एक पति ने एक साथ 13 पत्नियों को किया गर्भवती, वजह जानकर हैरान हो जायेंगे
अजब ग़ज़बआजकल की व्यस्त जिंदगीं में इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होता जा रहा है. ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि इस दुनिया में एक ऐसा आदमी भी है जिसने एक साथ 13 औरतों को गर्भवती बना दिया तो शायद एक बार को आप यकीन भी न करें लेकिन ये सच है नाइजीरिया में रहने वाले एक आदमी ने ऐसा किया है. उसने अपनी 13 पत्नियों को एक साथ गर्भवती बना दिया है.
इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस आदमी की 13 पत्नियाँ एक साथ रहती हैं और इनके बीच कोई मतभेद भी नहीं है. ये सब एक साथ बड़े प्यार से रहती हैं. इनमें कभी कोई झगड़ा नहीं होता. हो गये न आप भी इस बात को सुनकार हैरान.
ये सब एक दूसरे के प्रति काफी समर्पित रहती हैं. काम के वक्त ये सब एक-दूसरे का हाथ भी बटाती हैं. इस वाकये के बारे में एक फोटो के जरिये पता चला. इस फोटो में वो व्यक्ति अपनी 13 पत्नियों के साथ खड़ा दिखायी दे रहा है और फोटो को देखकर ही पता चल रहा है कि ये महिलाएं आपस में भी काफी प्यार से रहती होंगी.
इन महिलाओं को इस बात से कोई अफ़सोस नहीं कि उन्होंने एक ही व्यक्ति से शादी की और एक साथ ही प्रेग्नेंट हो गयी. ये 13 महिलाएं एक दूसरे की जरूरतों का भी ध्यान रखती हैं.