बाजार – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 12 Nov 2022 01:00:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नए साल पर लोगों को मिला सरकार का तोहफा,सस्ता हो गया खाने का तेल, जाने नयी कीमत https://nithalla.com/18316/people-got-the-gift-of-the-government-on-the-new-year-edible-oil-became-cheaper-know-the-new-price/ Sat, 12 Nov 2022 01:00:38 +0000 https://nithalla.com/?p=18316 आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई और गरीबी के बीच में अगले साल यानी कि नये साल के अवसर पर एक नई खबर सुनने को आ रही है . ऐसा कहा जा रहा है कि खाने के तेल के दाम में गिरावट आने की संभावना है. वर्तमान परिदृश्य को देखे तो यह खबर वाकई में किसी बड़ी खुशखबरी से कम नही है. वर्तमान समय मे जिस तरह से खाने के तेल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसा लगता है जैसे कि उसका दाम और खर्च वहन कर पाना एक समय बाद सामान्य जीवन यापन करने वाले व्यक्ति के बस से बाहर होगा.

गौरतलब है कि कई प्रमुख EDIBLE OIL RATES कंपनियों ने खाने तेल से अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) हटा दी है . हम आपको बता दे कि SEA ने बात करते हुए कहा कि अडानी विल्मर, रुचि सोया सहित अन्य कई कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देने के लिये अपने उत्पादन शुल्क म में 10% -15% तक की कटौती की है.

एसईए ने अपने बयान में कहा है कि अडानी विल्मर द्वारा फॉर्च्यून ब्रांड के तेलों पर, रुचि सोया द्वारा महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला ब्रांड के तेलों पर, इमामी द्वारा हेल्दी एंड टेस्टी ब्रांड पर, बंज द्वारा डालडा, गगन, चंबल ब्रांड पर और जेमिनी द्वारा फ्रीडम सूरजमुखी तेल ब्रांड पर कीमतों में कमी की गई है.

इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा है कि काफको द्वारा न्यूट्रीलाइव ब्रांड पर, फ्रिगोरिफिको एलाना द्वारा सनी ब्रांड पर, गोकुल एग्रो द्वारा विटालाइफ़, महक एंड जायका ब्रांड पर और अन्य कंपनियों द्वारा भी खाद्य तेल कीमतों में कमी की गई है .

उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कुछ दिन पहले दिन उद्योग की शीर्ष कंपनियों की बैठक बुलाई थी और अनुरोध किया था कि कृपया करके दाम में गिरावट की जाए. जिससे लोगों को काफी मुश्किल का सामना ना करना पड़े और वह घरेलू उपयोग के लिए सरसों तेल खरीद सके.

यह कदम उठाए गए सरकार द्वारा

एसईए ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान उच्च अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण खाद्य तेल कीमतों में अत्यधिक तेजी से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ साथ नीति निर्माता भी परेशान थे. आगे कहते है कि खाद्य तेलों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इस साल कई बार रिफाइंड और कच्चे दोनों खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम किया है.

आयात शुल्क में आखिरी कमी 20 दिसंबर को सरकार द्वारा की गई थी जब मार्च, 2022 के अंत तक के लिए रिफाइंड पाम तेल पर मूल सीमा शुल्क को 5 प्रतिशत घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है.

]]>
रिटायरमेंट के बाद यह स्कीम आपको बना सकती है करोड़पति, मात्र इतने रुपए से करें निवेश की शुरुआत https://nithalla.com/8301/after-retirement-this-scheme-can-make-you-a-millionaire-start-investing-with-only-this-much-money/ Wed, 09 Nov 2022 19:27:18 +0000 https://nithalla.com/?p=8301 रिटायरमेंट के बाद या फिर बुढ़ापे में पैसों की चिंता सभी को होती है. ऐसे में अगर आप अपने बुढ़ापे को भी आर्थिक रूप से मजबूत रखना चाहते हैं तो आप उसकी तैयारी आज ही से कर देना चाहिए.

कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको नौकरी के शुरुआती समय से ही निवेश को समझ लेना चाहिए. जिससे आपका बुढ़ापा या रिटायरमेंट के बाद का जीवन सुखी रूप से बीत सके. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपना बुढ़ापा किया रिटायरमेंट बाद का जीवन सुखी बना सकते हैं.

