OUCH: कल रात का ये तमाशा सलमान को भारी पड़ा…सारा टाईगरपना बाहर!
Uncategorizedसलमान खान और कैटरीना कैफ की ताज़ा दोस्ती सबको भौंहे चढ़ा रही हैं। वहीं आए दिन सलमान – लूलिया की अनबन की खबरें गपशप गली में उड़ती रहती हैं अब सलमान कैटरीना के साथ गोआ फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे। दोनों वहां से साथ ही वापस भी हो लिए। और रास्ते में सलमान ने कैटरीना की एक क्लोज़ अप तस्वीर खींची जो ये है। अब कैटरीना ने जब ये फोटो डाली तो लिखा – By Tiger!
अब ये जो एलान – ए – दोस्ती है, ये केवल फिल्म तक का है या फिल्म के बाद भी रहेगा पता नहीं। लेकिन ये तय है कि सलमान अपने ही घर में आग लगा चुके हैं। खैर, यहां हम दिखा रहे हैं सलमान – कैटरीना की कुछ TIGER तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी बस देखते रह जाएंगे –