सोनम की शादी से पहले Leak हुआ Honeymoon Destination
बॉलीवुडवक्त आ गया है कि लोग अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी से आगे बढ़े क्योंकि बॉलीवुड में एक और सेलिब्रिटी कपल की होने वाली है शादी वह कपल और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड कपल सोनम कपूर और आनंद आहूजा है
इनकी वेडिंग की चर्चाएं सोशल मीडिया पर बहुत हो रही हैं
इस बीच सोनम कपूर से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जो इशारा कर रही है कि शादी के बाद किस जगह हनीमून पर जाएंगी
इतना ही नहीं रिया कपूर यह भी चाहती है कि इस न्यूली वेड का हनीमून कुछ ज्यादा ही एक्सोटिक हो सोनम एक ग्लोबल सिटीजन है और उन्हें ट्रैवल करना भी बहुत पसंद है इसलिए सोनम कपूर के हिसाब से हनीमून बुक करना रिया कपूर के लिए बहुत मुश्किल बात हो जाती है
रिपोर्ट्स की मानें तो हर बार की तरह इस बार भी सोनम कपूर का कास्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे
वह यहां पर एक ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड अंबेसडर होने के नाते शिरकत करेंगी इस बार कास्ट फिल्मफेस्टिवल का आयोजन 8 माई से 19 मई तक किया जाएगा वही मीडिया में चल रही खबरों की माना जाए तो सोनम कपूर और आनंद ने 11 और 12 मई शादी की डेट रखी है
खबरें तो यह भी है कि वह अपनी शादी जोधपुर में करेंगी और या एक प्राइवेट वेडिंग होने वाली है और इस वेडिंग में सिर्फ 300 गेस्ट होने वाले हैं
वह कास्ट फिल्म फेस्टिवल मैं शिरकत होती है तो इसका मतलब यह है कि वह जोधपुर में शादी के बाद सीधा फ्रांस जाएँगी
माना जा रहा है की फ्रांस के रेड कार्पेट इवेंट और कुछ मीडिया इंटरेक्शन के बाद वह उसी देश में रहकर अपना हनीमून मनाएंगे
हर किसी को इंतजार है कि सोनम अपना शादी का ऑफिशियली अनाउंसमेंट कब करती है हम सभी को इंतजार रहेगा इस ड्रीम वेडिंग का
बाकी खबरों के लिए जुड़े रहे जागरूक इंडियन के साथ