पेंशन का इंतजाम रिटायरमेंट के बाद या बुढ़ापे के लिए सेविंग बनाने के लिए आपको एक ऐसा निवेश करने की जरूरत है जिसमें आपको रिटर्न अच्छा मिले और शेयर मार्केट में जोखिम भी ना हो. आप सभी एसआईपी यानी कि सरल भाषा में कहें तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जानते ही हैं जिसमें आप हर महीने कुछ छोटी मात्रा पैसा निवेश करते हैं. लेकिन इसके ठीक उलट एसडब्ल्यूपी यानी सिस्टमैटिक विड्रोल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको हर महीने रकम मिलेगी इसे आप पेंशन ही समझ सकते हैं. तो उसे दूसरी भाषा में या सरल भाषा में अनशन हम आपको बताते हैं कि कैसे 20 साल तक हर महीने 5 साल तक हर महीने के लिए ₹30000 का इंतजाम कर रहे हैं.

सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के जरिये निवेशक एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से  पाते हैं. यह खुद निवेशक तय कर सकता है कि उसे किस तरह पैसे निकालने हैं, सप्ताह में एक बार, महीने में, 3 महीने में, 6 महीने या सालाना आधार पर पैसा निकाला जा सकता है. एक साथ पैसा लगाने की जगह पर महीने महीने के निवेश पर पर निवेश करने की सुविधा प्राप्त होती है. इस स्कीम में हर महीने कितना इन्वेस्ट करना है खुद निवेशक ही तय करता है इसका सबसे बड़ा फायदा होता है.

20 साल तक SIP

मंथली SIP – 5000 रुपये

अवधि – 20 साल

अनुमानित रिटर्न – 12 परसेंट

कुल वैल्यू – 50 लाख रुपये

अब SWP के लिए इस 50 लाख रुपये को अलग अलग स्कीम्स में डाल दिए. अनुमानित रिटर्न 8.5 परसेंट है तो आपको मंथली 35 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे.

20 साल की SWP

अलग-अलग स्कीम में निवेश – 50 लाख रुपये

अनुमानित रिटर्न – 8.5 परसेंट

सालाना रिटर्न – 4.25 लाख रुपये

मंथली रिटर्न – 4.25 लाख/12= 35417 रुपये

एसडब्ल्यूपी(SWP) के फायदे –

यह एक रेगुलर निकासी है. इसमें स्कीमों से यूनिटों का रिडेंप्शन होता है अगर एक समय बाद सरप्लस बढ़ता है तो आपको मिल जाता है. इसमें वैसे ही टैक्स लगेगा जैसे इक्विटी और डेट फंड मे लगता है, और इसकी होल्डिंग भी 12 महीने से अधिक की नहीं होती है. अगर आप कहीं निवेश कर रहे हैं तो SWP के विकल्प को एक्टिवेट कर सकते हैं.

]]>
दिल्ली में आज रात से बिकेगी पेट्रोल इस नए भाव में, दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिए अपने शहर के ताजा रेट https://nithalla.com/9044/petrol-will-be-sold-in-delhi-from-tonight-at-this-new-price-delhi-government-made-a-big-announcement-know-the-latest-rates-of-your-city/ Tue, 08 Nov 2022 23:09:00 +0000 https://nithalla.com/?p=9044 आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ने दाम जारी किए गए थे और वही नए दाम जारी होने के बाद आज से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का दाम 86.67 के प्रति लीटर है! लेकिन देश की राजधानी के अलावा किसी भी शहर के अंदर पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नजर नहीं आया है यहां आपको बताते चलें कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल पर वैट घटाने का ऐलान किया था और दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में पेट्रोल ₹8 सस्ता हो गया है!

ऐसे ही जान सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल का दाम

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है और ये दरें सुबह 6 बजे ही लागू होती हैं. तो वहीं, आप एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं!

इंडियन ऑयल के मुताबिक आपको RSP और अपना सिटी कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर भेजना है। क्योंकि, हर शहर का कोड अलग होता है। अगर आपको अपने शहर का कोड नहीं पता है तो आप इसे IOCL की वेबसाइट से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

]]>
देश के जाने माने बिजनेस के इस शेयर के लिए नहीं मिल रहे थे खरीदार, अब हुआ कुछ ऐसा कोई नहीं है बेचने को तैयार https://nithalla.com/30824/buyers-were-not-available-for-this-share-of-the-countrys-well-known-business-now-no-one-is-ready-to-sell-something-like-this/ Mon, 31 Oct 2022 17:40:21 +0000 https://nithalla.com/?p=30824 टाटा समूह की अनुषंगी कंपनी टीटीएमएल के शेयरों में पिछले 20 दिनों से खरीदार नहीं मिल रहे थे। शेयर 290.15 रुपये से फिसलकर 141.75 रुपये पर आ गया था। 11 जनवरी से इसमें लगातार लोअर सर्किट दिख रहा था और इस दौरान कोई भी इस स्टॉक में पैसा लगाने को तैयार नहीं था और खरीदार नहीं होने से लोग घाटे को रोक नहीं पा रहे थे. लेकिन, आज एक खबर के बाद बाजार खुलते ही टीटीएमएम में अपर सर्किट लग गया.

