देश – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 13 Nov 2022 15:47:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 अन्नदाता के हक में मोदी सरकार का बड़ा फैसला:पंजाब-हरियाणा के किसानों से 3 अक्टूबर से मिलेगा ये नया तोहफा https://nithalla.com/3307/big-decision-of-modi-government-in-favor-of-annadata-farmers-of-punjab-haryana-will-get-this-new-gift-from-october-3/ https://nithalla.com/3307/big-decision-of-modi-government-in-favor-of-annadata-farmers-of-punjab-haryana-will-get-this-new-gift-from-october-3/#respond Sun, 13 Nov 2022 15:47:42 +0000 https://nithalla.com/?p=3307 पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश और नमी के कारण किसानों की फसल प्रभावित हुई है. इससे धान की खरीद की प्रक्रिया में देरी होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन अन्नदाता के हित को सबसे ऊपर रखते हुए मोदी सरकार ने 3 अक्टूबर से धान खरीदने का फैसला किया है. मोदी सरकार ने एमएसपी पर धान खरीदने के निर्देश दिए हैं. अन्नदाता के पक्ष में मोदी सरकार के इस फैसले से पंजाब और हरियाणा के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

अन्नदाता के हित में मोदी सरकार का बड़ा फैसला

जिन क्षेत्रों में पहले धान की फसल तैयार होती है और जहां बारिश का असर कम होता है, वहां सबसे पहले धान की खरीद शुरू की जाएगी. इसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। हरियाणा और पंजाब की सरकारों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. हरियाणा में धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की थी और हरियाणा में धान की खरीद 3 अक्टूबर से शुरू करने का आग्रह किया था.

मोदी सरकार ने देश के किसानों के सम्मान और प्रगति के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. लेकिन विपक्षी दल किसानों के हित की बजाय किसानों के मुद्दे पर राजनीति करने में लगे हैं। विपक्षी दलों की इस राजनीति का विरोध करने और किसान हितैषी सुधारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है.

किसानों के नाम पर राजनीति से अन्नदाता का नुकसान

‘ओपन मैगजीन’ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश में किसानों के नाम पर चल रही विपक्षी पार्टियों की राजनीति पर कहा कि विरोध करने वालों को जनता के फायदे की चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी सरकार ने जो किया है, वही करें. यदि आप आज किसान हितैषी सुधारों का विरोध करने वालों को देखें तो आपको बौद्धिक बेईमानी और राजनीतिक धोखाधड़ी का वास्तविक अर्थ दिखाई देगा।

छोटे किसानों को मजबूत करने में जुटी मोदी सरकार

देश के छोटे किसानों को मजबूत करने और उनकी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए पीएम मोदी की सरकार कमर कस चुकी है. सरकार अन्नदाता की समस्याओं से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने और उसका समाधान निकालने के लिए हर समय तैयार है। लेकिन विपक्षी दल किसानों के नाम पर अपना हित साधने में लगे हैं।

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘ये वही लोग हैं जिन्होंने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि हमारी सरकार ने जो किया है वह करें. ये वही लोग हैं जिन्होंने अपने घोषणापत्र में लिखा था कि हम जो सुधार लाए हैं, वही सुधार लागू करेंगे। फिर भी, चूंकि हम एक अलग राजनीतिक दल हैं, जिसे लोगों ने अपना प्यार दिया है और जो समान सुधारों को लागू कर रहे हैं, उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है।

मोदी सरकार का विरोध करने के नाम पर देश के किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है. विपक्षी दल किसानों का फायदा छोड़कर मुनाफा कमाने में लगे हैं।

देश का विकास खाद्यान्न के विकास से जुड़ा है।

हाल ही में किसानों के मुद्दे पर राजनीति से दूर मोदी सरकार ने सरसों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है. मोदी सरकार ने रबी विपणन सीजन 2022-23 के लिए सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, जो पिछले वर्ष 4,650 रुपये प्रति क्विंटल था।

सरकार के इस फैसले से एक तरफ कम पानी में सरसों की फसल की ओर रुझान बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ गेहूं की तुलना में उत्पादन लागत कम होने से आमदनी भी बढ़ेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण और पश्चिम हरियाणा के किसानों को मिलेगा।

मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा भी दिया है. एफआरपी को बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, इससे 5 करोड़ किसानों और 5 लाख चीनी मिल श्रमिकों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों में किसानों के कल्याण के लिए इतना कुछ किया गया है, जो 70 वर्षों में नहीं किया गया था।

किसानों के हित में मोदी सरकार के बड़े फैसले

इधर मोदी सरकार ने देश के किसानों के हित में कृषि कानूनों को लागू करने के अलावा कई बड़े फैसले लिए जिनका फायदा कोरोना काल में भी देश के अन्नदाता को मिला.

• पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक 9 किस्त जारी

• किसान सम्मान निधि के तहत 1.6 लाख करोड़ रुपये जारी

• 2 करोड़ से अधिक किसानों को जारी किए गए क्रेडिट कार्ड

• 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कृषि ऋण दिया गया

• कृषि ऋण पर ब्याज दर में छूट का प्रावधान किया गया है.

• डीएपी उर्वरक के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय

• फसलों के एमएसपी में वृद्धि के कारण रिकॉर्ड खरीद हुई

• बैंक खातों में भेजे गए एमएसपी पर खरीद राशि का उत्पादन करें

• कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये

• आवश्यक वस्तु अधिनियम में परिवर्तन, देखने की स्वतंत्रता

]]>
https://nithalla.com/3307/big-decision-of-modi-government-in-favor-of-annadata-farmers-of-punjab-haryana-will-get-this-new-gift-from-october-3/feed/ 0
मार्केट में आ गया एक और नया बैंक, अब घर बैठे ही मिलेगा ज्यादा ब्याज और यह सुविधाएं, जानिए इस बैंक के बारे में https://nithalla.com/5367/another-new-bank-has-come-in-the-market-now-you-will-get-more-interest-and-these-facilities-sitting-at-home-know-about-this-bank/ https://nithalla.com/5367/another-new-bank-has-come-in-the-market-now-you-will-get-more-interest-and-these-facilities-sitting-at-home-know-about-this-bank/#respond Sun, 13 Nov 2022 14:06:32 +0000 https://nithalla.com/?p=5367 देश को एक और नया स्मॉल फाइनेंस बैंक मिल गया है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में एक और नया बैंक खुल गया है. इस बैंक का नाम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक है। इस नए बैंक ने 1 नवंबर यानी सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि देश में पहले से ही कई स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं।

6 साल बाद खुला कोई भी बैंक

देश में कई छोटे वित्त बैंक पहले से ही खुले हैं। इनमें उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। करीब 6 साल बाद एक नए स्माल फाइनेंस बैंक को लाइसेंस जारी किया गया है।

ये बैंक आरबीआई की निगरानी में काम करते हैं

आपको बता दें कि छोटे वित्त बैंक भी अन्य बैंकों की तरह काम करते हैं। इस बैंक में भी आपका पैसा किसी अन्य बैंक की तरह जमा किया जाता है। ये बैंक भी भारतीय रिजर्व बैंक की देखरेख में काम करते हैं। यही कारण है कि जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) के जमा बीमा कार्यक्रम के तहत एक छोटे वित्त बैंक में 5 लाख रुपये तक की राशि का बीमा किया जाता है।

जानिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में

आपको बता दें कि सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और भारतपे के कंसोर्टियम ने संयुक्त रूप से एक नया बैंक शुरू किया है। यह पहली बार है जब 2 कंपनियों ने संयुक्त रूप से एक छोटा वित्त बैंक खोला है।

सेंट्रम में एमएसएमई और माइक्रो फाइनेंस व्यवसायों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिला दिया गया है। आपको बता दें कि सेंट्रम-भारतपे ने संयुक्त रूप से पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक को खरीदा था। सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1 फरवरी 2021 को पीएमसी बैंक को खरीदने के बाद एक छोटा बैंक बनाने का प्रस्ताव रखा था।

स्मॉल फाइनेंस बैंक में ज्यादा ब्याज मिलता है

छोटे वित्त बैंक पुराने यानी सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में बेहतर सेवा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इन बैंकों को अधिक ग्राहक बनाने होते हैं, इसलिए वे अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज देते हैं। इन बैंकों की सालाना ब्याज दर 5 फीसदी से ज्यादा है.

