देश के दुसरे अंबानी हैं ‘Sunil Shetty’ कमाते है इतना करोड़ रुपया, जानकर फटी रह जाएंगी आँखें
Celebrities, Featuredेश के दुसरे अंबानी हैं ‘Sunil Shetty’ कमाते है इतना करोड़ रुपया, जानकर फटी रह जाएंगी आँखें :- सुनील शेट्टी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मे देने के बाद वह जैसे बॉलीवुड से गायब ही हो गये थे, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नही आई। बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता सुनील शेट्टी के प्रशसंको के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। अब सुनील शेट्टी के फैँन के लिए राहत भरी खबर यह हैं की एक लम्बे अंतरारल के बाद सुनील शेट्टी एक नई पारी की शुरुवात कर रहे हैं।
आपको बता दे, बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चूका यह सितारा एक सफल बिजनैसमैन भी हैं। आज हम आपको सुनील शेट्टी की प्रोपर्टी और उनकी कमाई का कुछ ब्यौरा देगे जिसको जानकर यकीनन आप चौंक जायेगे।
सुनील शेट्टी के फ़िल्मी कैरियर की बात करे तो उन्होंने लगभग 110 फिल्मो में अभिनय किया हैं जिसमे ‘फिर हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ और ‘गोपी किशन’ जैसी बड़ी हिट फिल्मे भी शामिल हैं। आप सुनील शेट्टी को कई फिल्मो में एक बिजनैस मैंन के रूप में देख ही चुके है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की रियल लाइफ में भी सुनील शेट्टी एक सफल बिजनैसमैन हैं। आंकड़े पर गौर करे तो सुनील शेट्टी अपने कारोबार से सालान एक अरब रूपये तक कमा लेते हैं।
सुनील शेट्टी का H20 नाम का एक रेस्टोरेंट जो मुंबई के पाश इलाके में बना हुआ बहुत प्रसिद्ध हैं, इस रेस्टोरेंट के आकर्षण से सेलिब्रिटी सहित आम लोग भी खुद को बचा पाते। उनके बार में मिलने वाली लॉन्ग आईलैंड टी की दीवानगी लोगो के सर चढ़ कर बोलती हैं। यही नही दक्षिण में भी सुनील शेट्टी के रेस्टोरेंट हैं जिनमे दक्षिण का प्रमुख वयंजन उड़डुपी लोगो के बीच बहुत प्रसिद्द हैं।
सुनील शेट्टी एक बुटिक को चलाने के साथ साथ पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नाम के एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं । सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी भी कारोबारी हैं। उनका एक ‘आर हाउस’ (R- House) नाम का होम डेकोर हैं जो मुंबई के वर्ली इलाके में हैं।