आकाश अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या हुई OOPS MOMENT का शिकार,शर्म से छुपाई आंखें
अजब ग़ज़बदेश के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की रिंग सेरेमनी के बाद पार्टी रखी गईजिसमे बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद दिखे खबरें यह भी है कि आकाश की शादी इस साल दिसंबर में होगी हम आपको बता दे कि आकाश की शादी श्लोखा मेहता से हो रही है जो हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी है बीते शनिवार इन दोनों की सगाई हुई तो वहीं सोमवार रात परिवार ने कुछ खास दोस्तों के लिए पार्टी रखी
वही इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी के साथ नजर आई जहां उन्होंने ब्लैक कलर के गाउन पहनकर नजर आरही थी तो वही उनके साथ उनकी बेटे ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी
लेकिन हम आपको बतादे की ऐश्वर्या यहां ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई दरअसल यहां ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के फ्रॉक को ठीक कर रही थी तब वह निचा झुकी तो ऊप्स मोमेंट हो गया
ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोखा मेहता के फ्री इंगेजमेंट सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए पाऊची जहां पर आकाश अपनी होने वाली पत्नी श्लोका मेहता के साथ दिलकश अंदाज में गोल्ड रिंग पहना रहे थे वहां ऐश्वर्या का हाथ थामे उनकी बेटी आराध्या पिंग कलर के फ्रॉक में बेबी डॉल जैसी कितनी प्यारी लग रही थी और जबरदस्त पोस् दे रही थी कैमरा के सामने देख सकते हैं आप इस वीडियो में नीचे की ओर