]]>
https://nithalla.com/5367/another-new-bank-has-come-in-the-market-now-you-will-get-more-interest-and-these-facilities-sitting-at-home-know-about-this-bank/feed/ 0
महज 20 दिन के अंदर पंजाब में AAP की नई सरकार हो सकती सत्ता से बेदखल, जानें क्यों होने लगी ऐसी बातें.. https://nithalla.com/35991/within-just-20-days-aaps-new-government-in-punjab-may-be-ousted-from-power-know-why-such-things-started-happening/ https://nithalla.com/35991/within-just-20-days-aaps-new-government-in-punjab-may-be-ousted-from-power-know-why-such-things-started-happening/#respond Sat, 12 Nov 2022 23:08:48 +0000 https://nithalla.com/?p=35991 देश के पंजाब राज्य में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भी अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहे हैं वहीं विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि भगवत मान सरकार पंजाब राज्य पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं वहीं राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने के बाद से हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही और अब इस कड़ी में फगवाड़ा से कांग्रेस के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने मान सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है और मान सरकार कानून-व्यवस्था दुरुस्त नाकाम साबित हो रही है!

वहीं कांग्रेस के विधायक का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान राज्य पर ध्यान देने की बजाय हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनावी मैदान तैयार करने में लगे हुए वहीं पंजाब सरकार जनता से किए गए वादे को पूरा करने से भागती ही दिख रही है आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के साथ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अब उस वादे पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है वहीं सरकार ने बेरोजगार युवक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पंजाब की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है उन्होंने यह भी कहा है कि बेरोजगारों के संघर्ष का कांग्रेस समर्थन करते हुए सरकार से मांग करती है कि अपने वादों के अनुसार मसले का हल निकाले!

नहीं बलविंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर यहां तक कहा है कि पंजाब में शुरू की कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरू हुए विकास कार्य को भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने के बाद रोकने की कोशिश की जा रही है वहीं पंजाब की मौजूदा सरकार की ओर से गांवों के विकास कार्यों के लिए जारी ग्रांट को वापस मंगवाने का आदेश जारी किया गया है! यह पंजाब के लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है! इसके साथ ही कांग्रेस की भी पंजाब की सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि पंजाब में अभी भी खुलेआम अ वैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है और खनन मा फिया खुलेआम खनन कर रहे हैं!

]]>
https://nithalla.com/35991/within-just-20-days-aaps-new-government-in-punjab-may-be-ousted-from-power-know-why-such-things-started-happening/feed/ 0
Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत https://nithalla.com/44194/petrol-diesel-price-in-which-state-there-was-a-big-cut-in-the-prices-of-petrol-and-diesel-this-new-price-will-be-from-12-oclock-in-the-night/ https://nithalla.com/44194/petrol-diesel-price-in-which-state-there-was-a-big-cut-in-the-prices-of-petrol-and-diesel-this-new-price-will-be-from-12-oclock-in-the-night/#respond Sat, 12 Nov 2022 01:07:42 +0000 https://nithalla.com/?p=44194 महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है। सरकार की इस राहत के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये सस्ता हो गया है. नई सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया, जो पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद बनी थी। सीएम एकनाथ शिंदे ने बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट क्रमश: 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर कम करेगी।

यह होगी नई कीमत

मुंबई में पेट्रोल फिलहाल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पुणे में पेट्रोल की कीमत 105.88 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 92.37 रुपये प्रति लीटर होगी।

नई दरें लागू होने के बाद ठाणे में एक लीटर पेट्रोल की कीमत घटकर 106.49 रुपये हो जाएगी। ठाणे में डीजल की कीमत घटकर 94.42 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

क्या है दूसरे शहरों में पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली – 96.72 रुपये

