गोल्ड – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 05 Nov 2022 20:02:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 अगर सोना खरीदने का मन है तो खरीद लो, आई भारी गिरावट, अब 10 ग्राम कितने का https://nithalla.com/8607/if-you-want-to-buy-gold-then-buy-it-there-has-been-a-huge-fall-now-how-much-is-10-grams/ https://nithalla.com/8607/if-you-want-to-buy-gold-then-buy-it-there-has-been-a-huge-fall-now-how-much-is-10-grams/#respond Sat, 05 Nov 2022 20:02:30 +0000 https://nithalla.com/?p=8607 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ 46,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,937 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं चांदी 212 रुपये की तेजी के साथ 61,337 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में यह 61,125 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,775 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 22.33 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी. वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 245 रुपये की गिरावट के साथ 47,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी के अनुबंध 245 रुपये या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 47,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे। यह 10,135 लॉट के कारोबार के लिए है।

वहीं, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 247 रुपये की गिरावट के साथ 61,060 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 247 रुपये या 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 61,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

]]>
https://nithalla.com/8607/if-you-want-to-buy-gold-then-buy-it-there-has-been-a-huge-fall-now-how-much-is-10-grams/feed/ 0
खुशखबरी ! आई सोने के दाम में गिरावट, अब मात्र इतने रुपए में मिल रहा है 1 ग्राम सोना https://nithalla.com/8009/there-has-been-a-fall-in-the-price-of-gold-now-1-gram-of-gold-is-being-available-in-just-this-much-rupees/ https://nithalla.com/8009/there-has-been-a-fall-in-the-price-of-gold-now-1-gram-of-gold-is-being-available-in-just-this-much-rupees/#respond Sun, 23 Oct 2022 12:20:11 +0000 https://nithalla.com/?p=8009 Gold & Silver today Price: अक्सर ही बाजारों के अंदर देखा गया है कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव सही रहा है वहीं भारत के बाजारों में भी बीते 1 हफ्ते में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है! लगातार हो रही इस गिरावट के साथ ही भारतीय सर्राफा बाजार में 30 नवंबर को सोने का भाव ₹47090 प्रति 10 ग्राम (Today Gold Price) रहा है!

वहीं दूसरी ओर चांदी के दामों में भी काफी ज्यादा गिरावट देखी गई और अगर इस समय चांदी भाव की बात की जाए तो ₹61600 प्रति किलो (Today Silver Price) के हिसाब से चांदी बिक रही है! वहीं दामों के अंदर लगातार उतार-चढ़ाव की बात तो आइए जानते हैं शहरों में इनके भाव क्या चल रहे हैं?

Gold & Silver today Price: जानते हैं शहरों के हिसाब से क्या चल रहा है सोना चांदी का भाव?

मुंबई : यहां 22 कैरेट सोने का दाम 47,310 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 48,310 रुपये प्रति दस ग्राम है!

कोलकाता : 22 कैरेट सोने का दाम 47,190 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 49,890 रुपये!

चेन्नई : 22 कैरेट 45,150 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 49,260 रुपये है!

दिल्ली: 22 कैरेट सोने का दाम 47,090 और 24 कैरेट सोने का दाम 51,370 रुपये प्रति दस ग्राम है!

]]>
https://nithalla.com/8009/there-has-been-a-fall-in-the-price-of-gold-now-1-gram-of-gold-is-being-available-in-just-this-much-rupees/feed/ 0
सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने कितने का मिल रहा है 10 ग्राम सोना https://nithalla.com/9853/there-is-a-huge-drop-in-the-price-of-gold-knowing-how-much-you-are-getting-10-grams-of-gold/ https://nithalla.com/9853/there-is-a-huge-drop-in-the-price-of-gold-knowing-how-much-you-are-getting-10-grams-of-gold/#respond Mon, 26 Sep 2022 18:49:48 +0000 https://nithalla.com/?p=9853 शादियों के सीजन में आज सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसलिए चांदी की कीमत में भी कोई तेजी नहीं आई है। BankBazaar.com के मुताबिक, सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने का भाव 45,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 48,220 प्रति 10 ग्राम है.

वहीं अगर चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है. कल तक चांदी जो 65,500 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज (भोपाल सिल्वर प्राइस टुडे) 65,500 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए आईएसओ (भारतीय मानक संगठन) द्वारा हॉल के निशान दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750. ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं। कैरेट 24 से अधिक नहीं होता है, और कैरेट जितना अधिक होता है, उतना ही शुद्ध सोना कहलाता है।

22 और 24 कैरेट में क्या अंतर है

24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जस्ता मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना आलीशान होता है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट का सोना बेचते हैं।

]]>
https://nithalla.com/9853/there-is-a-huge-drop-in-the-price-of-gold-knowing-how-much-you-are-getting-10-grams-of-gold/feed/ 0
बड़ा मौका: अब होगा सोना सस्ता, सरकार ने उठाया बड़ा कदम है, 3.5 % काम होगी कीमत https://nithalla.com/13531/big-opportunity-now-gold-will-be-cheaper-the-government-has-taken-a-big-step-3-5-percent-work-will-be-done/ https://nithalla.com/13531/big-opportunity-now-gold-will-be-cheaper-the-government-has-taken-a-big-step-3-5-percent-work-will-be-done/#respond Sat, 18 Dec 2021 05:09:45 +0000 https://nithalla.com/?p=13531 आम जनता के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का और ऐसे में इंपोर्ट ड्यूटी अब 4 फ़ीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है वहीं इंडस्ट्री के अनुसार इंपोर्ट ड्यूटी को घटाने से सोने की कीमतों में भी गिरावट होने वाले हैं वही एक झटके में सोने के दाम लगभग 3.50 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे!

