जय राम सरकार का एक्शन मोड़ जारी,अब इनकी ख़ैर नही एक और बड़ी करवाई ।
देशजय राम सरकार की बड़ी करवाई जारी थर-थर कांप रहे हैं काले चोर जय राम सरकार जिस तरह से करवाई कर रही है लगता है हिमाचल में जो काले माफिये है अब उनकी ख़ैर नही।
खनन माफिया के खिलाफ बीजेपी का ऑपरेशन जीरो टॉलरेंस जारी है। इसी कड़ी में अब जयसिंहपुर से विधायक रवि धीमान ने इलाके में चल रहे अवैध खनन को लेकर जांच शुरू करवा दी है।
शुक्रवार को स्कोह, खाट सहित कई इलाकों मे राजस्व विभाग निशानदेही कर रही है। अवैध खनन होने से यहां जल स्तर में भारी गिरावट आ चुकी है।
विधायक रवि धीमान ने कहा कि इलाके के लोगों की शिकायत के बाद इन जगहों पर आज निशानदेही का काम चल रहा है और इसके बाद जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि इतना तो तय है कि BJP की सरकार में खनन माफिया की राहें आसान नहीं होने वाली हैं।
गौर रहे कि यहां खनन करने का काम बंद करने के आदेश सरकार ने दिये हुए हैं। लेकिन अभी तक भी उन आदेशों का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते इलाके के लोगों ने लिखित शिकायत पत्र तहसीलदार और विधायक रवि धीमान को दिया था, जिसके चलते ये मार्किंग की जा रही है ।