कोलकाता- 111.35 रुपये

चेन्नई – रु.102.63

गुवाहाटी – 96.48 रुपये

डीजल की समान कीमत

दिल्ली – 89.62 रुपये

कोलकाता – 92.76 रुपये

चेन्नई – 94.24 रुपये

गुवाहाटी – 84.37 रुपये

केंद्र सरकार ने की थी बड़ी कटौती

इससे पहले मई महीने में केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। केंद्र ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद कई राज्य सरकारों ने वैट कम किया था। महाराष्ट्र और केरल जैसे कुछ गैर-भाजपा शासित राज्यों ने भी वैट कम किया।

]]>
https://nithalla.com/44194/petrol-diesel-price-in-which-state-there-was-a-big-cut-in-the-prices-of-petrol-and-diesel-this-new-price-will-be-from-12-oclock-in-the-night/feed/ 0
BSNL का प्लान दे रहा Vi, Jio और Airtel को दे रही टक्कर, वैलिडिटी के साथ-साथ और भी बेनिफिट्स https://nithalla.com/26137/vi-is-giving-bsnl-plan-giving-competition-to-jio-and-airtel-more-benefits-along-with-validity/ https://nithalla.com/26137/vi-is-giving-bsnl-plan-giving-competition-to-jio-and-airtel-more-benefits-along-with-validity/#respond Fri, 11 Nov 2022 23:28:21 +0000 https://nithalla.com/?p=26137 पिछले साल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी Jio, Airtel और Vi ने अपने कीमतों में इजाफा किया था और यही वजह था कि उपभोक्ता काफी नाराज नजर आए थे और उपभोक्ताओं ने अपना रुख बीएसएनएल की ओर कर लिया था. बता दें कि BSNL ने भी अपने उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा प्रदान की थी और आए दिन नए-नए प्लान लॉन्च कर लोगों को खूब बेनिफिट दिया. ये भी पढ़े- जब बॉलीवुड के इस एक्टर ने हनीमून पर ही अपनी पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क पी लिया, दुनिया को पता चलते ही मचा हंगामा

बात करें बीएसएनल के ₹2399 वाले प्लान के बारे में तो यह प्लान आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है और इसमें 90 दिनों के अतिरिक्त वैलिडिटी भी प्राप्त होती है और इस प्रकार उपभोक्ता 455 दिनों तक की लंबी वैलिडिटी इंजॉय कर सकते हैं. बता दें कि बीएसएनएल के इस बेहतरीन प्लान में आपको प्रतिदिन 3GB डाटा की सुविधा भी मिलती है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ साथ 100 एसएमएस भी मुफ्त दिए जाते हैं.

वहीं दूसरी ओर जिओ की जो प्लान उपलब्ध है वह है ₹2999 में और वैलिडिटी प्राप्त होती है मात्र 365 दिन. इस पैक में आपको प्रतिदिन 2.5 जीबी मिलता है और 100 SMS भी फ्री प्राप्त होते हैं, साथ ही साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी भी इंजॉय कर सकते हैं.

एयरटेल भी 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ₹2999 में ऑफर कर रहा है और इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2GB डाटा प्राप्त होता है और प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठाया जा सकता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल का 30 दिनों का फ्री एक्सेस भी प्राप्त होता है.

वोडाफोन आइडिया 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ₹2899 में उपलब्ध कराता है और इसके तहत डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी के साथ-साथ 100 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती हैं.

]]>
https://nithalla.com/26137/vi-is-giving-bsnl-plan-giving-competition-to-jio-and-airtel-more-benefits-along-with-validity/feed/ 0
गौतम अडानी ने कर दिया मुकेश अंबानी के साथ खेला। https://nithalla.com/7548/gautam-adani-played-with-mukesh-ambani/ https://nithalla.com/7548/gautam-adani-played-with-mukesh-ambani/#respond Fri, 11 Nov 2022 21:08:26 +0000 https://nithalla.com/?p=7548 इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैं दरअसल अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिए हैं और एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हो गए हैं वहीं जानकारी के अनुसार बुधवार को शेयर बाजार में अदानी ग्रुप के स्टॉक में शानदार तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट के चलते गौतम अडानी अब एशिया की नंबर वन अमीर इंसान बन गए हैं!

