फिल्म मेला में निभाया था आमिर खान के भाई का किरदार, आज इन्हें देखकर हैरान हो जाओगे आप
बॉलीवुडआपको साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म मेला तो याद होगी जो की बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी जिसमे हीरो थे आमिर खान आपको याद होगा की उसमे एक आमिर के दोस्त का किरदार निभाने वाले भी थे आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बोलने वाले हैं आज हम आपको बतादे की यह जो एक्टर ने आमिर के दोस्त का किरदार निभाया था वो और कोई नहीं बलि आमिर के खुद के भाई हैं उनका नाम फैज़ल खान हैं
फैज़ल खान ने जो मेला में किरदार निभाया था वो लोगो को खूब पसंद आया था उसके बाद फैज़ल खान को बहुत फील के साथ ऑफर आई लेकिन इनको एक अजीब बीमारी हुई
यह अपने घर से बहार निकलते नहीं थे शायद यह भी आज आमिर खान जैसे बड़े स्टार बन जाते अगर इनको बीमारी नहीं होती