FEATURED – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 06 Nov 2022 22:58:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 ब्लैक ब्रा में दिखी संजीदा शेख, दर्शकों ने कहा यही है आमिर अली से तलाक की वजह https://nithalla.com/25862/sanjeeda-shaikh-seen-in-black-bra-audience-said-this-is-the-reason-for-divorce-from-aamir-ali/ https://nithalla.com/25862/sanjeeda-shaikh-seen-in-black-bra-audience-said-this-is-the-reason-for-divorce-from-aamir-ali/#respond Sun, 06 Nov 2022 22:58:58 +0000 https://nithalla.com/?p=25862 टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संजीदा शेख का एक वीडियो अभी पूरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो कोई नॉर्मल वीडियो नहीं है इस वीडियो में संजीदा शेख काफी सेक्सी अवतार में नजर आ रही है, जिसे देखकर दर्शक लगातार शेयर और कमेंट कर दे जा रहे हैं। ये भी पढ़े- Mukesh Ambani और Nita Ambani की सैलरी जानकर रह जायेंगे दंग

दरअसल, संजीदा शेख की शादी टीवी एक्टर आमिर अली के साथ हुई थी लेकिन हाल ही में उनके तलाक के बाद से संजीदा शेख का मिजाज़ कुछ अलग ही नजर आता है, वे अब दशक के सामने कुछ ऐसे नजर आती हैं जैसे वह पहले कभी न आयी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)

इस वायरल वीडियो में जो दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा खींच रहा है वह और कुछ नही संजीदा शेख का लुक है जिसमें उन्होंने एक ब्लैक ब्रा और बेलबॉटम पहन रक्खा हैं। अपनी तलाक की खबर से संजीदा शेख और आमिर अली तो सुर्खियों में बने हुए थे और तलाक के बाद इस वीडियो से संजीदा शेख पूरी सुर्खियों में छा गई है। इस वीडियो में वे साउथ के एक गाने पर नाचते हुए दिखाई पड़ी जिसमें उन्होंने यह ब्लैक ब्रा और बेल बॉटम पहन रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)

सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनने का कारण सिर्फ उनका यह लुक नहीं बल्कि उनके दिए हुए पोज़ भी हैं जो उन्होंने इस पोस्ट में दिए हैं जिसेको देखकर दर्शक कई तरह के कमेंट पास कर रहे हैं और उनके इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। दशक उनके इस लुक को उनके तलाक से जोड़ कर बात कर रहे हैं और कई तरह के कमेंट पास कर रहे हैं। संजीदा शेख के इस वीडियो पर एक लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इस वीडियो में वे एक साउथ के गाने पर डांस कर रही हैं जो गाना अभी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जोकि फिल्म ‘पुष्पा’ का ‘O Antava’ गाना है।

]]>
https://nithalla.com/25862/sanjeeda-shaikh-seen-in-black-bra-audience-said-this-is-the-reason-for-divorce-from-aamir-ali/feed/ 0
इस Web Series का हर एक सीन है बेहद बोल्ड और सेक्सी, आम आदमी के फिल्म देखते व्यक्त छूट जाएंगे पसीने…. https://nithalla.com/44204/every-scene-of-this-web-series-is-very-bold-and-sexy-the-common-man-will-be-left-sweating-while-watching-the-film/ https://nithalla.com/44204/every-scene-of-this-web-series-is-very-bold-and-sexy-the-common-man-will-be-left-sweating-while-watching-the-film/#respond Fri, 11 Mar 2022 14:47:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=44204 जैसा कि आपको मालूम है एक समय ऐसा था जब लोग सिनेमा में जाकर फिल्मी देखने पसंद करते थे लेकिन अब वेब सीरीज का जमाना आ गया है लेकिन समय के साथ-साथ बोल्ड वेब सीरीज का भी जादू चल रहा है और इसमें से ही एक चरित्रहीन का नंबर अव्वल का है चरित्रहीन वेब सीरीज अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती है और इस वेब सीरीज के पोस्टर ने ही उस समय काफी ज्यादा तहलका मचा दिया था!