दरअसल सऊदी अरामको के साथ दिल के टूट जाने के बाद से लगातार तीसरे दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट देखी गई है और वही इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44% की 2351.40 रुपए पर बंद हुआ है!

जबकि अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है! अदानी पोर्ट्स 4.63 प्रतिशत बढ़कर 763 रुपये, अदानी एंटरप्राइजेज 2.08 प्रतिशत बढ़कर 1742.90 रुपये हो गया, जबकि अदानी ट्रांसमिशन 1948 में 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ! आपको बता दें कि अदाणी समूह की कुल छह कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं! जिसमें इन तीन कंपनियों के अलावा अदानी ग्रीन, अदावी पावर और अदानी टोटल गैस शामिल हैं!

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 1 साल में गौतम अडानी की संपत्ति में 55 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है तो वही मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगभग 14.3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है! यानी कि इसके मामले में भी गौतम अडानी मुकेश अंबानी से काफी आगे हैं!

]]>
https://nithalla.com/7548/gautam-adani-played-with-mukesh-ambani/feed/ 0
“ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, हमें नहीं चाहिए इनका वोट” अखिलेश के करीबी विधायक के हैं ये बोल https://nithalla.com/3131/brahmin-kshatriya-are-thieves-we-dont-want-their-vote-these-words-are-from-mla-close-to-akhilesh/ https://nithalla.com/3131/brahmin-kshatriya-are-thieves-we-dont-want-their-vote-these-words-are-from-mla-close-to-akhilesh/#respond Fri, 11 Nov 2022 16:19:39 +0000 https://nithalla.com/?p=3131 “Brahmin-Kshatriya are thieves, we don’t want their vote” these words are from MLA close to Akhilesh: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के इलेक्शन जल्द ही होने वाले और उससे पहले सभी पार्टियां अपने अपने मतों को साधने में लगी हुई है! हालांकि इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत को आजमाने के लिए उतरे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि इस बार सरकार उनकी बनने वाली है! आखिर क्या होगा यह तो विधानसभा चुनाव के बाद ही मालूम चल पाएगा लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया!

सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद यह काफी तेजी से देखा जा रहा है क्योंकि इस वीडियो के अंदर समाजवादी पार्टी के विधायक ब्राह्मण और क्षत्रिय को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं जिनकी काफी आलोचना की जा रही है!

सोशल मीडिया पर मोदी भरोसा नामक ही ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसके अंदर कैप्शन में दिया गया है कि ब्राह्मण क्षत्रिय चोर हैं हमें नहीं चाहिए इनका वोट, अखिलेश यादव के विधायक के करीबी विधायक के ये बोल!

]]>
https://nithalla.com/3131/brahmin-kshatriya-are-thieves-we-dont-want-their-vote-these-words-are-from-mla-close-to-akhilesh/feed/ 0
Harvest India का गृह मंत्रालय ने रद्द किया FCRA लाइसेंस https://nithalla.com/3241/harvest-indias-fcra-license-canceled-by-home-ministry/ https://nithalla.com/3241/harvest-indias-fcra-license-canceled-by-home-ministry/#respond Fri, 11 Nov 2022 13:08:57 +0000 https://nithalla.com/?p=3241 देखा जाए तो इन दिनों केंद्र की सरकार विदेशी संगठनों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने में हिचक नहीं रही है चाहे वह संगठन कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो यदि वह भारत सरकार के कानूनों का उल्लंघन करता अथवा भारत विरोधी गति विधियों में हिस्सा लेता है तो गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय है कारवाही से भी नहीं हिचकते है और अब इसी दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गृह मंत्रालय ने ईसाई मिश नरी संगठन हार्वेस्ट इंडिया पर धर्मां तरण में लिप्त होने और विदेशी योगदान नियंत्रण अधिनियम 2020 के उल्लंघन में दो षी पाए जाने पर उसका एफसीआरए का लाइसेंस रद्द किया है!