एनएसई पर सुबह 9:32 बजे टीटीएमएल का स्टॉक 4.97 फीसदी ऊपर था और उसके केवल खरीदार थे। कुल 2,60,48,969 शेयर बाय ऑर्डर में थे। आपको बता दें कि 11 जनवरी को TTML का शेयर 290.15 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले इसने एक साल में 2830 फीसदी का चौंका देने वाला रिटर्न दिया था।

23 दिसंबर के बाद से यह लगभग हर दिन अपर सर्किट से टकरा रहा था। 23 दिसंबर को यह 154.10 रुपये पर बंद हुआ और 10 जनवरी को 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसने निवेशकों को 188 फीसदी का रिटर्न दिया.

क्या हुआ कि अचानक से दाम बढ़ने लगे

दरअसल, मंगलवार को टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल) ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया पर ब्याज को इक्विटी में बदलने की अपनी योजना को खत्म कर दिया है। हाल ही में, टाटा टेलीसर्विसेज ने सरकार को भुगतान किए जाने वाले 850 करोड़ रुपये के ब्याज को इक्विटी में बदलने का फैसला किया था, जो कंपनी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि, अब कंपनी ने इस प्लान को कैंसिल कर दिया है।

यह लोअर सर्किट की तरह क्यों लग रहा था?

टाटा टेलीसर्विसेज ने हाल ही में शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा था कि उसके आकलन के मुताबिक ब्याज का शुद्ध वर्तमान मूल्य (एनपीवी) करीब 850 करोड़ रुपये है। यह अनुमान दूरसंचार विभाग द्वारा पुष्टि के अधीन है। ब्याज को इक्विटी में बदलने से कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 9.5 फीसदी हो जाएगी। डीओटी द्वारा नोटिस में प्रदान की गई गणना पद्धति के अनुसार, 14 अगस्त, 2021 की प्रासंगिक तिथि के अनुसार कंपनी का औसत शेयर मूल्य लगभग 41.50 रुपये प्रति इक्विटी है। इसके बाद से ही इस फ्लाइंग स्टॉक में बिकवाली का दौर शुरू हो गया था।

टीटीएमएल क्या करता है?

TTML टाटा टेलीसर्विसेज की सहायक कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी आवाज, डेटा सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने कंपनियों के लिए स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस शुरू की है। इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि कंपनियों को तेज इंटरनेट और अनुकूलित नियंत्रण के साथ क्लाउड आधारित सुरक्षा सेवाएं मिल रही हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता क्लाउड आधारित सुरक्षा है, जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है। डिजिटल आधार पर चल रहे व्यवसायों को इस लीज लाइन से काफी मदद मिलेगी। इसमें सभी तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के साथ-साथ फास्ट इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है.

]]>
एक्साइज ड्यूटी हटाने के बाद भी क्या रहा है पेट्रोल और डीजल का दाम? जानिए आज के दाम https://nithalla.com/13180/what-is-the-price-of-petrol-and-diesel-even-after-removing-excise-duty-know-todays-price/ Wed, 26 Oct 2022 14:46:06 +0000 https://nithalla.com/?p=13180 जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में महंगाई आसमान छू रही हैं वहीं हर किसी की नजर अब पेट्रोल और डीजल के दामों पर लगी रहती हैं क्योंकि यदि पेट्रोल और डीजल सस्ते होते हैं तो अन्य चीजें भी सस्ती होने की राह पर चल पड़ती है क्योंकि जितनी सस्ती खर्च में चीजें बाजार में पहुंचेगी वहीं उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा ही चली जाएगी और ऐसे में हर कोई अब पेट्रोल और डीजल के दामों को जानना चाहता है तो चलिए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम-

हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमत में शुक्रवार की सुबह कोई भी बदलाव नहीं हुआ वही पिछले महीने भर की बात की जाए तो तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी है केंद्र सरकार के द्वारा भी दीवाली के दौरान डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी जिसके बाद से अब तक तेल कंपनियों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली के अंदर 1 लीटर पेट्रोल की 96.41 रुपए और डीजल की 86.67 कीमत बनी हुई है!

