एक्सीडेंट में घायल लड़की को ले गए थे अस्पताल, मौत के बाद की ऐसी हरकत…
Crimeइंदौर (मप्र)। एक्सीडेंट में घायल एक महिला टीचर को अस्पताल लेकर पहुंचे दो लड़कों ने ही उसका डेबिट कार्ड, मोबाइल और टेबलेट चुरा लिया था। इस हादसे में टीचर की मौत हो गई थी। घटना के तीन माह बाद शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। दूसरे आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है। यह था मामला…
– साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 5 जुलाई 2017 को शिखा सागर नामक एक महिला टीचर का एक्सीडेंट हो गया था। हादसे के समय शिखा को मौके पर मौजूद दो युवक अपनी कार से लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे।
– 18 जुलाई 2017 को मृतका के पिता गोपाल सागर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि अंतिम संस्कार के बाद उन्हें ध्यान आया कि शिखा अपने साथ जो मोबाइल, टेबलेट और डेबिट कार्ड लेकर स्कूल जाती थी, वह घटना के बाद से गायब हैं
इस शिकायत पर साइबर सेल ने जांच शुरू की। शिखा के मोबाइल को ट्रेस किया गया। इस पर शु्क्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
– आरोपी लड़के ने मृतका के मोबाइल को फार्मेट कर ई-वॉलेट के जरिए डेबिट कार्ड से 13 हजार 290 रुपए भी निकाल लिए थे।
मदद के बहाने कर ली चोरी…
गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक उर्फ आर्यन (21) ने बताया, ‘’उस दिन मैं प्रदीप के साथ घटनास्थल पर मौजूद था। हादसे के बाद मैंने और प्रदीप ने शिखा को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। इसी दौरान हमने उसके पर्स से मोबाइल, टेबलेट और डेबिट कार्ड निकाल लिया। डॉक्टरों ने जब बताया कि शिखा की मौत हो गई है तो हम ये सामान लेकर भाग गए। बाद में हमने उसी के मोबाइल से पेटीएम का वॉलेट क्रिएट कर उसके डेबिट कार्ड से 13 हजार 290 रुपए ट्रांसफर कर निकाल लिए।’’
– साइबर सेल के मुताबिक 13 अगस्त को किसी विवाद में प्रदीप की हत्या हो गई।
आगे की स्लाइड्स में देखें घटना से जुड़े कुछ और फोटो…
2 of 6शिखा को अस्पताल पहुंचाने के बाद दीपक (इनसेट) ने उसका सामान चुरा लिया था।
शिखा को अस्पताल पहुंचाने के बाद दीपक (इनसेट) ने उसका सामान चुरा लिया था।
शिखा को अस्पताल पहुंचाने के बाद दीपक (इनसेट) ने उसका सामान चुरा लिया था।
3 of 65 जुलाई को हुए एक्सीडेंट के दौरान ट्रक में फंसी शिखा का टूी व्हीलर । (फाइल)
5 जुलाई को हुए एक्सीडेंट के दौरान ट्रक में फंसी शिखा का टूी व्हीलर । (फाइल)
5 जुलाई को हुए एक्सीडेंट के दौरान ट्रक में फंसी शिखा का टूी व्हीलर । (फाइल)
4 of 6विलाप करती शिखा की मां। (फाइल)
विलाप करती शिखा की मां। (फाइल)
विलाप करती शिखा की मां। (फाइल)
5 of 6परिजनों ने सामान चोरी की शिकायत की थी। (फाइल)
परिजनों ने सामान चोरी की शिकायत की थी। (फाइल)
परिजनों ने सामान चोरी की शिकायत की थी। (फाइल)
6 of 6अारोपी दीपक। इसे अब अरेस्ट कर लिया गया है।
अारोपी दीपक। इसे अब अरेस्ट कर लिया गया है।