हार्वेस्ट इंडिया एक मिश नरी संस्था है जो कि ईसाई धर्म का प्रचार करती है इस पर एफसीआरए के नियमों के उल्लंघन का आ रोप है कि और लीगल राइट प्रोटक्शन फोरम नामक एनजीओ संस्था ने ध्यान खींचने का प्रयास किया था वहीं इसके साथ ही इसके मुख्य पदाधिकारी सुरेश कुमार ने अ वैध धर्मां तरण में लिप्त होने वाली संबंधी वीडियो भी अपलोड की थी! कहा तो यह जाता है कि ईसाई धर्म में परि वर्तन हेतु हार्वेस्ट इंडिया ने 15 सौ से अधिक कम्युनिटी सेंटर स्थापित किए हैं और वहीं इसके अलावा अतिरिक्त और 1500 से 2000 पादरी इसी कार्य में लगे हुए! खुद सुरेश कुमार अपनी पत्नी सहित किंग्स टेंपल नामक चर्च का संचालन करते हैं!

बता दे कि हार्वेस्ट इंडिया के मुख्य पदाधिकारी सुरेश कुमार केवल धर्मां तरण को ही बढ़ावा नहीं देते हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के धुर विरोधी होने के साथ-साथ अपनी वैमनस्य को छुपाने का तनिक भी प्रयास नहीं करते! साल 2018 में अमेरिका के बायोला यूनिवर्सिटी में आयोजित मिशन कॉन्फ्रेंस में वह कहते हुए सुनाई दिए थे कि इस समय हम हिंदू शासन में है और हमारा प्रधानमंत्री एक बुरा आदमी है उसे किसी प्रकार का इसाई पसंद नहीं है और वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है कई पादरियों को 5 वर्षों में मा र दिया गया और हमारे कई मिश नरी भाइयों को वापस भेज दिया गया!

वही सुरेश कुमार ने यह भी कहा था कि हर तरफ अरा जकता है उदासी है पादरी म र रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रहे हैं हमें नहीं मालूम कल भारत में चर्च और ईसाई धर्म के साथ क्या होने वाला है अगले साल 2019 में चुनाव है और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह व्यक्ति वापस ना आए!

]]>
https://nithalla.com/3241/harvest-indias-fcra-license-canceled-by-home-ministry/feed/ 0
जिओ का सबसे सस्ता प्लान, मात्र ₹119 में मिलेंगे यह फायदे https://nithalla.com/28425/jios-cheapest-plan-these-benefits-will-be-available-in-just-119/ https://nithalla.com/28425/jios-cheapest-plan-these-benefits-will-be-available-in-just-119/#respond Fri, 11 Nov 2022 12:30:10 +0000 https://nithalla.com/?p=28425 टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया में जिओ ने हमेशा से तहलका मचा रखा है और सस्ते से सस्ते कीमत में अपने ग्राहकों को प्लान मुहैया कराता है. आज हम आपको जिओ के ₹500 से कम वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको खूब सारे बेनिफिट प्राप्त होंगे. बता दें कि जिओ का नया प्लान मात्र ₹119 का है और इसकी वैधता मात्र 14 दिन है. इस प्लान में आपको डेढ़ जीबी डाटा मिलता है, बता दें कि यही ₹119 का प्लान अब महज 89 रुपए में उपलब्ध है.

बता दें कि जियो 239 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता देता है और साथ ही डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध होती है. इसके साथ आपको 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है और जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड इत्यादि जैसे ऐप मुफ्त में भी प्राप्त होते हैं. जिओ के पास साल भर के लिए भी सस्ते प्लान उपलब्ध है और अगर डाटा खत्म हो जाए तो डाटा बूस्टर पैक भी जिओ उपलब्ध करा रहा है. जिओ के कुछ बड़े रिचार्ज मैं आपको अमेजॉन प्राइम और डिज्नी के भी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

बताते चलें कि जिओ के आने के बाद टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखा गया है और अभी हाल ही में जिओ के साथ-साथ और बड़ी कंपनियों ने भी अपने रिचार्ज प्लान के रेट में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद उपभोक्ता खासा नाराज नजर आए थे. लोगों ने बीएसएनएल में स्विच भी करना शुरू कर दिया था, और इसी बीच बीएसएनल ने बहुत नए रजिस्ट्रेशन देखें. जिओ लगातार सस्ते और अच्छे प्लान उपलब्ध करा रहा है और अपने कस्टमर को खुश करने की बखूबी कोशिश कर रहा है.