https://www.instagram.com/p/CIsjMZ0h7ok/

वहीं अगर इस मैसेज की बात की जाए तो इसके अंदर इतनी ज्यादा बोल्ड सीन है कि देखने वालों के भी पसीने छूट जाएंगे दरअसल चरित्रहीन आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं वहीं इस वेब सीरीज को आप गलती से अपने परिवार के साथ देखने की गलती मत कर बैठना क्योंकि इस वेब सीरीज में ढेर सारे बोल्ड सीन दिए गए हैं कहा तो ऐसा भी जा सकता है कि इस मैसेज में हॉटनेस का भरपूर तड़का लगाया गया है!

https://www.instagram.com/p/CJbOHXrhvHr/

वहीं अगर बात की जाए इस वेब सीरीज की तो अब तक चरित्रहीन का तीसरा सीजन सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गया है क्योंकि यह सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था जिस वजह से इसे ज्यादा ऑडियंस मिली है वहीं इस वेब सीरीज में सौरव दास, स्वास्तिका मुखर्जी, नैना गांगुली, मुमताज सरकार और देबलॉय भट्टाचार्य ने अहम भूमिका निभाई!

https://www.instagram.com/p/CJiuty4hpsn/

]]>
https://nithalla.com/44204/every-scene-of-this-web-series-is-very-bold-and-sexy-the-common-man-will-be-left-sweating-while-watching-the-film/feed/ 0
जानिए कौन है जेठालाल की रियल वाइफ, खूबसूरती के मामले में बबीता जी को भी छोड़ती हैं पीछे https://nithalla.com/60113/know-who-is-jethalals-real-wife-also-leaves-babita-ji-behind-in-terms-of-beauty-2/ https://nithalla.com/60113/know-who-is-jethalals-real-wife-also-leaves-babita-ji-behind-in-terms-of-beauty-2/#respond Mon, 28 Feb 2022 18:08:35 +0000 https://indiavirals.com/?p=42885 ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। आज भी यह शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर रहता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का किरदार सभी का पसंदीदा हैं, क्योंकि, शो की कहानी कहीं-ना-कहीं जेठालाल और उसके परिवार के ही ईर्द-गिर्द घूमती है। छोटे पर्दे पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी के रील लाइफ परिवार से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन असल जिंदगी में उनके परिवार और पत्नी के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते।

इस शो में जेठालाल को बबीता जी बहुत पसंद हैं, जो किसी और की पत्नी हैं, लेकिन रीयल लाइफ में वो किसी और के दीवाने हैं। आइए हम आपको उनकी रीयल वाइफ से मिलाते हैं।

दिलीप जोशी की रीयल लाइफ पार्टनर का नाम जयमाला जोशी हैं।खूबसूरती के मामले में वो भी किसी से कम नहीं हैं लेकिन मीडिया की लाइम लाइट से हमेशा दूर रहती हैं। दिलीप जोशी की पत्नी यू्ं तो एक गृहणी हैं, हालांकि, वह दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं।जयामाला जोशी टीवी की चकाचौंध भरी जिंदगी से पूरी तरह दूर रहती हैं।हालांकि, अक्सर उन्हें दिलीप के साथ अवार्ड शो फंक्शन में स्पॉट किया जाता है।

दिलीप जोशी और जयमाला जोशी की शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा, जिनके नाम नियती जोश और रित्विक जोशी है। 52 साल के दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 में हुआ था। दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में आने से पहले कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

2008 में जब दिलीप जोशी को ‘जेठालाल गड़ा’ का किरदार ऑफर हुआ, तो उनकी जिंदगी ही बदल गई। इस शो से एक्टर को काफी पहचान मिली। अपने शो के लिए दिलीप जोशी को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं। जिनमें 5 टेली अवार्ड्स और 2 आईटीए अवार्ड्स शमिल हैं। बता दें, जब एक्टर को शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी। जब वह अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर रहे थे, तो उन्हें इंडियन नेशनल थियेटर में दो बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था।

 

]]>
https://nithalla.com/60113/know-who-is-jethalals-real-wife-also-leaves-babita-ji-behind-in-terms-of-beauty-2/feed/ 0