अभी अभी-कपूर खानदान के सबसे बड़े सितारे की हो गयी गयी मौत,गम में डूबा बालीवुड
Celebrities, Entertainment, Featured[wpdevart_like_box profile_id=”1533071596993967″ connections=”show” width=”300″ height=”250″ header=”big” cover_photo=”show” locale=”en_US”]
मुंबई-मौत एक ऐसी सच्चाई जिससे इंसान चाहकर भी पीछा नहीं छुड़ा सकता है एक न दिन हर आदमी को मरना है आये दिन हम किसी न किसी के मरने की खबर सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर आदि में पढ़ते रहते है ,इस साल कई फ़िल्मी कलाकारों की मौत हुयी है जिससे फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है ,आज भी एक मशहूर कलाकार की मौत हो गयी है
पिछले साल सोशल मीडिया पर शशि कपूर की मौत की अफवाह बहुत वायरल हुयी थी और देश के लोगो ने इसको सच मान लिया था अफवाह इतनी ज्यादा तेज थी की ऋषि कपूर को आकर इस की सच्चाई लोगो को बतानी पड़ी थी पर आज ये अफवाह सच हो गयी है और मशहूर कलाकार शशि कपूर की 79 साल की आयु में मौत हो गयी है ,बड़े दुःख से कहना पड़ रहा है की अब शशि कपूर हमारे बीच नहीं है
Veteran actor #ShashiKapoor passes away in Mumbai at the age of 79 pic.twitter.com/8ov492cn3D
— ANI (@ANI) December 4, 2017
बॉलीवुड के जनक पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे और मशहूर कलाकार शशि कपूर का 79 साल की आयु में सोमवार को निधन हो गया है शशि कपूर तीनो कपूर भाइयो में सबसे छोटे थे और सभी परिवार वाले उनका सम्मान करते थे ,शशि कपूर पिछले काफी समय से बीमार थे ,२०१४ में उनकी एक BYPAS सर्जरी भी हुयी थी जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आया था ।शशि कपूर का वास्तविक नाम बलवीर राज था और बहुत कम लोगो को ये बता पता है
2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।2015 में उन्हें 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था,अमिताभ बच्च ने उनकी मौत पर गहरा शौक प्रकट किया है गौरतलब है अमिताभ और शशि कपूर ने मिलकर कई हिट फिल्मो में काम किया है
शशि कपूर ने अपने अभिनय की शुरुवात अपने पिता के थियेटर से की थी और उसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मो में काम किया ,उनके निभाये गए कई सारे पात्र आज भी लोगो के दिलो में ज़िंदा है
हम उनकी आत्मा की शन्ति की प्रार्थना करते है,प्रभु उन्हें स्वर्ग प्रदान करे
शेयर करके अपने मित्रो को भी ये जानकारी दे