुत कृत्रिमता है. गलत बातें तेजी से फैलती हैं और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो अनुसंधान और विकास पर शून्य प्रतिशत निवेश करता हो और 70 से 80 प्रतिशत केवल सितारों पर ही खर्च करता हो।”

]]>
https://nithalla.com/50866/pvr-suffered-a-loss-of-rs-800-crore-due-to-the-film-brahmastra-pvr-wasted/feed/ 0
चल गया पता, आखिर क्यों ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी का हाथ थाम कर चलती है? खुद अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा https://nithalla.com/50856/it-is-known-after-all-why-aishwarya-always-walks-by-holding-her-daughters-hand-the-actress-herself-made-a-big-disclosure-2/ https://nithalla.com/50856/it-is-known-after-all-why-aishwarya-always-walks-by-holding-her-daughters-hand-the-actress-herself-made-a-big-disclosure-2/#respond Thu, 08 Sep 2022 17:41:30 +0000 https://indiavirals.com/?p=50856 हिंदी सिनेमा की लौकी अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी मीडिया के कैमरे के सामने आती हैं तो वह चर्चा का विषय बन ही जाती है ऐसे कई मौकों पर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर भी आती है और मां बेटी की जोड़ी उनके चाहने वालों को काफी ज्यादा प्यारी लगती है लेकिन कई बार ऐश्वर्या राय को ट्रोल भी किया जाता है!

दरअसल बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय को ट्रोल करने का कारण उनकी लाडली बेटी ही बनती है ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर चलती है कि नजर आती है लोग इसी के चलते उनको ट्रोल करने लग जाते हैं क्योंकि उनका यह मानना है कि ऐश्वर्या राय की बेटी अब काफी बड़ी हो चुकी है और इस उम्र में ऐश्वर्या का बेटी का हाथ पकड़कर चलना कई लोगों को रास नहीं आता है!

आपने देखा ही होगा कि रेड कारपेट हो या फिर कोई भी मीडिया का इमेज आराध्या बच्चन जहां भी जाती है हमेशा अपनी मां का हाथ पकड़े हुए ही नजर आती है या फिर ऐश्वर्या राय उनका हाथ पकड़ कर रखती है अब सवाल यह भी उठता है कि आखिर साथ हमेशा ऐसा क्यों होता है!

बता दें कि ऐश्वर्या के द्वारा अपनी बेटी के साथ ऐसा करने के पीछे एक आस और भावुक कर देने वाली वजह से या किसी भी विशेष कारण के चलते अपनी बेटी का हाथा में रहते हैं बता दें कि इसके पीछे की वजह का खुलासा खुद ही किया था अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बातचीत की थी!

इंटरव्यू में अभिनेत्री से सवाल किया गया था कि वह अपनी बेटी को लेकर इतनी प्रोटेक्टिव में कहा था कि बहुत छोटी उम्र से ही लाइमलाइट देखी है कई बार मैं खुश होकर फोटो खिंचवा ती है लेकिन एक बार फोटोग्राफ्स को देखकर वह जमीन पर लौटने लगी थी मैं चाहती हूं कि सब सुरक्षित रहे और मेरा बच्चा भी सुरक्षित रहे!

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा था कि उनके आसपास वीडियो फोटोग्राफर छोड़ लोगों की काफी संख्या होती हैं और उनकी बेटी बहुत छोटी है इसलिए उन्हें खुद उसे ही शरीर से बचाना पड़ता है वह एक पैरंट होने के नाते बस अपने बच्चे को सुरक्षित और अपने नजदीक रखना चाहती है!