यहां देखें पेट्रोल और डीजल के भाव-

]]>
10 लाख का नोट जारी करने वाला पहला देश बना वेनेजुएला, भारत में इतने में आधा लीटर पेट्रोल भी नहीं मिलेगा! https://nithalla.com/51844/venezuela-became-the-first-country-to-issue-10-lakh-notes-india-will-not-get-even-half-a-liter-of-petrol/ Thu, 20 Oct 2022 00:08:54 +0000 https://nithalla.com/?p=51844 10 लाख का नोट जारी करने वाला पहला देश बना वेनेजुएला, भारत में इतने में आधा लीटर पेट्रोल भी नहीं मिलेगा!: वेनेजुएला के वर्तमान मुद्रास्फीति के अनुसार, 10 लाख बोलिवर की कीमत आधा अमेरिकी डॉलर और भारतीय करंसी में 36 रुपए के बराबर होगा! इतने में तो भारत आधा लीटर पैट्रोल भी नहीं आएगा! वहां पर लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई है! कभी वो तेल के बूते अगाध संपन्न था! वहां पर इस समय आलम ये है कि लोग लोग बैग और बोरों में भरकर नोट लेकर जाते हैं और हाथ में टंगी पालीथीन में घर के लिए सामान खरीदकर लाते हैं!

जारी किए जाएगा 2 लाख और 5 लाख के नोट

वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए इतनी बड़ी करंसी नोट को जारी करना पड़ा है! अगले हफ्ते में दो लाख बोलिवर और पांच लाख बोलिवर के नोट भी जारी कर दिए जाएंगे! वर्तमान में वेनेजुएला में 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार बोलिवर के नोट प्रचलन में हैं! वेनेजुएला में भारत के 1 रुपए की कीमत 25584.66 बोलिवर है!

10 लाख में आएगा आधा किलो चावल

वेनेजुएला में 10 लाख बोलिवर के नोट अब सबसे बड़े मूल्यवर्ग के नोट बन गए हैं! हालांकि, इसकी कीमत तब भी आधा यूएस डॉलर ही है! इतने रुपए में भारत में केवल दो किलो आलू या आधा किलो चावल ही खरीद पाएंगे! वहां की सरकार लोगों को सहूलियत देने के लिए बड़े मूल्यवर्ग के नोटों को छापने की योजना बना रही है, जिससे आम लोग बड़ी संख्या में नकदी को लेकर जाने से बचे सकेंगे!

देश छोड़ रहे वेनेजुएला के लोग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि 2013 के बाद लगभग 30 लाख लोग अपने देश को छोड़कर पड़ोसी देश ब्राजील, कंबोडिया, इक्वाडोर और पेरू में शरण लिए हुए हैं! हालात, यहां तक खराब हैं कि इन देशों ने वेनेजुएला की सीमा पर अपनी फौज को तैनात किया हुआ है! वर्तमान समय में यह दुनिया के किसी देश में हुआ सबसे बड़ा विस्थापन है!

वेनेजुएला में हाइड्रो-पावर का बहुत यूज होता है! 2015 में पड़े सूखे की वजह से यहां बिजली का उत्पादन गिर गया! बिजली का संकट इतना बढ़ गया था कि अप्रैल 2016 में सरकार ने फैसला लिया कि अब से सरकारी दफ्तर सिर्फ सोमवार और मंगलवार को चलेंगे! वेनेजुएला में मुद्रास्फीति 2,600 प्रतिशत से अधिक चल रही है!

]]>
50 साल की उम्र में एक लड़की की मां होकर श्वेता तिवारी ने किया ऐसा हॉट और सेक्सी डांस, विडियो देख फैंस में मचा बबाल… https://nithalla.com/34858/at-the-age-of-50-being-the-mother-of-a-girl-shweta-tiwari-did-such-a-hot-and-sexy-dance-watching-the-video-created-a-ruckus-in-the-fans/ Tue, 18 Oct 2022 14:30:00 +0000 https://nithalla.com/?p=34858 श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपना हालिया डांस वीडियो शेयर किया है. इसमें वह चांद बलियां गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वह कर रही है। इसमें उनकी हरकतें देखने लायक हैं। उसने लिपस्टिक लगाई हुई है। श्वेता तिवारी ने वीडियो शेयर करते हुए ‘चांद ईयरिंग्स’ कमेंट किया है।