]]>
https://nithalla.com/28425/jios-cheapest-plan-these-benefits-will-be-available-in-just-119/feed/ 0
लड़के-लड़की के लिए अलग टॉयलेट को लेकर अनिल कपूर की बेटी ने RSS को घसीटा,जाने पूरा मामला https://nithalla.com/5852/anil-kapoors-daughter-dragged-rss-over-separate-toilets-for-boys-and-girls-know-the-whole-matter/ https://nithalla.com/5852/anil-kapoors-daughter-dragged-rss-over-separate-toilets-for-boys-and-girls-know-the-whole-matter/#respond Fri, 11 Nov 2022 12:17:47 +0000 https://nithalla.com/?p=5852 NCERT के ट्रेनिंग मैन्युअल के समर्थन में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम कपूर ने आवाज को उठाया है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक # के साथ मैनुअल बनाने वालों के लिए एक विक्रमादित्य सहाय के खिलाफ चलाए जा रहे ऑनलाइन अभियान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है!

ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ने लिखा है कि “पूर्व आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा फाइल की गई शिकायत के कारण न केवल शिक्षकों को LGBTQIA+ मुद्दे पर संवेदनशील करने वाला एनसीईआरटी का ट्रेनिंग मैनुएल वेबसाइट से हटाया गया बल्कि उसी समय जिन्होंने मैनुएल को बनाया था- विक्रमादित्य सहाय, उनका ऑनलाइन हैरे स्मेंट हुआ! उन्हें ट्रांस्फोबिया, बॉडी शेमिंग, स्टॉकिंग, डॉक्सिंग का शिकार होना पड़ रहा है!”

यहां पर अब ज्ञात हो कि सोनम कपूर के दावों से उलट विक्रमादित्य मैनुअल को लेकर हुई शिकायत के कारण ट्रोल नहीं हुए हैं बल्कि उनके पोस्ट जो उन्होंने हिंदुओं पर और पुरुष पर किए थे उसके कारण उनको सोशल मीडिया पर खेला जा रहा है रही बात डॉक्सिंग की तो विक्रमादित्य की सारी जानकारी सोशल मीडिया पर पहले से ही मौजूद हैं और पब्लिक उसे एक्सेस कर सकते हैं यही वजह है कि सोशल मीडिया पर जो सेमी न्यू ड फोटो डाली गई थी वह इंस्टाग्राम पर वायरल हुई और लोगों ने सवाल किया है कि जो लोग ऐसे पोस्ट करते हैं वह शिक्षा के तरीके बताएंगे!

अब ऐसे ही में मैनुअल के सामने आ जाने के बाद हुई आलोचनाओं को सोनम कपूर ने ट्रांस्फोबिया करार दे दिया है और इसके बाद एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मैनुअल का लिंक उपलब्ध करवाया साथ ही यह भी बताया है कि यह 115 पेज का है इसलिए लोड होने में समय ले सकता है!

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के द्वारा जेंडर और ट्रांसजेंडर विश्व पर शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग मैनुअल जारी किया गया था वहीं 115 पेज का यह मैनुअल कई शिक्षकों और बाहरी टीमों के लोगों के द्वारा मिलकर तैयार किया गया था वहीं इसके अंदर कुछ बातें यह थी कि इसमें ट्रांसजेंडर के साथ होते भेदभाव के पीछे यह कारण बता दिया गया था कि स्कूल में जो अलग-अलग शौचालय बनाए जाते हैं उसमें ही है लिंग भेद बढ़ता है!

]]>
https://nithalla.com/5852/anil-kapoors-daughter-dragged-rss-over-separate-toilets-for-boys-and-girls-know-the-whole-matter/feed/ 0