]]>
https://nithalla.com/50856/it-is-known-after-all-why-aishwarya-always-walks-by-holding-her-daughters-hand-the-actress-herself-made-a-big-disclosure-2/feed/ 0
जब पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अफगानिस्तानी बॉलर को पीटने के लिए उठाया बल्ला, जवाब में बॉलर ने कर दिया ये….., देखें वीडियो… https://nithalla.com/50836/when-the-pakistani-batsman-raised-the-bat-to-beat-the-afghan-bowler-the-bowler-did-it-in-response-watch-the-video/ https://nithalla.com/50836/when-the-pakistani-batsman-raised-the-bat-to-beat-the-afghan-bowler-the-bowler-did-it-in-response-watch-the-video/#respond Thu, 08 Sep 2022 08:01:36 +0000 https://indiavirals.com/?p=50836 जैसा कि आप सब लोगों को मालूम है कि एशिया कप इस समय चल रहा है और एशिया कप 2022 के तहत खेले जा रहे super4 के एक महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली अपना आपा खो बैठे हैं वहीं अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए महज 130 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पसीने भी छूट गए!

ऐसे में 19वें ओवर में जब आसिफ अली का विकेट गिर गया तो इससे कितना ज्यादा निराश वह दिखाई दिए कि उन्होंने विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद पर बल्ला उठाकर मा रने की कोशिश तक कर दी! ऐसे में दोनों के बीच हुई गर्मा गर्मी के चलते माहौल बिगड़ता हुआ दिखाई दिया और अंपायर ने बीच में आकर बचाव कर पूरे मामले को संभाल लिया!

दरअसल इस मैच में कुछ ऐसा हो गया कि पाकिस्तान को आखिरी दौर में जीत के लिए 21 रनों की आवश्यकता थी और दूसरी गेंद पर हरीश रोउफ शून्य पर आउट हो गए थे और इसके बाद आसिफ अली पर बड़ी जिम्मेदारी भी आ गई थी उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर एक बड़ा छक्का भी जड़ा था!

लेकिन अगली ही गेंद पर वह करीम जन्नत के हाथों लपके गए यानी कि उनका विकेट गिरा आसिफ अली अफगानी काफी ज्यादा नाराज हो गई पहले तो उन्होंने बल्ले से फरीद को मा रने की कोशिश की और उसके बाद उनको धक्का दे दिया! अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आ रहा है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है!

https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1567565537412288512

वायरल हो रहे इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह देखते ही देखते ट्रेंडिंग में आ गया और यहां तक कि कॉमेंटेटर ने भी आसिफ अली के इस रवैया की काफी निंदा की है और यह भी कहा जा रहा है कि आउट होने के बाद आसिफ अली को पवेलियन की ओर चुपचाप चला जाना चाहिए था ऐसे गेंदबाज के रास्ते में आना अच्छी बात नहीं है!

]]>
https://nithalla.com/50836/when-the-pakistani-batsman-raised-the-bat-to-beat-the-afghan-bowler-the-bowler-did-it-in-response-watch-the-video/feed/ 0
लाइव मैच के दौरान टॉ’पलेस होकर महिलाने की मैदान में एंट्री; फ़ोटो, वीडियो की दुनिया भर में चर्चा… https://nithalla.com/50568/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b9/ https://nithalla.com/50568/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b9/#respond Fri, 26 Aug 2022 09:00:57 +0000 https://indiavirals.com/?p=50568 किसी भी खेल के मैदान पर खेल का मजा असीमित होता है। लेकिन, खेल जो भी हो, नियम तो होता हैं। खेल की प्रतिष्ठा तभी बनी रहती है। जब चीजें नियमों और सीमाओं के भीतर हों। ऑस्ट्रेलिया में एक रग्बी मैच में एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिया। जिसने दुनिया भर में चर्चा शुरू कर दी।

भारत में क्रिकेट मैचों में, दर्शक अक्सर मैदान में प्रवेश करते हैं। और तस्वीरें लेने या खिलाड़ियों से मिलने की कोशिश करते हैं। विदेशों में भी ऐसे फैन हैं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ वो थोड़ा चौं’काने वाला था। एक रग्बी मैच में एक महिला पूरी तरह से टॉ’पलेस होकर मैदान में प्रवेश करती है।