श्वेता तिवारी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. इसे 6 घंटे में 50 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस पर 400 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैं। कई लोगों ने इस पर हार्ट एंड फायर इमोजी शेयर किया है। गॉर्जियस, सो क्यूट, बहुत खूबसूरत, खूबसूरत दिखने वाली, कमाल की, खूबसूरत, बेहद खूबसूरत डॉल जैसे कमेंट्स किए गए हैं, वहीं एक फैन ने लिखा, ‘वाह! तुम कमाल हो

श्वेता तिवारी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। वह कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। उनके रोल्स को काफी पसंद किया गया है. श्वेता तिवारी जल्द ही कई शो में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस का शो भी जीत चुकी हैं। श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अक्सर अपने फैंस से बात करती रहती हैं, इससे उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं.

https://www.instagram.com/reel/CbmD6xTqE2Y/

वह इन दिनों अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। पलक तिवारी के साथ डांस किया।

]]>
छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का बोल्ड अंदाज देख हैरत में पड़े सोशल मीडिया यूजर्स, तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा https://nithalla.com/36415/social-media-users-were-surprised-to-see-the-bold-style-of-the-cultured-daughter-in-law-of-the-small-screen-the-pictures-raised-the-mercury-of-social-media/ Mon, 17 Oct 2022 22:53:00 +0000 https://nithalla.com/?p=36415 रुबीना दिलाइक ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहन बिकिनी में बीच पर अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक बार फिर से अपने हॉट फोटोशूट के चलते टीवी की यह पॉपुलर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं. रुबीना गोवा वेकेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रही हैं। जिसमें वह न केवल बला के रूप में खूबसूरत दिख रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया का पारा भी चढ़ गया है।

गौरतलब है कि शेयर की गई फोटो में रुबीना ने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है और नेट श्रग भी कैरी किया हुआ है. रुबीना ने ब्लैक बिकिनी के साथ पिंक पोम-पोम ईयररिंग्स पहने हुए हैं। तीनों फोटोज में रुबीना ने अलग-अलग पोज दिए हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखकर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं और उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इन हॉट तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना का कैप्शन भी काफी कमाल का है, रुबीना लिखती हैं- इतनी गहराई समंदर की, इतनी ऊंचाई मेरे सपनों की….

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी रुबीना अपनी कई मोनोकिनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। रुबीना इन दिनों अभिनव के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और हॉलिडे एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। बीच पर समंदर की लहरों में रुबीना का दिलकश अंदाज देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा है. रुबीना की ऐसी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और इन तस्वीरों का सीधा श्रेय उनके पति अभिनव शुक्ला को जाता है, वह अक्सर अपनी पत्नी की ऐसी शानदार तस्वीरें लेते रहते हैं।

]]>
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को हराने के लिए अंबानी को मिला व्हाट्सएप का साथ, ई-कॉमर्स क्षेत्र में तहलका मचाने को तैयार रिलायंस https://nithalla.com/8246/ambani-got-whatsapps-support-to-beat-amazon-and-flipkart-reliance-ready-to-create-panic-in-the-e-commerce-sector/ Wed, 05 Oct 2022 16:24:34 +0000 https://nithalla.com/?p=8246 हाल ही में Boston Consulting Group की खबर के मुताबिक भारत की रिटेल बाजार 2025 तक 1.3 लाख डॉलर यानी 97 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी. इसमें से आधा शेयर फूड ऑफ ग्रॉसरी इसका रहेगा और यही सबसे बड़ी वजह है कि कंपनियां इसे हथियाने में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.

सूत्रों के अनुसार भारतीय रिटेल मार्केट में दबदबा कायम करने के लिए कई कंपनियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं.  लेकिन इन सबके बीच मुख्य मुकाबला एशिया के सबसे बड़े अमीर इंसान मुकेश अंबानी की जिओमार्ट, जेफ बेजोस की अमेजॉन और वॉलमार्ट के निवेश वाली फ्लिपकार्ट के बीच है. लेकिन हाल ही में यह पता चला है कि अब मुकेश अंबानी को व्हाट्सएप का साथ मिल चुका है.

