दिल्ली में इनकम टैक्स अफसर बन गए थे रेड डालने, घरवालों ने लाठी-डंडों से मारा। विडीओ वाइरल
Uncategorized, दिल्लीनई दिल्ली. राजधानी के मालवीय नगर के एक घर में छापा मारने पहुंचे फर्जी इनकम टैक्स अफसरों की घरवालों ने जमकर धुनाई कर दी। सफारी कार में सवार होकर पहुंचे ये लोग जांच-पड़ताल करने के नाम पर कारोबारी के घर में घुसे थे। शक होने पर इन फर्जी अफसरों की घरवालों के साथ-साथ मोहल्ले वालों ने भी खूब पिटाई की। फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर रेड…
– जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर कारोबारी रमेश चंद्र के घर रेड डालने आयकर विभाग के 7 फर्जी अफसर पहुंचे थे।
– स्थानीय लोगों के मुताबिक, संबंधित घर के साथ ही इन आरोपियों ने सुबह पूरे इलाके की रेकी भी कर ली थी।
– सफारी कार में से सात लोग बाहर निकले और एक शख्स हाथ में फाइल लेकर सबसे आगे चलने लगा।
– दो आरोपी घर के बाहर खड़े रहे और अंदर जाने से बाहरी लोगों को रोकते रहे।
#टॉयलेट जाने पर पाबंदी
– फर्जी अफसर ढाई घंटे तक घर में कागजी पड़ताल करते रहे और कारोबारी के घरवालों को टॉयलेट तक नहीं जाने दे रहे थे।
;- फर्जी आयकर अफसरों ने कारोबारी के घर से करीब 20 लाख रुपए और ब्लैक बोतल की महंगी शराब जब्त कर ली।
– वे रुपए और शराब अपने साथ ले जाने वाले थे।
#घर के बाहर लगी भीड़
– उधर, छापे की खबर सुनकर कारोबारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।
– वहीं, कुछ जब देर तक रमेश चंद्र का शोरूम नहीं खुला तो उनके घर के बाहर ग्राहक और कर्मचारी इंतजार करने लगे।
#संदेह होते ही जमकर धुना
– घरवालों को उन फर्जी अफसरों की बातों से शक हुआ और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।
– इसके बाद बाहर खड़े दो फर्जी अफसरों को धक्का देकर पड़ोसी और शोरूम के नौकरी घर के अंदर दाखिल हो गए और फर्जी अफसरों को पीटने टूट पड़े।
#हाईवोल्टेज ड्रामा
– आरोपी भाग नहीं पाएं, इसलिए घरवालों ने गेट बंद कर दिए और फिर उसके बाद शुरू हुई पिटाई।
– महिलाओं के हाथ में जो सामान था, वही उन्होंने फेंककर मारा और घर के लोग लाठी-डंडों से मारने के लिए भिड़ गए।
– तीन फर्जी अफसरों को लोगों ने इतना मारा कि लाठी-डंडे तक टूट गए।
#तीन आरोपी हैं इंजीनियर
– सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई।
– पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं।
– इनमें से तीन गोविंद, योगेश और अमित इंजीनियर हैं।
– वहीं, जिस सफारी कार में सवार हो ये सात लोग आए वो कर्नल रैंक के अफसर की थी।
Fake IT officers who tried to extort ‘Special 26’-style from a businessman in Delhi’s Malviya Nagar thrashed by public. @htTweets @htdelhi pic.twitter.com/qmwZby45Sk
— Shiv Sunny (@shivsunny) September 18, 2017
https://youtu.be/itIm4_ilN4s