अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ज्यादतर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं,बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय महिला जूली ब्रिस्कमैन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ ऐसी अश्लील हरकत की है जिसके कारण उसको नौकरी से हटा दिया गया है।
दरअसल, जूली नाम की महिला ने साइकिल पर जाते हुए ट्रंप के काफिले के पास आकर अपने एक हाथ ऊपर करते हुए उनको एक उंगली दिखा दी, जिसको लेकर काफी विवाद हो गया और इस तस्वीर को वाइट हाउस के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसके साथ ही जूली ने भी यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर बतौर प्रोफाइल फोटो लगा दी थी।
आपको बता दें कि 50 वर्षीय महिला जुली की गलती यह नहीं थी कि उसने अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी उंगली दिखाई बल्कि उसने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालकर कानून का उल्लंघन किया जिसके कारण उसके बॉसने उसको मीटिंग के लिए बुलाया और कहा कि कंपनी जूली को नौकरी से हटा रही है क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया के कानून का उल्लंघन किया है और इससे कंपनी के व्यापार को घाटा हुआ है.
इस विवाद के बाद जूली ने अपनी बातचीत को रखते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया पर प्रोफाइल मेरी है, कंपनी की नहीं इसलिए मैं अपनी प्रोफाइल पर कुछ भी करूं, उन्हें फर्क नहीं पड़ना चाहिए।’