इस वजह से मैच को कुछ समय के लिए स्थ’गित करना पड़ा। मैच गोल्ड कोस्ट टाइटन्स और पररामट्टा ईल्स के बीच खेला गया। तभी दर्शकों में से एक महिला ने मैदान में प्रवेश किया। लोग तब है’रान रह गए, जब उन्हें पता चला कि, वह टॉ’पलेस होकर मैदान में उतरी हैं। संबंधित महिला का नाम ‘जेवन जोहानसन’ बताया जा रहा है।

जोहानसन जैसे ही मैदान में दाखिल हुई, सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया। और उसे मैदान से बाहर कर दिया। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि, जिस तरह से पु’लिस और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मैदान से उतारा वह ग’लत था। जोहानसन ने जो किया उस पर कुछ लोगों ने ना’राजगी जताई है।

क्यों थी टॉपलेस :- यह पहली बार नहीं है जब मैदान पर कोई दर्शक टॉ’पलेस या न्यू’ड नजर आया हो। ऐसा अक्सर किसी बात का वि’रोध करने के लिए किया जाता है। लेकिन, जेवोन जोहानसन टॉपलेस हो गईं। क्योंकि उन्हें उनके दोस्तों ने चुनौती दी थी। जोहानसन ने अपने दोस्तों द्वारा पेश की गई चुनौती को पूरा करने के लिए ऐसा किया।

सोचने की कोई बात नहीं थी। उन्होंने मुझे चुनौती दी। मैंने वही किया जो मैं करना चाहती थी। सुरक्षा कर्मियों के साथ कुछ भी गलत नहीं है। टॉ’पलेस होकर मैदान पर आने से पहले उन्होंने स्टड्स में एक वीडियो भी शूट किया था।

]]>
https://nithalla.com/50568/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b9/feed/ 0
राकेश झुनझुनवाला का हुआ निधन, पीछे छोड़ गए हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए कितनी है… https://nithalla.com/50418/rakesh-jhunjhunwala-passed-away-has-left-behind-property-worth-crores-know-how-much/ https://nithalla.com/50418/rakesh-jhunjhunwala-passed-away-has-left-behind-property-worth-crores-know-how-much/#respond Sun, 14 Aug 2022 06:54:28 +0000 https://indiavirals.com/?p=50418 राकेश झुनझुनवाला का हुआ निधन, पीछे छोड़ गए हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए कितनी है…: दिग्गज बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं 62 साल की आयु में उनका निधन हो गया वहीं मुंबई के ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में उनके निधन की पुष्टि की गई है और वही उनका निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तंभ ही रह गया है! राकेश झुनझुनवाला एक ऐसा नाम था जिन्होंने बाजार में निवेश के माध्यम से कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे!

वहीं उन्होंने महज ₹5000 के निवेश से अपने शेयर मार्केट की शुरुआत कर दी जिसके बाद राकेश झुनझुनवाला कई हजार करोड़ों के मालिक भी बन चुके ऐसे में शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद राकेश झुनझुनवाला एयरलाइंस के बिजनेस में भी उतर गए थे और उन्होंने नई एयरलाइंस कंपनी अकाशा एयर में इन्वेस्टमेंट भी कर दिया था और 7 अगस्त से कंपनी ने अपना ऑपरेशन भी चालू कर दिया था!

वहीं अगर राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्क की कमाई के बारे में बात करें तो वह अपने पीछे 40000 करोड छोड़ कर चले गए वहीं राकेश झुनझुनवाला की 9 साल में 4 गुना से ज्यादा कमाई बड़ी थी और ऐसे में उन्होंने टाइटन, स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड, टाटा मोटर्स इन कंपनियों में सबसे ज्यादा निवेश किया था!

अध्ययन और शेयर बाजार यात्रा

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने 1985 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए किया। सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पिता को शेयर बाजार में जाने की इच्छा बताई। राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। हालांकि, उनके पिता ने उन्हें शेयरों में पैसा लगाने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि आप खुद पैसा कमाते हैं और अपने पैसे से शेयर बाजार में ट्रेड करते हैं।

]]>
https://nithalla.com/50418/rakesh-jhunjhunwala-passed-away-has-left-behind-property-worth-crores-know-how-much/feed/ 0