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के इस्तेमाल के जरिए भी जियोमार्ट के ग्रॉसरी मंगा आ सकते हैं. इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप पर नए tap and chat ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा. मजेदार इसमें डिलिवरी फ्री है और मिनिमम ऑर्डर वैल्यू का कोई झंझट नहीं है. ग्राहक इसके जरिए फल, सब्जी, अनाज, टूथपेस्ट और कई सारी चीज है मंगा सकते हैं. खास बात यह है कि कस्टमर एप में शॉपिंग बास्केट्स फिल कर सकते हैं और जियोमार्ट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. ऑर्डर मिलने पर भी कैश पेमेंट किया जा सकता है.

टेलीकॉम सेक्टर में मचा तहलका

तेरे सेक्टर के विश्लेषकों के अनुसार अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने देश में जियो लाकर टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था. अब फिलहाल अंबानी देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी पाने के लिए अपना काम कर रही है. बता दें कि 19 महीने पहले मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc.) ने रिलायंस की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में करीब 6 अरब डॉलर का निवेश किया था. Meta Platforms Inc. को पहले फेसबुक इंक (Facebook Inc.) के नाम से जाना जाता था.

इस रेस में कौन कौन शामिल

हाल ही में रिलायंस ने अपना सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतार कर एक बड़ी हिस्सेदारी को कब्जा करने में सफलता हासिल की है गौरतलब है कि इस फोन को गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है. जिसमें जिओमार्ट और व्हाट्सएप पहले से ही रहेगा. गौरतलब है कि इस बार रेस में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अमेजॉन और वॉलमार्ट के अलावा Grofers, Dunzo, Swiggy, Bigbasket और Zepto भी शामिल है.

]]>
अभिषेक होटल में नहीं कर पाते ये काम, ऐश्वर्या राय को करना पड़ता है खुद…. https://nithalla.com/36423/abhishek-cannot-do-this-work-in-hotel-aishwarya-rai-has-to-do-it-herself/ Mon, 03 Oct 2022 23:19:10 +0000 https://nithalla.com/?p=36423 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवी हाल ही में रिलीज हुई है, जिन से जुड़ी काफी बातें सामने सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अभिषेक ने फिल्म की प्रमोशन के दौरान बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी बेटी से जुड़ी एक बातें बताएं और कुछ अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय को लेकर। एक्टर ने खुद से जुड़े भी कुछ राज का खुलासा किया जिसमे उन्होंने बताया कि, उनके साथ एक अजीबो गरीब समस्या है।आगे उन्होंने बताया कि,वो जब भी खाना ऑर्डर नहीं कर पाते। अगर साथ में वाइफ ऐश्वर्या न हों तो वह बिना खाए ही चले आएंगे। उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई है।

अजनबी से बात करने में काफी झिझक महसूस करते हैआभिषेक बच्चन….

वैसे तो, अभिषेक बच्चन के बेटे बहुत शर्मीले हैं और वह अजनबी से बात करने में काफी झिझक महसूस करते हैं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में अपनी कुछ अजीब आदतों के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि चीजों को लेकर बहुत सचेत रहता हूं। लोग मुझ पर हंसते हैं। हम आज किसी होटल में बैठे हैं, कोई प्रेस टूर है और अगर कोई लॉबी में मुझे कोई लेने नहीं आया तो मैं अंदर नहीं आऊंगा। मैं किसी भी जगह पर अकेले घुसने में डरता हूं। मुझे अपने आसपास कोई चाहिए। कोई गाइड करने वाला होना चाहिए, मैं इस मामले में बहुत शर्मीला हूं।

इस तरह बताए अपने राज…

सूत्रों की माने तो, आगे अभिषेक ने बताया, मेरी कुछ अजीब आदतें हैं जिसमे मैं अगर कहीं बाहर हूं और शाम को मेरी वाइफ कॉल करे पूछती हैं, दिन कैसा गुजरा वगैरह…नॉर्मल पति-पत्नी की बातें। आगे उन्हीं बताया कि,वह बोलेंगी, खाना खाया? मैं जवाब दूंगा, नहीं। फिर वह पूछेंगी कि क्या खाना है और तब वह ऑर्डर करेंगी… मैं रूम सर्विस को नहीं बुला सकता। ऐश्वर्या को रूम सर्विस को फोन करना पड़ता है वर्ना मैं खाना नहीं खाता। मुझे दिक्कत है। मुझे किसी अजनबी से फोन पर बात करने में दिक्कत होती है। जब उनसे कहा गया कि उनकी वाइफ तो बहुत प्यारी हैं।

]]>