अभी कितनी लगती हैं इंपोर्ट ड्यूटी?

वही बता दें कि इससे पहले बजट में सरकार ने सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घट आई थी वही इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 7.5% कर दिया था लेकिन अब वही खबर आ रही है कि 3.5 प्रतिशत और घटाने की तैयारी में सरकार लग रही है!

इससे सस्ता होगा सोना?

अगर यहां पर एक्सपर्ट की मानी जाए तो इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सोना और चांदी भी सस्ता हो जाएगा वहीं एक झटके में अब सोने के दाम लगभग 3.5% तक कम हो जाएंगे और वहीं ऐसा करने से निवेशक की भी भागीदारी ट्रेंडिंग में बढ़ेगी! इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र के गदर संगठित कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही इसमें स्मगलिंग भी रोकने में काफी मदद मिलेगी उनका यह मानना है कि सरकार का यह कदम बुलियन इंडस्ट्री और निवेशकों के लिए बेहतर कदम साबित होगा!

मामला क्या है?

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट तो यह बताती है कि दिसंबर तिमाही में त्यौहार और शादी के चलते सोने की डिमांड में तेजी आई तो इसलिए यहां पर विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि सोने की मांग 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और आपको बता दें कि सोने की जितनी खपत होती है उसका अधिकांश हिस्सा विदेशों से ही खरीदा जाता है पिछले कुछ साल के दौरान किसी भी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सोने के आयात के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 2014-15 में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 339.3 टन सोना आयात किया गया था, अब WGC का मानना है कि इस बार 10 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा, यानी आयात का आंकड़ा भी बढ़ जाएगा!

]]>
https://nithalla.com/13531/big-opportunity-now-gold-will-be-cheaper-the-government-has-taken-a-big-step-3-5-percent-work-will-be-done/feed/ 0
साल के अंतिम महीने के शुरुआती दिन यह रहे हैं सोने एवं चांदी के शुरुआती भाव https://nithalla.com/8134/these-are-the-initial-prices-of-gold-and-silver-on-the-first-day-of-the-last-month-of-the-year8134-2/ https://nithalla.com/8134/these-are-the-initial-prices-of-gold-and-silver-on-the-first-day-of-the-last-month-of-the-year8134-2/#respond Wed, 01 Dec 2021 04:34:10 +0000 https://nithalla.com/?p=8134 भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में पिछले 1 हफ्तों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सोना के दाम पिछले कई सालों में भारत में महंगाई मापने का सर्वोत्तम तरीका माना जाता रहा है. निवेश में रुचि रखने वालों रखने वाले लोगों के लिए सोना हमेशा से एक महत्वपूर्ण निवेश की विधि रहा है.

1 ग्राम ’22 कैरेट सोने’ का रेट आज ₹4700 है यानी कि ₹45000 प्रति 10 ग्राम.

वहीं दूसरी तरफ हम देखे तो आज ’24 कैरेट सोने’ के दाम इस प्रकार हैं-

1 ग्राम ’24 कैरेट सोना’ का भाव ₹5127 है यानी कि 10 ग्राम 24कैरेट सोने का भाव ₹51270 जो कि कल यानी बीते 30 नवंबर को ₹51380 का प्रति 10 ग्राम था.

बीते माह यानी नवंबर में निम्न उतार-चढ़ाव सोने का भाव में देखने को मिला-

1st November – Rs.46,740(22 कैरेट) , Rs.47,740(24 कैरेट)

30th November दाम Rs.47,120(22 कैरेट) Rs.48,120(24 कैरेट)

सोने जैसी कीमती धातु के मूल्यों में होने वाले बदलाव के कारणों की भविष्यवाणी करना हमेशा कठिन होता है. सबसे बड़ा कारण करेंसी मूवमेंट है. और ये चीजें व्‍यक्तिगत तौर पर नियंत्रण से बाहर होती हैं. इसलिए, यदि यदि आप सोने की कीमतों में मुद्रा में कारण बन सकते हैं तो ये अच्‍छी या अन्‍य बात है. आप जब चाहें तक सोना खरीद सकते हैं लेकिन एक निर्धारित दाम पर. अगर हम यह सोचे कि हम भविष्यवाणी करके सोना खरीद सकते हैं तो यह संभव नहीं और यहां भविष्यवाणी का अर्थ सोने के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव से है.

इतनी होती है सोने की शुद्धता-

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 91.7% सोना
18 कैरेट = 75.0% सोना
14 कैरेट = 58.3% सोना
12 कैरेट = 50.0% सोना
10 कैरेट = 41.7% सोना

आज का चांदी का भाव

वही सोने के बाद चांदी का रेट भी आज 80 पैसे गिरा हुआ है. भारत में चांदी और उससे बने आभूषण उतने ही प्रिय है जितना की सोने और उससे बने आभूषण. इन दोनों धातु से बने आभूषण व अन्य चीजों का प्रयोग भारत में बहुतायत होता है. चांदी अपने आप में एक बहुत चमकीली धातु होती है और इसके आभूषण बनाने का तरीका अन्य कई कार्य होते हैं जैसे कि खाने में मिठाइयों में चांदी का वर्क देख सकते हैं इसके अलावा साड़ी बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है.

बीते नवंबर में चांदी के भाव में किस प्रकार परिवर्तन हुआ वह आप नीचे देख सकते हैं-

1st November दाम Rs.64,400

30th November दाम Rs.61,90

]]>
https://nithalla.com/8134/these-are-the-initial-prices-of-gold-and-silver-on-the-first-day-of-the-last-month-of-the-year8134-2/feed/ 0